सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन में जिले के थाना-चौकी के दुरस्थ अंचलों में प्रतिदिन अंजोर रथ पहुंचकर लोगों को फर्जी बैंक काल, अंधविश्वास, गुड टच और बैड टच, मानव तस्करी, एटीएम कार्ड क्लोनिंग, एटीएम फ्राड, आनलाईन फ्राड, यातायात नियम, सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने सहित कई अन्य जानकारियों दे रही है। साथ ही लोगों से अपील की है कि आपराधिक गतिविधि अथवा अवैध कारोबार की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराए। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अपना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस कन्ट्रोल रूम का मोबाईल नंबर भी प्रदर्शित करवाया है।