सूरजपुर। आॅटो व टैक्सी चालकों की बैठक सीएसपी सूरजपुर डी.के.सिंह ने पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर में लेते हुये उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उसका पालन करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के निर्देशन में सीएसपी डी.के.सिंह ने आॅटो व टैक्सी वाहनों के कागजात एवं चालकों के डाईविंग लाईसेंस व ड्रेस की चेकिंग स्थानीय हाईस्कूल स्टेडियम ग्राउण्ड में किया गया। इस दौरान कई चालकों के द्वारा निर्धारित ड्रेस नहीं पहनने पर उन्हें अनिवार्य रूप से 3 दिवस में ड्रेस बनवाकर ही वाहन चलाने को कहा साथ ही 3 दिवस के पश्चात ड्रेस पहनकर वाहन न चलाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े को निर्देशित किया। पूर्व के बैठक में सभी आटो व टैक्सी वाहनों में एसपीआर व नंबर लेख करने के निर्देश दिये गये थे जो आज अधिकांश वाहनों में उक्त नंबर लेख होना दिखा। इस संबंध में सीएसपी डी.के.सिंह ने बताया कि आॅटो व टैक्सी चालकों को समझाईश दिया गया है कि यात्रीगण से अच्छा व्यवहार करें ताकि वह निर्भीक होकर सफर कर सके। असामाजिक तत्व व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों द्वारा कई बार आॅटो व टैक्सी का उपयोग यात्रा हेतु करते है जिसकी जानकारी भी टैक्सी व आॅटो चालकों को होती है, ऐसी किसी भी जानकारी को तत्काल पुलिस को देने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि उन्हें समय रहते पकड़ा जा सके। सूरजपुर पुलिस के द्वारा आॅटो व टैक्सी वाहनों में एसपीआर के साथ ही 1 से आगे तक के नंबर वाहनों पर लिखवाया गया है, इन नंबरों के आधार पर पुलिस के पास उन वाहनों की पूरी जानकारी होगी जिसमें वाहन क्रमांक, वाहन मालिक व चालक का नाम, पता मोबाईल नंबर एवं फोटो उपलब्ध होगी जिससे कभी भी किसी आॅटो व टैक्सी चालकों के द्वारा दुर्घटना कर देने पर वाहनों में लिखे नंबर के आधार पर उसका तुरंत पता किया जा सके। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, यातायात पुलिस स्टाफ एवं काफी संख्या में आॅटो व टैक्सी चालकगण उपस्थित रहे।