गुरुवार, 10 नवंबर 2016

सूरजपुर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली





सूरजपुर। दिनांक 08/11/16 को भारत सरकार के द्वारा 500 एवं 1000 रूपये के नोटों के प्रचालन को समाप्त कर दिया गया है। 10 नवम्बर से नये एवं पुराने नोटों के भेजने एवं वितरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं जिले के सभी बैंकों की शाखा प्रबंधकों की बैठक लेने हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के द्वारा निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में गत् दिवस पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय एवं कलेक्टर सूरजपुर जी.आर.चुरेन्द्र की अध्यक्षता में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं थाना प्रभारियों की बैठक पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधकों से इस विषय पर चर्चा की गई तथा बैंक की सुरक्षा एवं अग्रिम तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने थाना प्रभारियों को बैंक में पर्याप्त सुरक्षा बल लगाने, संदिग्धों पर नजर रखने, बैंक में कतार में लगकर लोग पैसे बदले एवं जमा करें यह सुनिश्चित करने, बैंकों में लगातार पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर सूरजपुर जी.आर.चुरेन्द्र ने शाखा प्रबंधकों को सुचारू रूप से नोट बदलने एवं जमा की जा सके इस हेतु कतार लगवाकर नोट बदलने एवं जमा करने, बैंक के काउन्टर में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न करने देने, नोट बदलने एवं जमा करने के काउन्टरों में वृद्वि करने के निर्देश दिये है। एसपी एवं कलेक्टर सूरजपुर ने लोगों से अपील की है कि आमजन घरबराये नहीं बैंक में जाकर नियमानुसार नोट बदले एवं अपने खातों में जमा करवाये। बैठक में सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीएम विजेन्द्र सिंह पाटले, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारीगण, यातायात प्रभारी एवं सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकगण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।