सूरजपुर। दिनांक 15 नवम्बर 2015 से 21 नवम्बर 2016 तक पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह मनाये जाने के परिपेक्ष्य में जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक डी0आर0 आंचला के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस0आर0 भगत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव पी0के0 तिवारी द्वारा गत् दिवस थाना परिसर भटगांव में बाल अधिकार संरक्षण के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सेन्ट चार्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव एवं ए0डी0 जुबली मेमोरियल स्कूल भटगांव के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ छात्र/छात्राओं को थाना परिसर में आमंत्रित किया गया, जिसमें सेन्ट चार्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव की सिस्टर सलोनी मिंज, सविता कुजूर, निलू मिंज, पूनम केरकेट्टा, अंजुना कुजूर, अंजना केरकेट्टा एवं ए0डी0 जुबली मेमोरियल स्कूल के फादर राजमनी एक्का, शिक्षक सुनील एक्का, फादर जिन्दाई, ग्रेसी केरकेट्टा एवं बच्चों के अभिभावक श्रीमती आस्था लकडा, पुष्पा तिग्गा, व अन्य के साथ करीब 130 छात्र/छात्रायें थाना भटगांव में उपस्थित आये। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुलिस व बच्चों के बीच दूरियों को समाप्त करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिये आपसी मित्रता प्रगाढ बनाने के उद्देश्य से रक्षा सूत्र बांधा गया तथा कार्यक्रम के प्रारंभ में दोनों विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चों, अभिभावकों व शिक्षक, शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय बाल संरक्षण के अन्तर्गत बालकों को कानून में प्राप्त अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही बच्चों को गुड टच व बैड टच की जानकारी देते हुये बच्चों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिये गये एवं हेल्प लाईन नम्बरों की जानकारी दी गई तथा छात्र/छात्रओं के द्वारा कविता, कहानी व चुटकुलों की प्रस्तुति दी गई तत्पश्त्चात उपस्थित छात्र/छात्राओं के मध्य 50 मीटर की दौड, कुर्सी दौड़ एवं बैलून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, उक्त प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं के सिनियर व जुनियर ग्रुपों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के क्रम में 50 मीटर की दौड में सिनियर छात्राओं के ग्रुप में राजकुमारी राजवाडे प्रथम, कुमारी गीतांजली द्वितीय व कुमारी रजनी पैकरा तृतीय स्थान पर तथा जुनियर ग्रुप में कुमारी कृतिका राजवाडे़ प्रथम, कुमारी सोनिया लकड़ा द्वितीय व कुमारी विशिखा किस्पोट्टा तृतीय स्थान पर रहे तथा सिनियर छात्र में सागर कुजुर प्रथम, अजय यादव द्वितीय व राज बैगा तृतीय स्थान पर व जुनियर ग्रुप में राहुल पैकरा प्रथम, महेश राजवाडे द्वितीय, व दीपक राजवाडे तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह कुसी दौड प्रतियोगिता के छात्राओं में कुमारी पवित्रा परीडा प्रथम व कुमारी मनीषा यादव द्वितीय स्थान पर तथा बालक में आलेक खाखा प्रथम, व फुलेश्वर राजवाडे द्वितीय स्थान पर रहे तथा बैलून फुलाने की प्रतियोगिता में छात्राओं में कुमारी गीतांजली केरकेट्टा प्रथम, कुमारी कृतिका राजवाडे द्वितीय, कुमारी सोनिया लकडा तृतीय स्थान पर व छात्र में दीपक राजवाडे प्रथम, रोहित एक्का द्वितीय व आशिष एक्का तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सभी छात्र/छात्राओं के ग्रुपो को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में थाना प्रभारी भटगांव पी0के0 तिवारी, सउनि बी0एम0 गुप्ता, नवल किशोर दुबे, प्र0आर0 सुभाष ठाकुर, पन्नालाल, राम प्रसाद सिंह, लिनुश लकडा, घुनेश्वर केरकेट्टा, विनय केरकेट्टा एवं आरक्षक अतुल शर्मा, संतोष जायसवाल, प्रभाकर सिंह, शत्रुहन पोर्ते, प्रकाश साहू, नीरज झा आदि सक्रिय रहे। कार्यक्रम पश्चात उपस्थित छात्र/छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं व अभिभावकों को स्वल्पाहर भोजन कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।