आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने रक्षित केन्द्र सूरजपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें रक्षित केन्द्र एवं थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के परेड़ की सलामी ली एवं उनका टर्नआउट का निरीक्षण कर, किट परेड तथा सभी पुलिस के सभी शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण पर अच्छे परेड एवं किट हेतु कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु ईनाम भी दिये। इसके उपरान्त दरबार के आयोजन के दौरान एसपी श्री साय ने कहा कि आईजी सरगुजा हिमांशु गुप्ता के द्वारा सूरजपुर जिले की पुलिसिंग को बेहतर बताया जाना गौरव की बात है उनके इस विश्वास को सदैव बनाये रखने हेतु कहा, उपस्थित थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाने में आने वाले पीड़ित व फरियादियों को सर्वप्रथम पानी पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये उनके साथ घटित घटना की विस्तृत जानकारी लेकर तत्काल कार्यवाही करें, कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को सजा मिले या उनके विरूद्ध जांच हो, जिले में घटित गंभीर घटनाओं को त्वरित गति से कार्यवाही करते हुये पतासाजी कर मामले के निराकरण करने पर उन्हें बधाई दी, स्वयं तथा अपनी पत्नी व बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने ताकि जब कर्मचारी स्वयं स्वस्थ्य रहेंगे तभी वह सौंपे गये कार्यो का निर्वहन अच्छे से कर सकेंगे, आम जनता पुलिस से आशा करती है कि उनके समस्याओं का निराकरण समय पर हो इसलिये सभी को आवश्यक कार्य करने, पुलिस कार्यालय, सीएसपी व एसडीओपी कार्यालय के साथ थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा अच्छी कार्यवाही किये जाने पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुये नववर्ष 2017 की शुभकामनाएं दी। दरबार में कर्मचारियों की समस्याओं को सुना एवं उसका निराकरण किया। इसके पश्चात रक्षित केन्द्र सूरजपुर के रिकार्ड, दस्तावेज, शस्त्रागार, स्टोर, परिवहन शाखा एवं एलार्म सिस्टम का मुआयना किया एवं सुधार के निर्देश दिये। पुलिस लाईन में वार्षिक निरीक्षण हेतु बेहतर तैयारी करने पर रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा एवं सूबेदार सनत ठाकुर की तारीफ की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, डीएसपी अजाक बी.एल.केहरी, प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कौर छाबड़ा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, सूबेदार सनत ठाकुर, थाना प्रभारी अनूप एक्का, सुनील तिवारी, तेजनाथ सिंह, प्रदुम्मन तिवारी, रामेन्द्र सिंह, निरीक्षक जयराम मण्डावी, डीएसबी प्रभारी षिवराम कुंजाम, एसआई सी.पी.तिवारी, सी.आर.राजवाड़े, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, साईबर प्रभारी नीलाम्बर मिश्रा, एमटीओ गंगाधर जोशी, चौकी प्रभारी बृजनाथ साय पैकरा, राजेश तिवारी तथा थाना व रक्षित केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।