मंगलवार, 15 नवंबर 2016

एसपी श्री आंचला ने थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली

 
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय गत् दिवस 45 दिन के प्रशिक्षण हेतु हैदराबाद पुलिस अकादमी गये हुये है, उक्त अवधि के दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के प्रभार पर श्री डी.आर.आंचला, सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली रहेंगे। प्रभार लेने के उपरान्त आज एसपी श्री आंचला  ने जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में ली। बैठक के दौरान उन्होंने सभी लंबित अपराध, चालान, शिकायत के निकाल हेतु हरसंभव प्रयास करने, थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरतापूर्वक सुनकर उचित कार्यवाही करने, शिकायतों को मौके पर जाकर जांच करने, बैंकों में नोट जमा करने एवं बदलने के दौरान काफी भीड़ रहने के कारण पुलिस बल की ड्यिूटी लगाने के साथ ही सभी बैंकों पर लगातार पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान श्री आंचला ने ग्राम दतिमा में राज्यस्तरीय जम्बूरी आयोजन के दौरान ग्राम दतिमा में ही अस्थाई पुलिस कैम्प लगाने, यातायात पार्किंग हेतु स्थल निर्धारित करने, उक्त कार्यक्रम में आने वाले स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यिूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, एसडीओपी प्रतापपुर आर.के.शुक्ला, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, प्रषिक्षु डीएसपी संदीप मित्तल, नवनीत कौर छाबड़ा, निधि सोम, थाना प्रभारी एमआर कश्यप, सुनील तिवारी, तेजनाथ सिंह, रूंगटूराम टोप्पो, व्हीएन भारद्वाज, प्रदुम्मन तिवारी, अनूप एक्का, तरशीला टोप्पो, रामेन्द्र सिंह, डी.पी.साहू, विरेन्द्र कंवर, अजहरूद्दीन, चौकी प्रभारी आरएन गुप्ता, राजाराम राठिया, चंदेश्वर राम, कपिल देव पाण्डेय, सुमन्त पाण्डेय, बृजनाथ साय पैकरा, राजेश तिवारी, क्राईम ब्रांच प्रभारी सीपी तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, साईबर क्राईम नीलाम्बर मिश्रा, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा एवं डीएसबी प्रभारी शिवराम कुंजाम उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।