सूरजपुर:
गत्
5
अक्टूबर
को बसदेई पुलिस ने रेलवे फाटक
उचंडीह के पास से 2
लोगों
से 290
नग
सिरप एवं 5256
नग
कैप्सूल कीमती करीब 98
हजार
200
रूपये
का नशीली
दवाईयां जप्त करते हुये अनूप
कुमार एवं मुकेश
तिवारी को गिरफ्तार कर धारा
21(बी)
एनडीपीएस
एक्ट के तहत् कार्यवाही किया
गया था। इसी प्रकरण से जुड़े
ग्राम नरेशपुर
निवासी शशिकांत
उर्फ रज्जू तिवारी पिता गंगा
तिवारी घटना दिनांक से ही फरार
था। जिसकी तलाश
पुलिस द्वारा की जा रही थी जो
मुखबीर के द्वारा सीएसपी
डी.के.सिंह
को सूचना दिया कि शषिकांत
तिवारी अवैध नशीली
दवाई बिक्री करने हेतु बसदेई
क्षेत्र में घुम रहा है जिस
पर सीएसपी डी.के.सिंह
ने सूचना से एसपी सूरजपुर
आर.पी.साय
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
एस.आर.भगत
को अवगत कराया। एसपी श्री साय
ने सीएसपी श्री सिंह के नेतृत्व
में बसदेई पुलिस एवं क्राईम
ब्रांच की टीम को तत्काल
घेराबंदी कर उसे पकड़ने हेतु
निर्देशित
किया गया। बसदेई पुलिस एवं
क्राईम ब्रांच की संयुक्त
टीम के द्वारा बसदेई तिराहा
के पास घेराबंदी की गई तभी
हुन्डई कार क्रमांक सीजी 15
सीएल
6299
में
शशिकांत
उर्फ रज्जू तिवारी आया जिसे
घेराबंदी कर पकड़ा गया तलाश
के दौरान हुन्डई कार से एक
काले-भूरे
रंग के बैग में कोरेक्स सिरप
35
नग,
रेसकप
सिरप 14
नग
एवं रैनकप सिरप 51
नग
कीमती करीब 24
हजार
रूपये का एवं परिवहन में
प्रयुक्त हुन्डई कार को जप्त
किया गया। पकड़े गये आरोपी
शशिकांत
तिवारी को धारा 21(बी)
एनडीपीएस
एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर
न्यायालय पेश
किया गया जहां से उसे जेल भेज
दिया गया। इस कार्यवाही में
चौकी
प्रभारी बसदेई बृजनाथ साय
पैकरा,
प्रधान
आरक्षक बिसुन देव पैकरा,
अमरेश
सिंह,
आरक्षक
रमेश
कसेरा,
हरविन्दर
सिंह,
आनंद
सिंह,
महेन्द्र
प्रताप सिंह,
महिपाल
सिंह,
ललन
सिंह,
सीताराम
पैकरा,
अखिलेश
पाण्डेय एवं राजाराम मरावी
सक्रिय रहे।