मंगलवार, 15 नवंबर 2016

अंधे कत्ल का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार



सूरजपुर।  गत् 1 नवम्बर की सुबह ग्राम कोटवार कांटारोली बिन्दुकुमार के द्वारा चौकी में सूचना दिया कि ग्राम कांटारोली भौरी झरिया जंगल के पास आम रास्ता में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर चौकी तारा में मर्ग क्रमांक 60/16 कायम करते हुये इसकी जानकारी एसपी सूरजपुर आर.पी.साय. व एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी को दिया गया। एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एफएसएल की टीम एवं तारा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतिका की शिनाख्त ग्राम खजुरी निवासी 22 वर्षीय परमाबाई पिता स्व. गुलाब सिंह के रूप में हुई इसके बाद मृतिका के शव को पी0एम0 हेतु भेजा गया। डाॅक्टर के द्वारा पीएम रिपोर्ट में दम घुटने एवं सिर में आई चोट के कारण मृत्यु होना बताया गया। जिसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया एवं चौकी तारा, थाना प्रेमनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्र. 118/16 धारा 302, 201, 120बी, 34 के तहत् मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी तारा कपिलदेव पाण्डेय व उनकी टीम को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। चौकी तारा की पुलिस को घटना स्थल पर मृतिका का पर्स मिला था जिस पर मोबाईल नंबर अंकित था जिसकी पतासाजी करते हुये उस नंबर की जानकारी प्राप्त करने पर ग्राम नारायणपुर के जग्गू प्रजापति एवं ग्राम खजुरी थाना प्रेमनगर के रायसिंह दोनों घटना दिनांक से पूर्व मृतिका से लगातार सम्पर्क में रहने की बात सामने आई। चौकी प्रभारी तारा के द्वारा इन दोनों से बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी रायसिंह के द्वारा बताया कि इसकी बुआ की लड़की जो रिश्ते में इसकी बहन लगती है का 4 माह पूर्व बैंक में खाता खुलवाकर दुर्घटना बीमा 12 लाख रूपये का कराया था जिसमें नामिनी में अपना स्वयं का नाम दर्ज करवाया। आरोपी रायसिंह ने अपने तीन दोस्तों जग्गू प्रजापति, हीराधन पुहूप एवं शिवराम के साथ योजनाबद्व तरीके से प्लान बनाया कि मृतिका की हत्या कर उसे दुर्घटना का रूप देकर बीमा कंपनी से 12 लाख रूपये लेकर आपस में बांट लेंगे। चारों के द्वारा प्लान के मुताबिक 31 अक्टूबर की रात्रि में जग्गू प्रजापति ने मृतिका को रामानुजनगर से प्रेमनगर होते हुये ग्राम कांटारोली भौरी झरिया जंगल लाया इनके पीछे-पीछे उसके तीनों साथी पहुंचे और मृतिका का गला दबाकर बेहोश कर उसके सर में भारी पत्थर को पटक दिये जिस कारण मृतिका की मृत्यु हो गई। आरोपियों के निशानदेही पर एक बड़ा पत्थर खून लगा, खून लगे कपड़े, घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल, मृतिका का बैंक पासबुक एवं मोबाईल फोन जिसे गिरवी रखा था को जप्त किया गया है। चारों आरोपियों के द्वारा मृतिका की हत्या किया जाना पाये जाने पर आरोपी क्रमषः रायसिंह पिता होलसाय उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम खजुरी, थाना प्रेमनगर, जग्गू प्रजापति पिता महंगूराम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नारायणपुर, थाना रामानुजनगर, हीराधन पुहूप पिता हलकूसाय उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम खजुरी एवं शिवराम पिता सियम्बर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चंदननगर, थाना प्रेमनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी तारा कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई कृष्णा सिंह, रामबाबु दोहरे, प्रधान आरक्षक आलोक सोनी, आरक्षक मनोज जायसवाल, विक्रम सिंह, राजेन्दर एक्का एवं देवनीश मिंज सक्रीय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।