सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी हुई है। इसी क्रम में चौकी लटोरी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर साढे तीन किलो गांजा सहित 1 व्यक्ति को पकड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में रविवार को लटोरी पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम गंगापुर में घेराबंदी कर संतराम पिता नानसाय उम्र 24 वर्ष निवासी कुमही चुआं, थाना कापू, जिला रायगढ़ को पकड़ा जिसके कब्जे से 3 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 50 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी शिवकुमार खुटे, एएसआई धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, आरक्षक आसिफ अख्तर, अशोक कनौजिया, अमलेश्वर कुमार, शिवकुमार राजवाड़े, ललन सिंह, उदय सिंह व शोभनाथ कुशवाहा सक्रिय रहे।