65 हजार 490 रूपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ गांजा व नशीली कफ सिरप जप्त।
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध प्रतिदिन लगातार पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में चैकी बसदेई पुलिस ने शनिवार को मुखबीर की सूचना पर ग्राम जूर में घेराबंदी कर स्कूटी सहित राजू विश्वकर्मा पिता स्व. गंगाराम विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी पर्री, थाना सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 18 हजार रूपये का जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चैकी प्रभारी बसदेई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, निलेश जायसवाल, अमित सिंह व देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।
दूसरे मामले में एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम मदनेश्वरपुर में घेराबंदी लगाकर मारूती 800 कार सहित विधि का उल्लघंन करने वाले 2 बालकों को पकड़ा जिनके कब्जे से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 40 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही में एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई माधव सिंह, आरक्षक रविशंकर साहू, रामसागर साहू, विश्वजीत सिंह, रूपदेव सिंह, वेदप्रकाश राजवाड़े व देवान सिंह सक्रिय रहे।
वहीं तीसरे मामले में रविवार को चैकी रेवटी की पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बभनी यूपी से ट्रक में बैठकर नशीली दवा लेकर सोनडीहा जा रहा है। एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बनारस रोड़ सोनडीहा में घेराबंदी कर एक ट्रक को रोकवाया जिसमें से एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा जिसे पिछा कर पकड़ा गया पूछताछ पर उसने अपना नाम वेदप्रकाश पटेल पिता लक्ष्मण प्रसाद पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सोनडीहा, चौकी रेवटी का होना बताया जिसके कब्जे से ईस्कूफ कफ सिरप 49 नग कीमत 7490 रूपये का जप्त कर धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी के.डी.बनर्जी, प्रधान आरक्षक मुरीस खाखा, केश्वर मरावी, आरक्षक शक्ति इलेवन एक्का, शैलेन्द्र सिंह व जयजीत सक्रिय रहे।