सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही में लगी हुई है। इसी क्रम में रामानुजनगर पुलिस ने साल्ही स्थित ईट भट्ठा से 6 टन अवैध कोयला जप्त किया है।सोमवार को रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम साल्ही स्थित मनोज साहू के चिमनी ईंट भट्ठा में अवैध कोयला खपाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए दल-बल के साथ चिमनी ईंट भट्ठा पहुंचे, मौके पर भट्ठा संचालक नहीं मिला। ईंट भट्टा में अवैध रूप से 6 टन कोयला कीमत करीब 60 हजार रूपये का पाया गया जिसे जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया। कोयला के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है जो संतोषजनक प्रतीत नहीं होने पर थाना प्रभारी के द्वारा उसकी जांच की जा रही है। कार्यवाही में एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक दीपक यादव, मनीष साहू, सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे।