सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के कड़े निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही में लगी हुई है। रविवार को भटगांव पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप में लोड़ चोरी का सरिया व लोहे के कलपुर्जे जप्त कर 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन दिनांक 29.05.2022 को थाना भटगांव की पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में लगी थी इसी बीच एक पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 4587 वहां पहुंचा जिसकी तलाशी लेने पर पिकअप में लोहे का सरिया एवं मशीनों के कलपुर्जा लोड़ होना पाया जिसके संबंध में वाहन चालक मुकेश सोनी पिता जगबंधन सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी तेलईकछार थाना जयनगर से दस्तावेज की मांग करने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो सरिया व लोहे के कलपुर्जे चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर 2 क्विंटल लोहे का सरिया एवं 1 क्विंटल लोहे के कलपुर्जे कीमती 24000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त कर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक संजय चैहान व आरक्षक अखिलेश पाण्डेय सक्रिय रहे।