सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। सोमवार को थाना चंदौरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की अम्बिकापुर-बनारस रोड़ पर स्थित सतीपारा में लालसाय राजवाड़े का घर-होटल है जहां पर वह अंग्रेजी शराब बिक्री करने के लिए रखा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए लालसाय राजवाड़े पिता बिगन उम्र 55 वर्ष के घर-होटल पहुंची और उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब बाम्बे-गोवा विस्की 16 पाव, गोवा गोल्ड विस्की 19 पाव कुल 35 पाव अंग्रेजी शराब कीमत 4200 रूपये का जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में एएसआई रामसिंह, अतेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, प्रमोद लकड़ा, सैनिक ज्वाला सिंह सक्रिय रहे।