मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

कोयला चोरों पर पुलिस की कार्यवाही, कोयला बोरी में भरकर मोटर सायकल से कर रहे थे परिवहन।

 

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध बड़ी लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 30.12.2024 के रात्रि में थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम साल्ही की ओर से काफी मात्रा में मोटर सायकल चालक के द्वारा अवैध रूप से कोयला परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम ने ग्राम रामपुर में घेराबंदी कर 1. प्रदीप पिता विश्वनाथ साहू उम्र 19 वर्ष ग्राम साल्ही, 2. अजय साहू पिता रौशन लाल साहू उम्र 19 वर्ष ग्राम साल्ही 3. चैन सिंह पिता बुधियार सिंह उम्र 29 वर्ष ग्राम दवना 4. सुदामा साहू पिता रामअधीन साहू उम्र 23 वर्ष ग्राम साल्ही 5. विरेन्द्र साहू पिता राजेश्वर साहू उम्र 21 वर्ष ग्राम साल्ही 6. रनसाय पिता संजय राजवाड़े उम्र 21 वर्ष ग्राम अधियारी को मोटर सायकल में बोरी में कोयला भरकर परिवहन करते पकड़ा जो कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 35(1-4)/303(2) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर 14 बोरी कोयला एवं परिवहन में प्रयुक्त 7 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू व उनकी टीम सक्रिय रही।

सूरजपुर पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी।

 

सूरजपुर। एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात प्रभारी स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल सूरजपुर पहुंचे और विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया।
                यातायात प्रभारी फर्दीनंद कुजूर ने कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिंग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्राचार्य को कहा कि बच्चों को बताएं कि बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाएं और न ही चलाने दें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। घर में जाकर अपने अभिभावकों और पड़ोसियों को भी अपने माध्यम से यातायात नियमों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। इस दौरान यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों से संबंधित पम्पलेट विद्याथियों को वितरित किया।

एसएसपी सूरजपुर ने पुराने वर्ष की बिदाई व नववर्ष के आगमन पर लगाया पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, नए साल के जश्न पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर, नशे में या रैश ड्राइविंग पर होगी सख्त कार्रवाई।

 

सूरजपुर। अगर आप नए साल का जश्न मनाने जा रहे हैं और नशे में हैं या फिर रैश ड्राइविंग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि नए वर्ष में हुड़दंगियों को रोकने के लिए सूरजपुर पुलिस ने विशेष तैयारी की है। किसी परेशानी अथवा कार्यवाही से बचने के लिए संयमित रहकर नए वर्ष का जश्न मनाए अन्यथा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने वर्ष की विदाई व नववर्ष 2025 के आगमन पर जिले के सभी प्रमुख स्थानों, चौक-चौराहों, पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सीएसपी/एसडीओपी सहित थाना-चौकी प्रभारियों को 31 दिसम्बर के रात्रि 7 बजे से रात्रि 1 बजे तक प्रभावी रूप से पैदल गश्त व पेट्रोलिंग करने, फिक्स प्वाईंट पर सजगता से चेकिंग करने, ड्रंक एंड ड्राईव और यातायात नियमों के उल्लघंन पर कार्यवाही तथा नए वर्ष में जिले के सभी पिकनिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगाई है। असामाजिक तत्वों की प्रत्येक गतिविधियों पर सूरजपुर पुलिस की विशेष पैनी नजर रहेगी। बैठक में एएसपी संतोष महतो व थाना प्रभारीगण सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

नववर्ष के स्वागत के लिए पुलिस की विशेष तैयारी। 31 दिसंबर की रात से ही नए वर्ष का जश्न शुरू हो जाता है. इस दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम कर रही है। एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग, दो पहिया वाहन में तीन सवारों की चेकिंग की जाएगी। इसके लिए जिले के थाना क्षेत्र में 22 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। 31 दिसंबर को रात 7 बजे से 1 बजे तक और 1 जनवरी को दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक चेकिंग की जाएगी। ऐसे में नशे में या नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सूरजपुर पुलिस का नेत्र परीक्षण शिविर। वाहन चालक के नेत्र सही रहेंगे तो सफर के दौरान सड़क पर दुर्घटनाएं होगी कम।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने यातायात नियमों के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने, सड़क दुर्घटना कम करने की रणनीति को लेकर यातायात प्रभारी को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में यातायात प्रभारी के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाते हुए नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर बस, ट्रक व छोटे-बड़े चार पहिया वाहन के चालकों का नेत्र का परीक्षण विशेषज्ञ डॉक्टर से कराया है। इस कैम्प में आंखों की जांच के लिए आए वाहन चालकों को यातायात प्रभारी ने यातायात नियमों का पालन कड़ाई से करने की समझाईश दी।
            सोमवार, 30 दिसम्बर 2024 को यातायात प्रभारी फर्दीनंद कुजूर ने नेशनल हाईवे पर रेड़ नदी के पास स्थित टोल प्लाजा में वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। जिला चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सक डॉ. मुकेश राजवाड़े ने 93 वाहन चालको की आंखों का परीक्षण किया गया जिनमें 63 चालकों के नेत्र सही पाया गया शेष चालकों को चश्मे की आवश्यकता पाई गई जिन्हें चश्मा लगाने की हिदायत देते हुए जरूरी दवाई दी गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बस, ट्रक व छोटे चार पहिया वाहन के चालकों की आंखों की जांच कराना है। वाहन चालकों के नेत्र सही रहेंगे तो सफर के दौरान सड़क पर दुर्घटनाएं कम होगी और लोग सुरक्षित रहेंगे। इस दौरान एएसआई चमरू राम सहित यातायात के जवान  सक्रिय रहे।

हत्या के आरोपी को थाना प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 27.12.24 को ग्राम ब्रम्हपुर पटेलपारा प्रेमनगर निवासी दिलभरन बिंझिया ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 दिसम्बर को घर के पीछे बाड़ी में पड़ोसी आरोपी सूरज देव टेकाम जिसका कोई संतान नहीं है उसे  घासीराम की पत्नी के द्वारा निःसंतान है कहने पर आवेश में आकर लोहे का फरसा से मारकर घासीराम की हत्या कर दिया। सूचना पर मर्ग कायमी उपरान्त अपराध क्रमांक 140/24 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
               वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने हत्या के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रेमनगर पुलिस ने प्रकरण की विवेचना कर आरोपी सूरज देव टेकाम पिता नार सिंह उम्र 40 वर्ष को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फरसा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रेमनगर नीलिमा तिर्की, एसआई मनोज सिंह, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, आरक्षक खेलन सिंह, संतोष ठाकुर, बाबुनाथ पोर्ते, डुलेश्वर, नागेन्द्र राजवाड़े, परमेश्वर राजवाड़े, धनंजय साहू, बृजेश कासी व महिला आरक्षक अंजू सिंह सक्रिय रहे।

ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले आरोपी को थाना प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 23.11.2024 को प्रेमनगर निवासी दिलीप कोसले ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.11.2024 को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ग्राम भगवानपुर जामपारा में लगे ट्रांसफार्मर को पोल से उतार कर उसके अंदर का कापर वायर को निकालकर ले गया जिससे बिजली विभाग को 80 हजार रूपये का क्षति हुआ है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 124/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं दूसरे मामले में प्रेमनगर निवासी सतेन्द्र कुमार ने दिनांक 27.12.24 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात चोर के द्वारा दिनांक 25.12.2024 को ग्राम खजूरी में लगे ट्रांसफार्मर को पोल से निकालकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 139/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
             वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने दोनों मामलों की गंभीरतापूर्वक विवेचना करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना प्रेमनगर पुलिस के द्वारा मामलों की विवेचना के दौरान संदेही छोटन मरावी निवासी गेजी चौकी बचरा पोड़ी, थाना बैकुण्ठपुर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्राम भगवानपुर लगे ट्रांसफार्मर को पोल से नीचे उतारकर कॉपर वायर निकालना एवं ग्राम खजुरी में लगे ट्रांसफार्मर को चोरी करने के लिए पोल से नीचे उतारकर छिपाना बताया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किए ट्रांसफार्मर को जप्त कर आरोपी छोटन मरावी पिता मनी राम उम्र 35 वर्ष ग्राम गेजी, चौकी बचरा पोड़ी थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रेमनगर नीलिमा तिर्की, एसआई मनोज सिंह, एएसआई रंजीत सोनवानी, संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, महिला प्रधान आरक्षक फूलमती राजवाड़े, आरक्षक विजय चौबे, खेलन सिंह, अमर सिंह, राजू कुमार, संतोष ठाकुर महिला आरक्षक गीता सिंह सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने जुआ खेल रहे 6 जुआड़ियों को किया गिरफ्तार, 92 हजार 9 सौ 70 रूपये, मोबाईल, बाईक किया जप्त।

 

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध बड़ी तत्परतापूर्वक लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 26.12.2024 के रात्रि में थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम धनेशपुर में जुआड़ी हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।
             सूचना से एसएसपी सूरजपुर को अवगत कराए जाने पर उन्होंने पूर्ण सावधानी के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर की पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनेशपुर में घेराबंदी कर 6 जुआड़ी (1) गनपत पिता गोविन्द्र प्रसाद उम्र 30 वर्ष ग्राम शिवपुर, थाना रामानुजनगर (2) संकलित साहू पिता स्व. जयलाल साहू उम्र 34 वर्ष ग्राम उमापुर, थाना रामानुजनगर (3) बाबुनाथ कुशवाहा पिता स्व. हीराधन उम्र 45 वर्ष ग्राम भुनेश्वरपुर, थाना रामानुजनगर (4) श्यामले राजवाड़े पिता कोमल उम्र 33 वर्ष ग्राम मांजा, थाना रामानुजनगर (5) ज्ञानेन्द्र साहू पिता तिलकधारी साहू उम्र 35 वर्ष ग्राम खाड़ा, थाना पटना, जिला कोरिया (6) विवेक मिश्रा पिता बालमिकी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम महलपारा, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा, जुआड़ियों के पास व जुआ फड़ से 92970 रूपये जप्त किया गया। मौके से जुआड़ियों के 5 नग मोबाईल, 3 नग मोटर सायकल भी जप्त किया गया है। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम के द्वारा की गई।

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को थाना प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। ग्राम पिऊरी, थाना रामानुजनगर निवासी रमेश सिंह पिता बनारसी सिंह ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.12.24 के रात्रि करीब 8-9 बजे उदयराज सिंह के द्वारा अपनी पत्नी लीलावती को खाना नहीं बनाने की बात को लेकर लोहे के राड से मारपीट किया तब उसका लड़का व भतीजा के द्वारा लीलावती को हास्पिटल ले जाने को बोले तो उनको धमका कर ले जाने से मना कर दिया, सुबह लीलावती की मृत्यु हो गई। प्रार्थी की सूचना पर मर्ग कायमी उपरान्त अपराध क्रमांक 138/24 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
              मामले की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रेमनगर की पुलिस ने विवेचना कर दबिश देकर आरोपी उदयराज सिंह पिता भूखल सिंह उम्र 40 वर्ष ग्राम नावापाराकला को पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ पर पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रॉड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रेमनगर नीलिमा तिर्की, एसआई मनोज सिंह, महिला प्रधान आरक्षक फुलमति राजवाड़े, आरक्षक बेचूराम सोलंकी, खेलन सिंह, संतोष ठाकुर, बाबुनाथ पोर्ते, हरिशचंद्र दास व बृजेश कासी सक्रिय रहे।

एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर पुलिसिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने रात में निकले गश्त पर, रात्रि गश्त में तैनात अधिकारी व जवानों के साथ गश्त कर सजगता बरतने किया प्रोत्साहित, जवानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुन निराकरण का दिया आश्वासन।

 

सूरजपुर। जिले के एसएसपी पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाने की दिशा में लगातार पुलिस के अधिकारी व जवानों के बीच जाकर उन्हें बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित कर हौसला अफजाई कर रहे है तो वहीं जवानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उसके निराकरण में लगे हुए है।
          वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर विभिन्न थाना-चौकी क्षेत्र में फिर अनाचक रात्रि गश्त पर निकले और रात्रि गश्त कर रहे अधिकारी व जवानों के साथ गश्त कर उन्हें पूर्ण सजगता के साथ गश्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। गश्त के दौरान अपने बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पाकर जवान उत्साहित दिखे। रात्रि में कई थाना-चौकी क्षेत्र में जाकर जवानों की सतर्कता को भी चेक जांचा।
             एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मंगलवार, 24 दिसम्बर 2024 को थाना प्रतापपुर, चंदौरा, विश्रामपुर चौकी रेवटी क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे अधिकारी व जवानों के बीच पहुंचे और उनके साथ पैदल गश्त कर जवानों से दैनिक ड्यूटी सहित थाना क्षेत्र की गतिविधियों और उनकी गुजारिश के बारे में पूछा। रात्रि गश्त में अपने साथ एसएसपी को गश्त करता देख और गुजारिश को पूछे जाने से जवान काफी उत्साहित दिखे और सजगता के साथ रात्रि गश्त पर लगे रहे। इस दौरान एसएसपी ने जवानों को कहा कि आपकी समस्या का निराकरण करना मेरी जिम्मेदारी है, उन्होंने जवानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सहानुभूतिपूर्वक समाधान का आश्वासन दिया। एसएसपी का यह पहल जवानों के बीच बेहतर समन्वय और विश्वास स्थापित करने तथा उत्कृष्ट कार्य कराने की दिशा में सार्थक कदम है।

एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर रात में अचानक पहुंचे दुरस्थ थाना-चौकी, जवानों की सजगता को परखा और छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के बार्डर नवाटोला का लिया जायजा।

 

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर रविवार को थाना झिलमिली, चांदनी, चौकी मोहरसोप में अनाचक रात्रि में पहुंचे और जवानों की सजगता को परखा और गणना लेकर जवानों को सजगता के साथ ड्यूटी करने, अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तत्परता से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। रात्रि में ही छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पर स्थित अंतर्राज्जीय बार्डर नवाटोला का भी जायजा लिया।
              एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रविवार, 22 दिसम्बर 2024 के रात्रि में झिलमिली, चांदनी थाना व मोहरसोप चौकी में अचानक पहुंचे, अचानक एसएसपी के पहुंचने पर अधिकारी व जवान चौक गए। मौजूद अधिकारी व जवानों की गणना लेकर क्षेत्र के निगरानी व गुण्डा बदमाशों के बारे में पूछा और उनकी चेकिंग की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस के कार्य में सजगता बेहद जरूरी है, यदि हम सजग रहकर कार्य करेंगे तो वह लोगों के हित में होगा। एसएसपी ने रात्रि में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पर स्थित अंतर्राज्जीय बार्डर नवाटोला का भी जायजा लिया और तैनात जवानों को सजगता के साथ ड्यूटी करने और अवैध वस्तुओं की तस्करी पर पूर्णतः अंकुश लगाने व शीत लहर से बचाव को लेकर हिदायत दी। इस दौरान थाना प्रभारी चांदनी रूपेश कुंतल भी मौजूद रहे।

पीड़ित व्यक्ति को जल्द न्याय दिलाने में साक्ष्य समय पर होना जरूरी-एसएसपी सूरजपुर। समंस-वारंट तामीली के परर्फोमेंस में और सुधार को लेकर कोर्ट मोहर्रिर व समंस वारंट का संधारण करने वाले जवानों की ली बैठक।

 

सूरजपुर। माननीय न्यायालय से पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए समय पर साक्ष्य होना जरूरी है इसे दृष्टिगत् रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रविवार, 22 दिसम्बर 2024 को जिले के कोर्ट मोहर्रिरों, थाना में समंस-वारंट का कार्य करने तथा समंस-वारंट लाने-ले जाने वाले जवानों की बैठक ली और तामीली के परर्फोमेंस में बढ़ोत्तरी के निर्देश देते हुए और बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित कर कहा कि जब आप सभी मिलकर अच्छा कार्य करेंगे तो सूरजपुर पुलिस का बेहतर काम दिखेगा और लोगों को राहत मिलेगी।
           इस दौरान एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कोर्ट मोहर्रिरों एवं थाना में समंस-वारंट का कार्य करने वाले जवानों को कहा कि पीड़ित व्यक्ति को जल्द न्याय दिलाने की दिशा में तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है, इसके लिए माननीय न्यायालय से किसी व्यक्ति अथवा पुलिस अधिकारी का समंस-वारंट जारी होने पर वारंटों को सर्वोच्च प्राथमिकता से तामील कराई जावे। एसएसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि माननीय न्यायालय से जारी सभी वारंटों पर अनिवार्य रूप से न्यायालय में पेशी अटेंड करें अनावश्यक अनुपस्थित न रहे। उन्होंने कोर्ट मोहर्रिर व समंस वारंट का कार्य करने वाले जवानों को कहा कि अच्छे कार्य पर पुरस्कृत किया जायेगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, स्टेनो अखिलेश सिंह, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, सभी कोर्ट मोहर्रिर सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस का जुआरियों पर बड़ा प्रहार, जंगल में जुआ खेलते 9 अंतर्राज्जीय जुआड़ी गिरफ्तार, 06 लाख, 32 हजार 500 रूपये, मोबाईल, बाईक व कार किया जप्त।

सूरजपुर। जिले की पुलिस ने 09 अंतर्राज्जीय जुआडियों को जंगल में रेड मारकर धर दबोचा है। इनके पास से 6 लाख 32 हजार 5 सौ रूपये बरामद की गई है। मामला जिले के थाना रमकोला क्षेत्र के ग्राम खोड़ जंगल का है। जुआ खेलने की सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर जंगल भेजा गया था।
      एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध  सजगता से लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 21.12.2024 के रात्रि में थाना रमकोला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि खोड़ जंगल में कई जुआड़ी हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।
        सूचना से एसएसपी सूरजपुर को अवगत कराने पर उन्होंने थाना रमकोला की एक बड़ी पुलिस टीम गठित कर पूर्ण सावधानी के साथ भेष बदलकर मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ग्रामीणों का भेष धारण कर पैदल चलकर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़-झारखण्ड के बार्डर ग्राम खोड़ जंगल पहुंची और रेड कार्यवाही कर 9 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा, जुआड़ियों के पास व जुआ फड़ से 6 लाख 32 हजार 5 सौ रूपये जप्त किया गया। मौके से जुआड़ियों के 9 नग मोबाईल, 6 नग मोटर सायकल एवं 1 नग कार भी जप्त किया गया है। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपी। (1) आजेश कुमार साहू पिता रामलगन साहू उम्र 34 वर्ष ग्राम जैतपुर, थाना विन्ध नगर, जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश (2) अनिल कुमार पिता रामबिलास कलार उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम रघुनाथनगर, थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर (3) मोहम्मद जमीर पिता स्व. सलीमद्दीन उम्र 50 वर्ष निवासी बैकुण्ठपुर, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया (4) शंकर दुसाद पिता अयोध्या दुसाद उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम जयंत, थाना बिंधनगर, जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश (5) गुलाब चंद जायसवाल पिता स्व. मकरध्वज उम्र 45 वर्ष ग्राम रमेशपुर, थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर (6) अंबाली केश्वर पिता स्व. बाबुलाल जायसवाल उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम उरती, थाना बै़ढ़न जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश (7) प्रदीप कुमार जायसवाल पिता रामबिलास उम्र 53 वर्ष ग्राम रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर (8) उमेश कुमार साहू पिता जल्लू साहू उम्र 34 वर्ष ग्राम मलिया, थाना मलिया, जिला सीधी मध्यप्रदेश (9) अवध कुमार गुर्जर पिता स्व. जगदीश प्रसाद उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम आसंदी, थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर।
कार्यवाही में शामील पुलिस टीम। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रमकोला हीरालाल साहू, एएसआई विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक संजय राजपूत, आरक्षक जीवन राम, रामा कुमार, सुनील सिंह, करन सिंह, रामप्रसाद व ईश्वर प्रसाद सक्रिय रहे।

एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रात्रि में थाना चंदौरा, जिला सूरजपुर-बलरामपुर बार्डर पर स्थित चौकी रेवटी का किया औचक निरीक्षण, रात्रि चेक गश्त अधिकारी सहित विभिन्न प्वाईंट पर तैनात जवानों का लिया जायजा।

 

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर बेहतर पुलिसिंग के लिए दिन हो या रात किसी भी वक्त कहीं भी पहुंचकर सुरक्षा प्रबंध सहित विभिन्न कार्यो को बेहतर कराने, अधिकारी व जवानों को बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने के साथ ही पुलिसिंग में लापरवाही पाए जाने पर सख्त रवैया भी अपना रहे है, इसी परिप्रेक्ष्य में उनके द्वारा थाना चंदौरा और जिला सूरजपुर-बलरामपुर के बार्डर पर स्थित चौकी रेवटी का रात्रि में औचक निरीक्षण कर रात्रि गश्त को चेक किया।
            बुधवार की रात्रि में एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर अचानक थाना चंदौरा पहुंचे और थाना में मौजूद बल को चेक कर पुलिस अधिकारियों को सदैव चौंकना होकर ड्यूटी करने, रात्रि में थाना आने वाले फरियादियों की शिकायत को पूर्ण गंभीरता के साथ सुनकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रोजनामचा का अवलोकन कर प्रधान आरक्षक मोहर्रिर को रोजनामचा अपडेट रखने के निर्देश दिए। जिला सूरजपुर-बलरामपुर के बार्डर पर स्थित चौकी रेवटी का भी औचक निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को कहा कि यह जिला का अंतिम छोर है, समय-समय पर अभियान चलाकर वाहनों की बारीकी से जांच करें, दिगर जिला से कोई भी अवैध वस्तु प्रवेश न करने पाए यह सुनिश्चित की जाए।
            एसएसपी सूरजपुर ने थाना चंदौरा एवं चौकी रेवटी क्षेत्र में रात्रि गश्त चेक करने वाले चेक गश्त अधिकारी का भी जायजा लिया और उन्हें रात्रि में 2 बार गश्त करने वाले जवानों को चेक करने के निर्देश दिए। उन्होंने रात्रि गश्त में तैनात जवानों का जायजा लिया और उनसे चर्चा कर गश्त के दौरान पूर्ण सावधानी एवं शीतलहर से बचाव को लेकर हिदायत दी और जवानों को आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था मजबूत बनाये रखने के लिए शत-प्रतिशत बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

बुधवार, 18 दिसंबर 2024

अवैध गांजा के साथ 4 व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाए, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही, 3 लाख रूपये कीमत के 12 किलो गांजा सहित 2 मोटर सायकल जप्त।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े निर्देश के बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की लगातार धरपकड़ का अभियान जारी है। एनएच पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना जयनगर पुलिस ने 2 मोटर सायकल सहित 4 लोगों से 3 लाख रूपये कीमत के 12 किलो गांजा जप्त करने में सफलता हासिल की है।
             दिनांक 17/12/2024 को थाना जयनगर पुलिस थाना के सामने एनएच पर वाहनों की चेकिंग में लगी हुई थी इस दौरान दो मोटर सायकल में वाहन चालक एवं सवार व्यक्तियों की चेकिंग कार्यवाही के दौरान रोककर पूछताछ करने पर उनकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर दोनों मोटर सायकल चालक व बैठे व्यक्ति की विधिवत् तलाशी ली गई। एक मोटर सायकल में झोला पकड़े व्यक्ति महेन्द्र सिंह व बैग पकड़े व्यक्ति रामायण जायसवाल दोनों के कब्जे से 6 किलो गांजा तथा दूसरे मोटर सायकल में मंजेश जायसवाल व पीछे बैठे व्यक्ति महेन्द्र जायसवाल दोनों के कब्जे से 6 किलो गांजा कुल 12 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 3 लाख रूपये है। मामले में अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जप्त कर धारा 20बी, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर नरेन्द्र सिंह, एएसआई रघुवंश सिंह, विशाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्रर सिंह, मुकेश्वर वर्मा, आरक्षक विकास मिश्रा, सोनू सिंह, राजीव गवेल, अविनाश कुजूर, भुनेश्वर सिंह, मिलन सिंह, सुरेश तिवारी व नीरज सिंह सक्रिय रहे।

गिरफ्तार आरोपी:- (1) महेन्द्र सिंह पिता ज्वाहिर सिंह उम्र 28 वर्ष (2) मंजेश जायसवाल पिता रामसुभग जायसवाल उम्र 28 वर्ष (3) रामायण जायसवाल पिता रामरतन जायसवाल उम्र 20 वर्ष (4) महेन्द्र जायसवाल पिता स्व. रामकृपाल जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अवन्तिकापुर, थाना चांदनी जिला सूरजपुर (छ.ग.)

एसएसपी सूरजपुर ने शहीद परिवार के सदस्यों को साल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित।

 

सूरजपुर। सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूरजपुर पुलिस द्वारा जिले के 03 शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित किया है। इस दौरान एसएसपी सूरजपुर ने शहीद परिवार के सदस्यों को साल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण किया।
            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बुधवार, 18 दिसम्बर 2024 को पुलिस लाईन में जिले के शहीद परिवार के उषा किण्डो, महिला आरक्षक सरिता कुजूर व नमिता केरकेट्टा को पुलिस अधिकारियों की देखरेख में सम्मान आमंत्रित कर उन्हें साल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। एसएसपी सूरजपुर ने शहीद परिवार के सदस्यों को कहा छत्तीसगढ़ शासन, प्रशासन व पुलिस सदैव आपके साथ है। जिला पुलिस परिवार का मुखिया होने के नाते आपकी समस्याओं का निराकरण करने की जिम्मेदारी मेरी है, जब भी कोई समस्या हो तो बेहिचक अपनी समस्या मुझसे साझा करें जिसका यथाशीघ्र तत्काल निराकरण किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने शहीद परिवार के सदस्यों से उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण किया। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिला बदर आदेश के उल्लघंन पर सूरजपुर पुलिस ने किया त्वरित कार्यवाही। आरोपी के विरूद्ध जारी 3 स्थाई वारंट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में किया पेश।

 

सूरजपुर। जिले की पुलिस के द्वारा जिला बदर का आरोपी जो तयशुदा वक्त से पहले जिले में आने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे दबिश देकर पकड़ा और आगे की कार्यवाही की जा रही है तो वहीं आरोपी के विरूद्ध 3 स्थाई वारंट भी माननीय न्यायालय से जारी था जिसके तहत् उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
               जिला दण्डाधिकारी सूरजपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 व 5 के तहत दिनांक 08.04.2024 को आदतन अपराधी राजेश साहू पिता राम नारायण साहू निवासी ग्राम खड़गवां चौकी बसदेई को 1 वर्ष के लिए जिला बदर का आदेश जारी किया था जिसमें जिला सूरजपुर तथा सीमावर्ती राजस्व जिला सरगुजा, कोरबा, कोरिया, बलरामपुर, रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़, सिंगरौली जिला क्षेत्र से एक वर्ष के लिए बाहर चले जाने का आदेश था। लेकिन जिला दण्डाधिकारी के आदेशों का उल्लघंन कर आरोपी राजेश साहू दिनांक 17.12.2024 को ग्राम खड़गवां व बंजा में देखे जाने की सूचना चौकी बसदेई पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्राम बंजा में दबिश देकर जिला बदर आरोपी राजेश साहू को पकड़ा।
         आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय से जारी मारपीट, झूठा साक्ष्य सहित अन्य धाराओं में 3 स्थाई वारंट जारी हुआ था, आरोपी राजेश साहू को गिरफ्तार कर स्थाई वारंट के परिपालन में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। आरोपी जिला बदर होने के बाद भी बिना वैध अनुमति के जिले में प्रवेश करने पर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।

महिला स्व सहायता समूह का अधिकारी बताकर 41 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपियों को थाना चांदनी पुलिस ने गुना मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। ग्राम नवगई चांदनी निवासी चन्द्रकला जायसवाल ने थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह महामाया महिला स्व सहायता समूह में कार्य करती है, दिनांक 13.05.2024 को एक मोबाईल नंबर से इसे फोन आया और वह अपने को शिवराम यादव महिला स्व सहायता समूह का अधिकारी बोल रहा हॅू कहते हुए बोला कि तुम लोग समूह की एक्टिव महिला हो तुम लोगों को आगे बढ़ना है, पैसा डालो और पैसा कमाओ कहकर झांसे में लेकर फोन पे के माध्यम से तीन किस्तों में 41 हजार रूपये पैसा लेकर धोखाधड़ी करते हुए ऑनलाईन ठगी कर लिया है। प्रार्थियां की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 47/24 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुराने लंबित मामलों की समीक्षा कर त्वरित निराकरण करने की दिशा में आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना चांदनी की पुलिस आधुनिक तकनीक की मदद से आरोपियों को गुना मध्यप्रदेश में होने की पुष्टि के बाद विधिवत् रवाना होकर गुना जिला मध्यप्रदेश में दबिश देकर आरोपी शिवराम सिंह यादव पिता हटे सिंह यादव उम्र 45 वर्ष ग्राम अमरपुरा, थाना आरेन, जिला गुना मध्यप्रदेश एवं धनपाल पिता लीलम सिंह उम्र 19 वर्ष ग्राम झाझौन, थाना आरोन जिला गुना को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने धोखाधड़ी को अंजाम देना स्वीकार किया जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।
             इस घटना को अंजाम देने में एक अन्य आरोपी भी शामील है जिसके विरूद्ध थाना अरोन में 6 प्रकरण चोरी, अनाचार, धोखाधड़ी, जबरन वसूली, गंभीर आघात पहुंचाने की धमकी देकर जबरन वसूली करने का अपराध दर्ज है जो वर्तमान में जिला जेल गुना में निरूद्ध है, जिसकी विधिवत् अनुमति प्राप्त कर गिरफ्तारी किया जाना है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी रूपेश कुंतल, एएसआई सुप्रियन टोप्पो, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, इशित बेहरा, आरक्षक कुलदीप तिग्गा व आलोक सिंह सक्रिय रहे।

बंधक बनाकर मारपीट करने व एसिड से जलाने के मामले में थाना जयनगर पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 11.12.2024 को ग्राम कमलपुर निवासी शंख प्रसाद अगरिया ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पिता का अचानक निधन होने पर दशगात्र व अन्य शोक कार्यक्रम होने के बाद दिनांक 01.12.2024 को पहली पत्नी कामेश्वरी, बहन कुन्ती, रीमा, दामाद जोगेश्वर, जयप्रकाश मिलकर पिता के क्रियाक्रम के लिए पैसों की जरूर होने से पिता के नाम का 80 डिसमिल जमीन को गिरवी रखने की बात को लेकर सभी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लोहे के हुक, हथौड़ी व हाथ मुक्का से मारपीट किए तथा दिनांक 1 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2024 तक बंधक बनाकर रखे थे आज मौका पाकर पड़ोस में गया और मोबाईल से दूसरी पत्नी को घटना के बारे में बताया तब वह आई और इलाज कराने विश्रामपुर और सूरजपुर अस्पताल लेकर गई जहां से अम्बिकापुर रेफर कर दिए। जयप्रकाश गले में कोई ज्वलनशील पदार्थ एसिड को डालकर जला दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 255/24 धारा 124(1), 296, 351(3), 115(2), 191(2), 191(3), 127(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
              मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस ने विवेचना कर दबिश देकर आरोपी (1) कामेश्वरी पति शंख प्रसाद अगरिया उम्र 40 वर्ष (2) कुन्ती पति जोगेन्दर वर्मा उम्र 32 वर्ष (3) रीमा अगरिया पति जयप्रकाश उम्र 24 वर्ष (4) जोगेन्दर वर्मा उर्फ जोगेश्वर पिता रामरूप वर्मा उम्र 35 वर्ष (5) जयप्रकाश पिता शिवराम अगरिया उम्र 32 साल सभी निवासी ग्राम कमलपुर थाना जयनगर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने जुर्म कबूल किया जिनके निशानदेही पर घटना में लोहे का पंजा व रॉड जप्त कर पांचों आरोपियेां को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जयनगर नरेन्द्र सिंह, एएसआई रघुवशं सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह, आरक्षक विकास मिश्रा, भुवनेश्वर सिंह, महिला आरक्षक शर्मिला पैंकरा, प्रमिला कुजूर सक्रिय रहे।

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले युवक को थाना प्रतापपुर पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र से पकड़ा।

सूरजपुर। दिनांक 11.11.2021 को प्रतापपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर उसे वाटसएप पर भेजते हुए सोशल मीडिया में डालने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 509 भादसं, 66(डी), 67(ए) आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुराने लंबित मामलों की समीक्षा कर प्रभारियों को फरार आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार कर विधिसंगत निकाल करने के निर्देश दिए थे। थाना प्रतापपुर पुलिस विवेचना के दौरान नई तकनीक की मदद से आरोपी को नागपुर महाराष्ट्र में होने की पुख्ता जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस टीम ने नागपुर महाराष्ट्र विधिवत रवाना हुई और वहां दबिश देकर आरोपी सत्यपाल सिंह पिता श्रीपति सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम पिदावली, पो. बीलोनी, चौकी चपावली, थाना कंचनपुर, जिला धौलपुर राजस्थान, हाल निवासी कोण्डाली जिला नागपुर महाराष्ट्र को पकड़ा। पूछताछ पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई संदीप सिंह, एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक मनोज केरकेट्टा, आरक्षक अवधेश कुशवाहा व अपील चौधरी सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस का नशा के विरूद्ध जन जागरूकता हेतु ‘‘नवजीवन’’ अभियान का हुआ शुभारंभ।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले में नशे के विरूद्ध जन जागरूकता का महा अभियान का शुभारंभ कलेक्टर सूरजपुर श्री एस जयवर्धन के सहयोग से किया है जिसका नाम ‘‘नवजीवन’’ है। स्थानीय रेवती रमण मिश्रा महाविद्यालय में इस अभियान का शुभारंभ मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024 को कलेक्टर सूरजपुर श्री एस जयवर्धन, एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, सीईओ कमलेश नंदिनी साहू व प्राचार्य एच.एन.मिश्र की मौजूदगी में हुआ जहां एसएसपी ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को नशे के कुरीति के प्रति जागरूक किया और नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। नशे के विरूद्ध कार्यवाही व जागरूकता के लिए ‘‘नवजीवन’’ महा अभियान प्रारंभ किया गया है ताकि जनता के बीच पुलिस का बेहतर समन्वय बने, लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़े, छात्र-छात्राओं व आम लोगों से यह अपील भी की गई है कि आप अपने आसपास कोई भी घटना या नशे की अवैध खरीदी बिक्री देखें तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें। सूरजपुर पुलिस आपके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।
               नवजीवन अभियान के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर सूरजपुर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि नशे के विरूद्ध अभियान ‘‘नवजीवन’’ एसएसपी सूरजपुर ने प्रारंभ कराया है जिसका जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा। नशे से बचाव के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि हमेशा खुश रहने के लिए हैपी हार्मोन्स बहुत जरूरी है इसके निर्माण के लिए खुश रहने के अलावा वर्कआउर करें एवं अच्छे माहौल में पढ़ाई करें। नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर कहा कि आपसी सहयोग से समाज में नशे के प्रभाव को कम किया जा सकता है। समाज में कई लोग ऐसे होते हैं जो नशे की लत पाल कर पूरी तरह नशे के आदी हो जाते हैं, उनके लिए वापस लौटना और जिदगी की नई शुरुआत करना मुश्किल होता है। नशे के कारण उनमें इतना मनोबल भी नहीं होता कि नशा छोड़ने के लिए संकल्प ले सकें। इसलिए जरूरी है कि उनकी काउंसलिग कर उन्हें नशा छोड़ने के प्रति प्रेरित करें।
          इस अवसर पर एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि नशे के विरुद्ध संगठित और प्रभावी प्रयास पुलिस के द्वारा लगातार किया जा रहा है। वर्तमान में नशे के जाल में लगातार लोग फंसते जा रहे हैं, समाज के युवा और बच्चे जो तेजी से नशे के शिकार हो रहे हैं, जिस तेजी से फैल रहे बीमारी रूपी नशे को खत्म करने के लिए सूरजपुर पुलिस एक विशेष अभियान लेकर आई है, जिसका नाम है ‘‘नवजीवन’’। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि नशे के विरूद्ध अभियान में आपकी भागीदारी मिल का पत्थर साबित होगी। हमें अपने समाज को नशा मुक्त बनाने के प्रति सजग रहना होगा। एसएसपी ने छात्र-छात्राओं को कहा कि आप देश की धरोहर हो, आज मैं और कलेक्टर साहब यहां बैठे है, कल यहां आप बैठेंगे, नशा मुक्त रहकर बेहतर भविष्य में बुनियाद मजबूती से बनाए। नशा बहुत ही घातक है, नशा करने वाला व्यक्ति अपने मॉ-पिता को परेशान करने से बाज नहीं आते जबकि माता-पिता धरती पर भगवान का रूप है। नशे में फंसे व्यक्ति का मनोबल बढ़ाने तथा इलाज के लिए प्रेरित करना चाहिए। साथ ही यह प्रवृत्ति इनको अपराध घटित करने के लिए भी प्रेरित करती है। आने वाले पीढ़ी को नशे से दूर कर एक सुनहरा भारत बनाने के लिए सूरजपुर पुलिस ने यह पहल की है। नशे के विरूद्ध पुलिस की इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू व प्राचार्य एच.एन.दुबे ने भी संबोधित किया।

पुलिस के ‘‘नवजीवन’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य।
           एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा पर प्रभावी और संगठित कार्यवाही करना है, प्रत्येक थाना क्षेत्र के अत्यधिक नशे से प्रभावित गांवों को चिन्हांकित कर वहां नशा के अवैध बिक्री को पूर्ण रूप से समाप्त करना, धीरे-धीरे इसका विस्तार पूरे जिले में किया जाएगा। गांव के लोगों को पुलिस के अभियान से जोड़ने के लिए गांव में महिलाओं और पुरुषों को संगठित कर प्रत्येक गांव में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति की ओर से नशा के तस्करों और सप्लायरों का संगठात्मक विरोध किया जाएगा और विशेष अभियान चला कर पुलिस की ओर से रेड की कार्रवाई की जाएगी। नशे के विकेताओं के खिलाफ सूचना देने के लिए एक मोबाइल नम्बर 9479193999 जारी किया गया, इस मोबाइल नम्बर पर सूचना देने वाले की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। सूचना के आधार पर संबंधित थाने की टीम और सायबर सेल की टीम की ओर से कार्रवाई किया जाएगा। कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को नशे के जाल से बचाने के लिए वृहद रूप से जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। इस अवसर पर थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, निरीक्षक जावेद मियादाद, महाविद्यालय के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

सूरजपुर पुलिस ने रेकी करने के लिए बदला भेष, एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की गठित टीम ने चिटफंड कंपनी के 4 डायरेक्टरों को भीलवाड़ा राजस्थान से किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी किए गए रकम से खरीदी गई एक्सयूव्ही कार जप्त, पुलिस टीम किए जायेंगे पुरस्कृत।

सूरजपुर। एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना विश्रामपुर पुलिस ने आमजनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टरों का 4 दिनों तक लगातार भीलवाड़ा में कैम्प कर वहां का रहवासी-मजदूर बनकर, कम्बल बेचने एवं ठेला चलाकर उनके गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर बनाकर सूझबूझ का परिचय देते हुए चिटफंड कंपनी के 4 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है।
               अप्रैल 2023 में एसडीएम सूरजपुर के द्वारा अभिपवा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड भीलवाड़ा राजस्थान के द्वारा सूरजपुर जिले के 29 निवेशकों को 2-3 गुना अधिक राशि देने का प्रलोभन देकर 17 लाख 28 हजार 366 रूपये की ठगी किये जाने संबंधी प्रतिवेदन कलेक्टर सूरजपुर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को भेजा गया जिस पर उन्होंने थाना विश्रामपुर पुलिस को सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करने हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना विश्रामपुर में दिनांक 28.08.2023 को आरोपी कपिल जैन, महेश कुमार सेन निवासी भीलवाड़ा राजस्थान एवं अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 149/23 धारा 420, 34 भादवि, ईनामी चिटफंड धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) की धारा 4, 5, 6 एवं छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
              एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आमजनता के साथ किए गए ठगी के मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर भीलवाड़ा राजस्थान के लिए रवाना किया।
सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा नई तकनीक एवं निवेशकों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए भीलवाड़ा राजस्थान विधिवत् रवाना हुई। पुलिस टीम भीलवाड़ा राजस्थान में लगातार 4 दिनों तक कभी वहां का रहवासी-मजदूर बनकर तो कभी कम्बल बेचने एवं ठेला चलाकर उनके गतिविधियों पर नजर रखी गई और आरोपियों की प्रकरण में संलिप्तता की पुख्ता जानकारी के आधार पर भीलवाड़ा में दबिश देकर चिटफंड कंपनी के 4 आरोपी डायरेक्टरों को पकड़ा गया और पूछताछ किया गया। 2 आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी किए गए रकम को खर्च कर देना एवं 2 आरोपियों के द्वारा ठगी की रकम से एक्सयूव्ही कार खरीदने की बात कबूली जिस पर आरोपी दिनेन्द्र दधीच के कब्जे से महिन्द्रा कंपनी का एक्सयूव्ही 700 क्रमांक आरजे 06 यूसी 6669 जप्त कर माननीय न्यायालय भीलवाड़ा से चारों आरोपियों का ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर थाना विश्रामपुर लाया गया।
              आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि अनंत दधीच का साला सुनील ब्यास के साथ दिनेन्द्र दधीच, कपिल जैन, महेश कुमार सेन व अन्य लोगों के द्वारा मिलकर वर्ष 2013 में अभिपवा प्रोडुसर कंपनी लिमिटेड नाम से फर्जी कंपनी बनाए जिसमें इन चारों के अलावा अन्य व्यक्ति भी डायरेक्टर थे और करीब 29 लोगों से 17,28,366/- रूपये राशि 1 वर्ष बाद 3 गुना करने का झांसा देकर राशि जमा कराकर और बाउण्ड पेपर देकर धोखाधड़ी कर कंपनी बंद कर दिए। पकड़े गए चारों आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी को अंजाम देना स्वीकार किए जिन्हें विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में एक आरोपी सुनील ब्यास की मृत्यु हो गई है। मामले में पुलिस टीम आगे की विवेचना में लगी हुई है।

पुरस्कृत होंगे पुलिस टीम। एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने दिगर राज्य जाकर सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी तत्परतापूर्वक की है इस हेतु पुलिस टीम के प्रभारी व जवानों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

जप्ती - महिन्द्रा कंपनी का एक्सयूव्ही 700 क्रमांक आरजे 06 यूसी 6669 कीमत करीब 21 लाख रूपये।

गिरफ्तार आरोपीगण।
1. दिनेन्द्र कुमार दधीच पिता स्व. रामचन्दर जी शास्त्री उम्र 65 वर्ष निवासी चित्रकुटनगर, थाना सुभाषनगर, जिला भीलवाड़ा राजस्थान
2. अनंत दधीच पिता दिनेन्द्र कुमार दधीच उम्र 36 वर्ष निवासी चित्रकुटनगर, थाना सुभाषनगर, जिला भीलवाड़ा राजस्थान
3. कपिल जैन पिता दिनेश जेन उम्र 35 वर्ष निवासी चंद्रशेखर, जिला भीलवाड़ा राजस्थान
4. महेश कुमार सेन पिता रामचन्दर सेन उम्र 35 वर्ष निवासी बापूनगर, थाना प्रतापनगर, जिला भीलवाड़ा राजस्थान

कार्यवाही में शामील पुलिस टीम  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा, एएसआई शशि शेखर तिवारी, अविनाश सिंह, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, रविशंकर पाण्डेय, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, रौशन सिंह, युवराज यादव, शिवकुमार राजवाड़े व अजय प्रताप राव सक्रिय रहे।

चकाचौंध वाली लाइटें लगाने व यातायात नियमों के उल्लघंन पर 30 वाहन चालकों के खिलाफ चौकी खड़गवां पुलिस की सख्त कार्रवाई।

 

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को अनाधिकृत चकाचौंध वाली लाइटें लगाने वाले, अत्यधिक रफ्तार से वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे ताकि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके।
             चकाचौंध वाली लाइटें, चाईनीज लाईटें लगाकर अत्यधिक रफ्तार से वाहन चलाना भी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण में से एक है, क्योंकि ये लाइटें सामने से आने वाले वाहन चालकों की आंखों में सीधे पड़ती हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। इसी के मद्देनजर शनिवार की रात्रि में चौकी खड़गवां पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई, जिसमें 30 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर अनाधिकृत लाईटें निकलवाई गई। चौकी खड़गवा पुलिस के द्वारा सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए सभी स्टॉपरों की साफ-सफाई कराते हुए रेडियम पट्टी भी लगवाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों और यातायात अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस अभियान को और सख्ती से जारी रखा जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।

नशीली दवा प्रदाय करने व परिवहन के मामले में थाना प्रतापपुर पुलिस ने 2 विधि विरूद्ध संषर्घरत् बालक सहित 3 को किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े निर्देश के बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की लगातार धरपकड़ का अभियान जारी है। यहीं नहीं नशे की सामग्री जप्ती के बाद उसके विक्रेता और क्रेता की भी गिरफ्तारी की जा रही है ताकि नशे की सप्लाई चैन को तोड़ा जा सके। थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा नशीली दवाईयों के परिवहन की सूचना पर दबिश देकर मोटर सायकल सहित 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालकों को पकड़ा और पूछताछ के आधार पर नशीली दवाई सप्लायर एक व्यक्ति को भी धर दबोचा है।
              दिनांक 06/12/2024 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 डीई 0102 से अवैध नशीली दवाई लेकर जरही से प्रतापपुर की ओर आने वाले है। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम केंवरा में घेराबंदी लगाया जहां उक्त मोटर सायकल में 2 व्यक्ति आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर रोकते हुए मोटर सायकल सहित दो विधि विरूद्ध संघर्षरत बालकों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 30 नग नशीली कफ सिरप, 48 नग कैप्सूल एवं 60 नग टेबलेट जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 15 हजार रूपये है। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि नशीली दवाईयों को नमनाकला अम्बिकापुर निवासी निमिष गुप्ता से खरीदकर लाए है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी निमिष गुप्ता पिता मोहनलाल गुप्ता, उम्र 44 वर्ष निवासी केशवगंज, थाना- सागर, जिला-सागर मध्यप्रदेश, वर्तमान निवासी नमनाकला थाना गांधीनगर, जिला सरगुजा (छ.ग.) को पकड़ा। पूछताछ पर उसने नशीली दवाई की सप्लाई करना स्वीकार किया। मामले में नशीली दवाई व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले के 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालकों को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे व उनकी टीम सक्रिय रही।

एसएसपी सूरजपुर ने रात्रि गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में मजबूती से कार्य कर रहे है। जिला मुख्यालय से निगरानी के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में दिन और रात्रि के वक्त लगातार भ्रमण, रात्रि गश्त और औचक निरीक्षण में लगे हुए है। बुधवार रात को पुलिस कितनी मुस्तैदी से गश्त करती है, इसका खुद एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जायजा लिया। देर रात थाना कोतवाली और चौकी बसदेई के क्षेत्रों में रात्रि गश्त पॉइंट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने, गुंडा बदमाशों पर नजर रखने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
              इस दौरान रात्रि गश्त पाईंटों पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को सतर्क रहकर गश्त करने, थाना-चौकी क्षेत्र के गुंडा बदमाशों पर कड़ी नजर रखने, रात में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों की चेकिंग करने, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान पुलिस के जवानों को आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्धता के साथ उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। रात्रि के वक्त चौकी बसदेई के रिकार्ड का अवलोकन किया और निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि गश्त, जनता की शिकायतों, अपराध विवेचना में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

एसएसपी सूरजपुर का निर्देश, निर्धारित प्रोटोकाल के साथ पूर्ण सजगता से करें रात्रि गश्त, पुलिस की रात्रि गश्त से आमजनता में बनी रहती है सुरक्षा की भावना इसे कायम रखने सतर्कता से करें रात्रि गश्त।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर जिले में बेहतर पुलिसिंग कराने, अधिकारी व जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करने और लापरवाहों पर सख्ती बरतने के साथ-साथ प्रत्येक थाना-चौकी के कार्यो की सूक्ष्मता से जायजा ले रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार की रात्रि में एसएसपी सूरजपुर के द्वारा थाना रामानुजनगर व चौकी तारा का औचक निरीक्षण कर रात्रि गश्त का हाल जाना। एसएसपी के अनाचक रात्रि गश्त चेक करने पहुंचने पर पुलिस अधिकारी व जवान चौक गए।
          इस दौरान उन्होंने अधिकारी व जवानों को कहा कि पुलिस की रात्रि गश्त करने से आमजनता अपने घरों/दुकानों को लेकर सुरक्षित महसूस करती है, आमजनता के इस भरोसे का कायम रखने के लिए पूर्ण सजगता के साथ निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते हुए रात्रि गश्त करें। उन्होंने समझाईश देने के साथ ही कड़े स्वर में कहा कि पुलिसिंग में लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं है, लापरवाही परिलक्षित होने पर ऐसे लापरवाहों के विरूद्ध सख्ती बरती जायेगी। एसएसपी ने रात्रि गश्त चेक के दौरान ड्यूटी में तैनात जवानों से चर्चा कर उनके रूटिन कार्यो के बारे में जानकारी ली और उन्हें ठंड से बचाव को लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए। थाना-चौकी प्रभारियों को पुलिस गश्त व्यवस्था को और मजबूत करने सहित कई महत्वपूर्ण के निर्देश भी दिए।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।