सूरजपुर। एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात प्रभारी स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल सूरजपुर पहुंचे और विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया।
यातायात प्रभारी फर्दीनंद कुजूर ने कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिंग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्राचार्य को कहा कि बच्चों को बताएं कि बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाएं और न ही चलाने दें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। घर में जाकर अपने अभिभावकों और पड़ोसियों को भी अपने माध्यम से यातायात नियमों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। इस दौरान यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों से संबंधित पम्पलेट विद्याथियों को वितरित किया।