बुधवार, 18 दिसंबर 2024

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले युवक को थाना प्रतापपुर पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र से पकड़ा।

सूरजपुर। दिनांक 11.11.2021 को प्रतापपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर उसे वाटसएप पर भेजते हुए सोशल मीडिया में डालने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 509 भादसं, 66(डी), 67(ए) आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुराने लंबित मामलों की समीक्षा कर प्रभारियों को फरार आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार कर विधिसंगत निकाल करने के निर्देश दिए थे। थाना प्रतापपुर पुलिस विवेचना के दौरान नई तकनीक की मदद से आरोपी को नागपुर महाराष्ट्र में होने की पुख्ता जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस टीम ने नागपुर महाराष्ट्र विधिवत रवाना हुई और वहां दबिश देकर आरोपी सत्यपाल सिंह पिता श्रीपति सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम पिदावली, पो. बीलोनी, चौकी चपावली, थाना कंचनपुर, जिला धौलपुर राजस्थान, हाल निवासी कोण्डाली जिला नागपुर महाराष्ट्र को पकड़ा। पूछताछ पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई संदीप सिंह, एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक मनोज केरकेट्टा, आरक्षक अवधेश कुशवाहा व अपील चौधरी सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।