बुधवार, 18 दिसंबर 2024

अवैध गांजा के साथ 4 व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाए, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही, 3 लाख रूपये कीमत के 12 किलो गांजा सहित 2 मोटर सायकल जप्त।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े निर्देश के बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की लगातार धरपकड़ का अभियान जारी है। एनएच पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना जयनगर पुलिस ने 2 मोटर सायकल सहित 4 लोगों से 3 लाख रूपये कीमत के 12 किलो गांजा जप्त करने में सफलता हासिल की है।
             दिनांक 17/12/2024 को थाना जयनगर पुलिस थाना के सामने एनएच पर वाहनों की चेकिंग में लगी हुई थी इस दौरान दो मोटर सायकल में वाहन चालक एवं सवार व्यक्तियों की चेकिंग कार्यवाही के दौरान रोककर पूछताछ करने पर उनकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर दोनों मोटर सायकल चालक व बैठे व्यक्ति की विधिवत् तलाशी ली गई। एक मोटर सायकल में झोला पकड़े व्यक्ति महेन्द्र सिंह व बैग पकड़े व्यक्ति रामायण जायसवाल दोनों के कब्जे से 6 किलो गांजा तथा दूसरे मोटर सायकल में मंजेश जायसवाल व पीछे बैठे व्यक्ति महेन्द्र जायसवाल दोनों के कब्जे से 6 किलो गांजा कुल 12 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 3 लाख रूपये है। मामले में अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जप्त कर धारा 20बी, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर नरेन्द्र सिंह, एएसआई रघुवंश सिंह, विशाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्रर सिंह, मुकेश्वर वर्मा, आरक्षक विकास मिश्रा, सोनू सिंह, राजीव गवेल, अविनाश कुजूर, भुनेश्वर सिंह, मिलन सिंह, सुरेश तिवारी व नीरज सिंह सक्रिय रहे।

गिरफ्तार आरोपी:- (1) महेन्द्र सिंह पिता ज्वाहिर सिंह उम्र 28 वर्ष (2) मंजेश जायसवाल पिता रामसुभग जायसवाल उम्र 28 वर्ष (3) रामायण जायसवाल पिता रामरतन जायसवाल उम्र 20 वर्ष (4) महेन्द्र जायसवाल पिता स्व. रामकृपाल जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अवन्तिकापुर, थाना चांदनी जिला सूरजपुर (छ.ग.)

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।