शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

उठाईगिरी मामले को सुलझाने पर ज्वेलरी दुकान संचालकों ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर का किया सम्मान

सूरजपुर। रामानुजनगर व प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित 2 ज्वेलरी दुकान से हुए उठाईगिरी के प्रकरण में पुलिस के द्वारा तत्परतापूर्वक पतासाजी करते हुए मामले का खुलासा कर 1 अंतर्राज्जीय चोर को पकड़ते हुए 1 लाख 25 हजार रूपये के सोने के जेवरात बरामद कर मामले को सुलझाने पर सोनार उत्थान समाज एवं ज्वेलरी दुकान संचालकों ने आज सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) का सम्मान करते हुए पुलिस की कार्यवाही पर खुशी जाहिर किया है और आशा किया कि पुलिस इसी तरह अपने जिम्मेदारियों को बखुबी निभाते रहेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना-अपराध को रोकने की दिशा में जिले की पुलिस लगातार कार्य कर रही है, यदि कहीं घटना घटित होता है तो तत्परता से कार्यवाही करने पर एक ओर जहां अपराधी हतोउत्साहित होता है वही दूसरी ओर आम जनता एवं व्यापारियों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है एवं तत्परता से कार्यवाही होने पर जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस करती है। इस मौके पर अध्यक्ष सोनार उत्थान समाज प्रेमनगर संतोष सोनी, ज्वेलरी दुकान संचालक बृजमोहन सोनी, चन्द्रदेव सोनी, राजेन्द्र सोनी, राकेश सोनी, प्रकाश सोनी, संजय सोनी व विमलेश सोनी मौजूद रहे।



'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।