सूरजपुर थाना सूरजपुर से कुछ ही दूरी पर स्थित दो दुकानों से चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी जिसके बाद से पुलिस इन चोरों की लगातार पतासाजी में लगी हुई थी और पुलिस ने तत्परतापूर्वक चोरों की पतासाजी करते हुए दो विधि विरूद्ध संघर्षरत बालकों को पकड़ने और चोरी की वस्तु बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। दिनांक 29.01.23 के दरम्यिानी रात्रि को हुए लेपटाॅप चोरी एवं दिनांक 03.02.23 को पान ठेले में हुए चोरी की घटना की रिपोर्ट थाना सूरजपुर में दर्ज कराई गई थी। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने चोरों की पतासाजी कर मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश थाना प्रभारी सूरजपुर को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस चोरों की पतासाजी में लगी थी, इसी बीच दिनांक 06.02.23 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि 2 व्यक्ति पुराने बस स्टैण्ड में पिकअप स्टैण्ड के पास पुराने लेपटाॅप को बेचने की बात कर रहे है सूचना पर फौरन पुलिस ने दबिश देकर 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालकों को पकड़ा। दोनों ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 29 जनवरी के रात को पुराने बस स्टैण्ड स्थित राज फोटो कापी दुकान की शीट को हटाकर एक पुराना लेपटाॅप तथा 3 फरवरी को कन्हैया पान भण्डर का ताला तोड़कर नगदी रकम सहित सिगरेट, राजश्री की चोरी करना स्वीकार किए। मामले में दोनों की निशानदेही पर 1 नग पुराना लेपटाॅप, 5 पैकेट सिगरेट, 2 पूड़ा राजश्री, 1000 रूपये नगदी कुल कीमती करीब 22 हजार रूपये का जप्त किया गया है। मामले में दोनों विधि विरूद्ध संषर्घरत बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष विधि अनुसार पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालीब शेख, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, रामकुमार नायक व हरिशंकर सिंह सक्रिय रहे।