सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले की लगातार जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को ग्राम पण्डरी में जन चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी ने नागरिकों की शिकायत को सुना और उसका मौके पर निराकरण किया। उन्होंने ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उसका पालन करने की समझाईश दी। महिला संबंधी अपराध, महिला की सुरक्षा के बने कानूनी प्रावधानों, साइबर अपराध, वर्तमान में ठगों के द्वारा किस प्रकार लोगों को झांसे में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है उसके बारे में विस्तार से बताते हुए सावधानी बरतने को कहा। महिलाओं की सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया और उसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी से अवगत कराया। थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने लोगों को नशे से होने वाले हानियों के बारे में बताया और नशा न करने की समझाईश दी और अवैध कारोबार एवं सामाजिक बुराईयों की सूचना देने की अपील की।