सूरजपुर। दिनांक 23.02.2020 को ग्राम गोविन्दपुर निवासी एक व्यक्ति ने चौकी खड़गवां में गुम इंसान दर्ज कराया कि इसकी भतीजी दिनांक 31.01.20 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। सूचना पर पुलिस ने गुम इंसान कायम किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में गुम इंसान की पतासाजी लगातार की गई। इसी बीच पुलिस को नई तकनीक के जरिये जानकारी मिली कि गुमशुदा इटावा उत्तरप्रदेश में है जिसके बाद पुलिस ने बीते दिन गुमशुदा महिला को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक शरद सिंह, धुनेश्वर केरकेट्टा व आरक्षक राकेश सिंह सक्रिय रहे।