सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने मंगलवार को कार्यालय पहुंचे आमजनता के शिकायतों को बड़े आत्मीयता के साथ सुना और शिकायतों का जल्द निराकरण करने सहित वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। ग्राम पंचवटी रामानुजनगर निवासी एक व्यक्ति ने जमीन संबंधी विवाद, दूसरे व्यक्ति ने जमीन पर जबरन कब्जा कर लेने, मोहरसोप निवासी एक व्यक्ति ने पैसा लेन-देन संबंधी शिकायत दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना-चौकी प्रभारियों को शिकायतों का जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही की गई कार्यवाही की जानकारी से प्रार्थी को अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान स्टेनो अखिलेश सिंह सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।