सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर रविवार को थाना चंदौरा पुलिस ने ग्राम जजावल के साप्ताहिक बाजार में जन चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान थाना प्रभारी चंदौरा पियुस चन्द्राकर ने ग्रामीणों को कानून, साइबर अपराध, नशे से होने वाले हानी, वर्तमान में हो रहे धोखाधड़ी से जागरूक रहने की जानकारी देते हुए क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी और वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड के बारे में बताया और सावधानी बरतने की समझाईश दिया। यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश दी गई। जन चौपाल में मौजूद नागरिकों को अवैध कार्यो, सामाजिक बुराईयों की सूचना सूरजपुर पुलिस के संवाद नंबर 7999161672 पर देने की अपील की गई। एएसआई अतेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, जनप्रतिनिधि फुलसाय, ग्रामीण त्रिभुवन, सुन्दरसाय, सोनू सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
CONTACT US ON FACEBOOK
'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।