सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री अजय कुमार यादव के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने गुरूवार, 24 फरवरी को जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही का अभियान चलवाया। पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों की मौजूदगी में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 604 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में गुरूवार को पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 604 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीटबेल्ड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 1 लाख 36 हजार 8 सौ रूपये का समन शुल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दिया।