सूरजपुर। दिनांक 20/02/2022 को ग्राम सलका, थाना भटगांव निवासी राममिलन गुप्ता ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सोना चांदी का व्यापारी है, जो बैजनाथपुर बाजार से जेवर बेच कर वापस आ रहा था, दोपहर करीब 3ः00 बजे भैयाथान के प्रतापपुर रोड रेड़ नदी पुल के पास लखन होटल में रूक कर नाश्ता किया, नाश्ता के बाद वह अपना जेवर से भरा झोला होटल में ही छोड़ कर हाथ धोने बाहर निकला, जैसे ही होटल के अंदर आया उसका जेवर से भरा झोला गायब था, झोले में 07 जोड़ी चांदी का पायल, 01 पुराना चांदी का चेन, 17 नग बिछिया, तथा 16 नग चांदी के घुंघरू एवं अन्य बाजारू माला होने की रिपोर्ट पर थाना झिलमिली में अपराध क्रमांक 26/22 धारा 379 भा.दं.सं. के तहत् अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल को अवगत् कराये जाने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पुलिस टीम को सभी बिन्दुओं पर जांच कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करते हुए माल बरामद करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एस.डी.ओ.पी. ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदशन में थाना झिलमिली कि पुलिस के द्वारा घटना स्थल पहुँचकर संदेहियों से पूछताछ करते हुए होटल मालिक लखन राम पिता शिवरतन सा0 भैयाथान से पूछताछ किया गया, पहले तो लखन राम के द्वारा घटना के संबंध में इधर उधर की बातें कर टाल मटोल करने लगा बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि प्रार्थी के जेवर से भरे झोला को चोरी किया जाकर झोला को अपने घर में छुपाकर रखा है पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से जेवर से भरा झोला जिसमें करीब 40,000/- रूपये का चोरी के जेवर बरामद किया गया एवं आरोपी को प्रकरण में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, प्रधान आरक्षक हेमंत सोनवानी, दिनेश ठाकुर, निलेश जायसवाल, अचल गुप्ता व नगर सैनिक नरेन्द्र मरावी सक्रिय रहे।