सूरजपुर। अवैध कारोबार के विरूद्ध प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में शुक्रवार, 11 फरवरी को मुखबीर की सूचना पर थाना रामानुजनगर की पुलिस ने ग्राम पंडरीपानी उमापुर निवासी सरगना खिलेश्वर साहू पिता तेजाराम को उसके गांव में घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से 100 नग रेक्सोंजेसिक इंजेक्शन एवं 75 नग एविल इंजेक्शन कीमत 4435 रूपये का जप्त किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एसआई सुनीता भारद्वाज, एएसआई विशन देव पैकरा, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश कुजुर, आरक्षक जयप्रकाश कुजूर, गणेश, अनुज यादव, वेद प्रकाश राजवाड़े, महिला आरक्षक झमिता, सैनिक दिनेश यादव व देवचंद पांडे सक्रिय रहे।