सूरजपुर। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा पा रही है। महिलाओं की सुरक्षा, उनके अधिकारों, कानूनी जानकारियों सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी इस ऐप में दी गई है जिसकी उपयोगिता, शिकायत दर्ज कराने की सुविधा एवं फौरन पुलिस की सहायता पीड़ित को मिले इसके लिए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर सूरजपुर जिले में पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मचारियों के द्वारा व्यापक रूप से अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार एवं इसके उपयोगिता के बारे में स्कूली छात्राओं सहित महिलाओं को बताया जा रहा है। बीते दिन पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिले में अभिव्यक्ति ऐप के उपयोग करने संबंधी डाटा निकाला था जिसमें सूरजपुर जिले को दूसरा स्थान हासिल हुआ है।