शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

फरसा (तब्बल) का भय दिखाकर लोगों को डरा धमका रहे 1 व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज, चौकी उमेश्वरपुर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। गुरूवार, 17 फरवरी को चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर को सूचना मिली कि ग्राम पार्वतीपुर में एक व्यक्ति फरसा (तब्बल) लेकर आम रोड़ पर आने-जाने वाले लोगों को भय दिखाकर डरा-धमका रहा है। सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल को अवगत कराया गया जो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ पार्वतीपुर पहुंचे और आरोपी कामेश्वर सिंह पिता सुखसाय उम्र 24 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से लोहे का फरसा (तब्बल) को जप्त धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर महेश्वर सिंह, आरक्षक धनन्जय राजवाड़े व विक्रम सिंह सक्रिय रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।