सूरजपुर। गुरूवार, 17 फरवरी को चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर को सूचना मिली कि ग्राम पार्वतीपुर में एक व्यक्ति फरसा (तब्बल) लेकर आम रोड़ पर आने-जाने वाले लोगों को भय दिखाकर डरा-धमका रहा है। सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल को अवगत कराया गया जो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ पार्वतीपुर पहुंचे और आरोपी कामेश्वर सिंह पिता सुखसाय उम्र 24 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से लोहे का फरसा (तब्बल) को जप्त धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर महेश्वर सिंह, आरक्षक धनन्जय राजवाड़े व विक्रम सिंह सक्रिय रहे।