बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

फरार नशीली इंजेक्शन सप्लायर को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व में 1 लाख 50 हजार रूपये कीमत के नशीली इंजेक्शन के साथ विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 4 पकड़े गए थे।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के नशे के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम दिनांक 19.10.25 को चौकी बसदेई पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नशीली इंजेक्शन के विक्रेता राही खान के कब्जे से 48 नग नशीली इंजेक्शन एवं सप्लायर मोहरमनियां, पवन पाटिल व 1 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को पकड़ा। मोहरमनियां के कब्जे से से 252 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया। मामले में 1 लाख 50 हजार रूपये कीमत के कुल 300 नग नशीली इंजेक्शन जप्त करते हुए विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 4 के विरूद्ध धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। इस मामले में एक आरोपी श्रवण कुमार फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही थी।
             चौकी बसदेई पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी श्रवण कुमार पिता स्व. मानसाय उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम जमड़ी थाना झिलमिली को पकड़ा। पूछताछ पर उसने जुर्म स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक अलका टोप्पो, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, अशोक केंवट, अनिल विश्वकर्मा, अशोक सिंह, रामकुमार सिंह व महिला आरक्षक पूनम सिंह सक्रिय रही।

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। स्थानीय भट्ठापारा निवासी नीरज देवांगन ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पड़ोस में रहने वाली फुलकुंवर उर्फ दरोगिन के मकान में अतवार सिंह तथा उसकी पत्नी मंगली बाई किराये में रहते है। दिनांक 19.10.2025 के करीब 10.30 बजे फुलकुंवर बताई कि उसके यहां किराये में रहने वाले मंगली एवं उसका पति अतवार दोनों रात में बहुत लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे पूरे रात हल्ला गुल्ला सुनाई दिया है अतवार कहां निकल गया है उसकी पत्नी मंगली बाई अभी तक उठी नहीं है तब यह पड़ोस की महिलाओं के साथ वहां गई देखी की मंगली बेहोश थी जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान दिनांक 20.10.2025 को उसकी मृत्यु हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 577/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
              मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना सूरजपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अतवार सिंह पिता रामरती उम्र 38 वर्ष निवासी सागरपुर, थाना रामानुजनगर, वर्तमान पता भट्ठापारा थाना सूरजपुर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि पत्नी रात में खाना नहीं बनाई थी जिससे नाराज होकर मारपीट कर हत्या किया है। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

नशीली इंजेक्शन बिक्रेता एवं सप्लायर से भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन जप्त, विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 4 को चौकी बसदेई पुलिस ने पकड़ा।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा निरंतर अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 19.10.2025 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सिरसी जूनापारा निवासी राही खान अपने घर के पास अवैध रूप से नशीली इंजेक्शन अत्यधिक मात्रा में बिक्री करने हेतु रखा है।
        सूचना पर चौकी बसदेई पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश देकर राही खान को पकड़ा जिसके कब्जे से 38 नग एविल इंजेक्शन व 10 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन जप्त किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि ग्राम जमड़ी के पवन पाटिल, मोहरमनियां, 1 अन्य व्यक्ति तथा एक अपचारी बालक के पास से कई बार खरीद कर बिक्री हेतु लाना बताया। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर मोहर मनिया को पकड़ा जिसके कब्जे से 118 नग एविल इंजेक्शन, 134 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन जप्त किया गया वहीं आरोपी पवन पाटिल एवं एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को भी पकड़ा गया।
       मामले में कुल 300 नग नशीली इंजेक्शन कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये का जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी राहीखान पिता स्व. रकीब खान उम्र 40 वर्ष ग्राम सिरसी, चौकी बसदेई, पवन पाटिल पिता स्व. मानसाय उम्र 18 वर्ष 4 माह, मोहर मनिया पति मानसाय उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम जमड़ी, थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया वहीं विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक अलका टोप्पो, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, अशोक केंवट, अनिल विश्वकर्मा, अशोक सिंह, रामकुमार सिंह व महिला आरक्षक पूनम सिंह सक्रिय रही।

पिकअप वाहन में गैर-कानूनी मोडिफिकेशन पर माननीय न्यायालय के द्वारा 1 लाख रूपये का किया जुर्माना। वाहन चेकिंग के दौरान थाना चंदौरा पुलिस ने पकड़ा था पिकअप वाहन।

 

सूरजपुर। जिले में एक वाहन मालिक को वाहन में गैर-कानूनी मोडिफिकेशन के कारण ₹1 लाख का जुर्माना भरना पड़ा। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस यातायात नियमों के उल्लघंन पर सख्ती बरत रही है। इसी क्रम दिनांक 12.10.2025 को थाना चंदौरा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 53 जेटी 0542 में कंपनी द्वारा निर्धारित ट्राला को बिना आरटीओ अनुमति के निर्माण कराकर बढ़ाने वाले वाहन स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए धारा 182(क)(1) एमव्ही एक्ट का इस्तगाशा माननीय न्यायालय प्रतापपुर में पेश किया। इस मामले में माननीय न्यायालय के द्वारा पिकअप वाहन पर 1 लाख रूपये का जुर्माना किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा मनोज सिंह, एएसआई नील कुसुम बेक व अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।
            सूरजपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील किया है कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करें। अपने वाहन में कोई भी अनाधिकृत मोडिफिकेशन/बदलाव न करें, ऐसा करना किसी दुर्घटना का कारण बन सकता है और भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने ली अपराध समीक्षा बैठक, प्रभारियों को तकनीकी रूप से सक्षम और अपडेट रहने के दिए निर्देश। विजिबल पुलिसिंग पर जोर, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़े रखने के निर्देश। गुम मोबाईल रिकव्हरी दर को बढ़ाने, साइबर सुरक्षा संवाद में साइबर फ्राड पीड़ित को अपने अनुभव शेयर करने हेतु प्रोत्साहित करने दिए निर्देश।

 

सूरजपुर। दिनांक 17.10.2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा जिला पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित किया। बैठक में उन्होंने विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा सुरक्षा व शांती व्यवस्था कायम रखने के लिए कड़े कदम उठाने, वैधानिक कार्यवाही करने के साथ-साथ आवश्यकता अनुरूप बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
            आगामी दिनों में पर्व के दौरान सजगता से ड्यूटी करने एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर भ्रमणशील रहने, आमजनता की सुविधा के लिए गुम मोबाईल रिकव्हरी दर को बढ़ाने एवं साइबर जागरूकता के लिए साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम निरंतर आयोजित कर साइबर फ्राड के पीड़ित को खुद के साथ घटित फ्राड की जानकारी को साझा करने हेतु प्रोत्साहित कर जागरूकता फैलाने, सड़क दुर्घटना के जोखिम को कम करने ब्लैक स्पोर्ट पर सुरक्षात्मक उपाए कराने, नियमित रूप से वाहन चेकिंग कर लापरवाहों पर सख्ती बरतने एवं नशीली दवाओं और मादक पदार्थो के व्यापार पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।
            डीआईजी व एएसपी सूरजपुर ने लंबित अपराध एवं शिकायतों की समीक्षा कर निराकरण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए थाना प्रभारियों को कहा कि आज का दौर तकनीक का है जो तकनीकी रूप से सक्षम होगा वहीं अपडेट रहेगा उसकी परफार्मेंन्स अच्छी होगी। अपराधों के कायमी के बाद समयसीमा 30-60-90 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश करें। साइबर फ्राड के मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की लिंकेज डिटेल जानकारी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने एवं साइबर फ्राड के शिकायत पर फौरन एक्शन लेने के निर्देश दिए ताकि पीड़ित की आर्थिक क्षति को कम किया जा सके।
प्रभारियों को तकनीकी कार्यो में दक्षता को और बढ़ाने, सीसीटीएनएस सहित अन्य आधुनिक पोर्टल्स पर सभी जानकारियों को समय पर अपलोड करने एवं प्रतिदिन इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी अनूप एक्का, रितेश चौधरी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

फर्जी दस्तावेज के आधार ट्रेलर वाहन में तय सीमा से अधिक माल परिवहन करने के मामले में वाहन स्वामी एवं चालक को थाना चंदौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 24.09.2025 को विश्रामपुर निवासी वरिन्दर सिंह ने थाना चंदौरा पुलिस को सूचना दिया कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एएक्स 1700 का चालक एवं वाहन स्वामी ट्रेलर में फर्जी रूप से पिट पास एवं रजिस्ट्रेशन फोटो कापी में बदलाव कर धोखाधड़ी करते हुए वाहन में कोयला लोड़ कर चंदौरा मार्ग से परिवहन कर रहे है। सूचना पर थाना चंदौरा पुलिस ने चंदौरा चौक में नाकाबंदी कर ट्रक को रोका। ट्रेलर में लोड कोयला एवं वाहन के दस्तावेज की छायाप्रति व मूल बिल्टी सहित जप्त कर प्रार्थी वरिन्दर सिंह की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 03/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
             डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। मामले की विवेचना के दौरान पतासाजी कर वाहन स्वामी देवानंद गुप्ता उर्फ डी.एन. को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने ट्रेलर वाहन का लोड क्षमता बढ़वाकर अधिक भाड़ा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं परमिट कागजात का फोटो कापी कराकर उसमें लिखे वजन क्षमता 55 हजार किलोग्राम को हटाकर उसके स्थान पर 57 हजार 5 सौ कर लिया और उसी फोटो कापी कागजात के आधार पर अम्बिकापुर से आईडी पासवर्ड के माध्यम से खनिज पत्रक में भार क्षमता को बढ़वाकर तैयार करा लिया और उस वजन क्षमता बढ़े खनिज कागजात को अपने ड्राईवर जनकलाल को देकर जगन्नाथपुर कोयला खदान से निर्धारित क्षमता से अधिक कोयला ट्रांसपोर्टिंग कराने लगा। दिनांक 24.09.2025 को भी अपने ट्रेलर वाहन में फर्जी कागजात के आधार पर वाहन चालक जनकलाल के माध्यम से कोयला लोड कराया और उसके बाद जनकलाल अपने हेल्फर चालक को गाड़ी देकर कोयला खाली कराने हेतु चंदौसी उत्तरप्रदेश भेजना बताया। वाहन के दस्तावेज एवं अन्य कागजात जप्त कर आरोपियों के द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करना एवं एक से अधिक आरोपी घटना में शामिल होने पर धारा 336(3), 338, 3(5) बीएनएस जोड़ी गई एवं आरोपी 1. देवानंद गुप्ता उर्फ डीएन पिता परमेश्वर गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम परसवार कलॉ, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर 2. जनकलाल पिता श्री नाथ उम्र 40 वर्ष ग्राम बोझा चौकी खड़गवां को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य आरोपी की भी पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदौरा मनोज सिंह, चौकी प्रभारी खड़गवां रघुवंश सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही।

सूरजपुर में महिला रक्षा टीम स्कूल-कालेज की छात्राओं से सीधा कर रही संवाद। निस्संकोच होकर पुलिस को बताए अपनी समस्या, प्रत्येक शिकायत पर होगी सख्त कार्यवाही।

 

सूरजपुर। आधुनिक जीवन में महिलाओं एवं स्कूली छात्रों की सुरक्षा बहुत जरुरी है और उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि क्या चीज सही है और क्या गलत। चाहे वो अपने घर में हो या स्कूल अथवा कहीं बाहर किसी के भी साथ हो। इसी कड़ी में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर महिला रक्षा टीम द्वारा महिलाओं-छात्राओं की सुरक्षा, स्कूल-कालेजों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है और स्कूली छात्रों से सीधा संवाद स्थापित कर सुरक्षा से जुड़ी बातों को बताकर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है।
             अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप के मार्गदर्शन में महिला रक्षा टीम नियमित गश्त और पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में बारीकी से नजर बनाए हुए है। टीम स्कूल-कालेजों की छात्राओं को स्कूल आने-जाने के दौरान सुरक्षा के टिप्स बताते हुए रास्ते में किसी तरह की परेशानी होने पर वे अपनी शिकायत पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के मोबाईल नंबर 9479193999 पर कर सकती है और यथा समय हर शिकायत पर सख्ती से कार्रवाई होगी।
            महिला रक्षा टीम प्रभारी एसआई पुष्पा तिर्की ने स्कूली बच्चों को इस बात की जानकारी दिया कि अपनी समस्याओं को और कभी किसी अपराध के घटित होने और आवश्यकता पड़ने पर वे निस्संकोच बिना भय के पुलिस को अपनी बातें बता सकते हैं। छात्राओं को गुड टच, बैड टच, इंटरनेट मीडिया में बरती जाने वाली सावधानियां, यातायात नियमों, पाक्सो एक्ट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इन अभियानों में महिला प्रधान आरक्षक ग्रेसमनी मिंज, महिला आरक्षक नमिता केरकेट्टा, अश्विन, ममता केरकेट्टा, चंदा भास्कर, रोशनी सिंह व देशमति सिंह सक्रिय रही।

वर्तमान समय की जरूरत को देखते हुए सूरजपुर पुलिस के सीसीटीएनएस प्रशिक्षण का आईजी सरगुजा ने किया शुभारंभ।

 

सूरजपुर। पुलिस अधिकारी व जवानों को सीसीटीएनएस में तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु सूरजपुर पुलिस के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को आईजी सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा ने शुभारंभ किया है। इस प्रशिक्षण का उद्धेश्य पुलिसकर्मियों को तकनीकी कार्यो के लिए प्रशिक्षित कर थानों के कार्यो में गति लाना है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा सीसीटीएनएस के तकनीकी कौशल से सभी को प्रशिक्षित करने के लक्ष्य को लेकर इसकी रूपरेखा बनाई है जिसमें सभी थानों के पुलिस अधिकारी व जवानों को बारी-बारी से पुलिस कन्ट्रोल रूम में प्रशिक्षित किया जाएगा।
             शुभारंभ अवसर पर आईजी सरगुजा श्री दीपक कुमार झा ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि सीसीटीएनएस से जुड़े कार्यो का यह प्रशिक्षण वर्तमान समय की जरूरत है ताकि सभी विवेचना से जुड़े अपने कार्यो को सरलता से सीसीटीएनएस में अपलोड कर सके। प्रशिक्षण में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, अपराध विवरण, केस डायरी, चार्जशीट, फाइनल रिपोर्ट, एनसीआर, सिटीजन पोर्टल आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा इससे सभी तकनीकी रूप से दक्ष होगें और सीसीटीएनएस से जुड़े सभी कार्यो को सरलता से कर पायेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में ऐसे प्रशिक्षण सरगुजा रेंज के सभी जिले में प्रारंभ कराया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, सीसीटीएनएस प्रभारी, पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।

आईजी सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा ने सूरजपुर से साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम की शुरूवात की। साइबर फ्राड के जाल में फंसने वाले पीड़ितों ने बताए अपने अनुभव। आधुनिक समय में साइबर फ्रॉड बड़ी चिंता का विषय, सुरक्षित ऑनलाईन आदते अपनाए और साइबर फ्राड से बचे-आईजी सरगुजा।

 

सूरजपुर। आईजी सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा ने जिला सूरजपुर से साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम की शुरूवात शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को किया है जिसमें साइबर फ्राड के जाल में फंसने वाले पीड़ितों को अपने अनुभव साझा करने का मंच मिला है ताकि दूसरे लोग इससे प्रेरणा लेकर इन गलतियों से बच सके। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा से संबंधित कव्वाली व ज्ञानवर्धक शॉट विडियों को देखकर स्कूल व कालेजों के छात्रों की तालियां की गढ़गढ़ाहट गंूज उठी। साइबर फ्राड के जाल में फंसने और सूझबूझ से धोखाधड़ी के चपेट में आने से बचने वाले 4 छात्रों व नागरिक ने अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि ठगी होने के बावजूद हिम्मत न हारते हुए पुलिस की मदद ली और धोखेबाज के द्वारा ठगी की गई रकम वापिस हासिल किया। आईजी सरगुजा रेंज ने मौजूद छात्रों व नागरिकों को साइबर सुरक्षा के नियमों को अपनाने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने अपील किया कि साइबर फ्राड के पीड़ित सामने आए और समाज में इसे बताकर लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें।
              इस अवसर पर आईजी सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा ने छात्रों को कहा कि आधुनिक समय में साइबर फ्रॉड बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है। अनपढ़ लोगों के साथ ही पढ़े-लिखे लोग भी इससे बच नहीं पा रहे हैं। आज मोबाईल तो स्मार्ट है किन्तु लोग खुद स्मार्ट और सतर्क रहने का परिचय नहीं दे रहे है, मोबाईल से ज्यादा स्मार्ट बनकर साइबर हमलों को नाकाम करें और दूसरों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। साइबर अपराधी लोगों के जमा पूंजी लूटने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। साइबर अपराध को लेकर सूरजपुर पुलिस लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है जिसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिले है फिर भी लोग साइबर ठगों के झांसे में आ जाते है। साइबर अपराध रोकने के लिए लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है किसी अनजान व्यक्ति के झांसे में आकर किसी प्रकार के लिंक, एपीके फाईल या फोन पर आए मैसेज और ओटीपी को शेयर ना करें।
      आईजी सरगुजा ने कहा कि साइबर अपराध से खुद को बचाने के लिए सक्रिय उपायों अपनाते हुए सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है, विश्वसनीय ऐप, सॉफ्टवेयर का उपयोग करें, संदिग्ध लिंक से बचे और व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से परहेज करें, सुरक्षित ऑनलाइन आदते अपनाए। बच्चों को इंटरनेट सुरक्षा के बारे में शिक्षित करें और इस बात का ख्याल रखे कि अगर आप साइबर फ्राड के जाल में फंस जाते है तो तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत जरूर दर्ज कराए और स्थानीय पुलिस से भी सम्पर्क करें। सुरक्षा के प्रति सक्रिय और स्मार्ट रहकर साइबर जोखिमों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
           कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन ने छात्रों को कहा कि आप साइबर ठगी कैसे हो रही है इससे बचने के लिए क्या करना है इससे आप भलीभाती अवगत है, इस जानकारी को अपने रिश्तेदार, गांव मोहल्ले के लोगों को जरूर बताए ताकि साइबर फ्राड से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि 2 चीजें आसानी से नहीं मिलती वो है बिना पढ़ाई के रिजल्ट और बिना मेहनत के पैसा, यदि आ भी जाए तो ज्यादा नहीं टिकती। इसलिए किसी भी लालच में न आए, लॉटरी लगने के नाम पर आपको कोई पैसा देने की बात कहे तो एलर्ट हो जाए क्योंकि वह साइबर फ्राड ही होगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन सुरक्षित रहने और लेनदेन करने के लिए मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें, पॉप-अप और धोखाधड़ी वाले ईमेल से सावधान रहे, पहचान संबंधी खतरों से अपनी सुरक्षा करें, अपनी सोशल मीडिया सेटिंग्स प्रबंधित करें, अपने ब्राउजर में पासवर्ड सेव करने की इच्छा से बचे,
              डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि साइबर ठग नौकरी के नाम पर, अंजान लिंक या मैसेज भेजकर, आवाज बदलकर कॉल करके, झूठे केस में फंसाने समेत तमाम झांसे देकर लोगों को जाल में फंसाते हैं। सीधे-साधे लोग आसानी से इनके झांसे में आ जाते हैं और लाखों रुपये चंद सेकेंड में गंवा देते हैं। साइबर अपराधी कॉल कर मीठी-मीठी बातों में बहला फुसलाकर ठगी को अंजाम दे रहे है। जिले में साइबर अपराध को रोकने के लिए सूरजपुर जिला पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पेज पर अलग-अलग तरीकों से साइबर अपराध के नए ट्रेंड का विडियों और इससे कैसे बचे इसकी जानकारी शॉट विडियों के माध्यम से लगातार शेयर किया जा रहा है ताकि जनता अधिक जागरूक हो और साइबर ठगी के मामले रुकें। इनटनेट पर मौजूद हर चीज पर भरोसा न करें, यदि आप साइबर फ्राड के जाल में फंस जाए तो क्या करें इसके बारे में विस्तार से बताया।
              अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने भी साइबर सुरक्षा से जुड़े कई विषयों पर मजबूती से बताया और साइबर सुरक्षा के नियमों को अपनाने की अपील किया। मंच का संचालन निरीक्षक जावेद मियांदाद ने किया। इस अवसर पर सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी एवं साधुराम विद्यामंदिर के शिक्षक, स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राएं सहित नागरिकगण मौजूद रहे।

अंग्रेजी शराब अफरा तफरी बिक्री करने के मामले में फरार 2 आरोपियों को थाना प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व में 100 पाव अंग्रेजी शराब व 2 मोटर सायकल के साथ 1 आरोपी को किया गया था गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्याे, शराब व मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्ध जिले की पुलिस लगातार कड़ी कार्यवाही में लगी हुई है। पूर्व में दिनांक 11-12.08.2025 की दरम्यिानी रात्रि में नावापारा कला गौरीपुर से अंग्रेजी शराब अफता-तफरी बिक्री करने की सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने गौरीपुर-महादेव डुगू घुटरी जंगल में घेराबंदी कर आरोपी संजय सारथी निवासी ग्राम हनुमानगढ़ थाना रामानुजनगर को पकड़ा था और मौके से 2 मोटर सायकल जिसमें 1-1 पेटी गोवा विस्की शराब (100 पाव) कीमत 12 हजार रूपये का जप्त कर अपराध क्रमांक 108/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में 2 आरोपी फरार थे जिनकी पतासाजी की जा रही थी।
               डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर थाना प्रेमनगर पुलिस फरार आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच प्राप्त सूचना के आधार पर फरार आरोपी संतोष यादव पिता रामचंद्र यादव उम्र 35 वर्ष निवासी गेजी महुआकोना, चौकी बचरा पोड़ी थाना बैकुण्ठपुर एवं राजेश्वर यादव पिता जमुना प्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गौरीपुर थाना प्रेमनगर को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने अंग्रेजी शराब बिक्री करना स्वीकार किया जिनसे घटना में उपयोग किए गए 2 मोबाईल जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, विनय किस्पोट्टा, आरक्षक सत्यम सिंह, बाबुलाल पोर्ते सक्रिय रहे।

पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को चौकी सलका-उमेश्वरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 05.10.2025 को सजन सिंह के द्वारा अपने घर में सुबह करीब 8 बजे अपनी मॉ कलेश्वरी से खाने-पीने के लिए मांग रहा था जिसके द्वारा मना करने पर अपनी पत्नी को कहा कि मॉ के घर खाना बनाने क्यों आई हो कहकर झगडा विवाद करने पर भाई एवं पिता उजियार सिंह के द्वारा झगड़ा विवाद और खाने-पीने से मना करने की बात को लेकर आरोपी के द्वारा टीना के बेलचा से अपने पिता उजियार सिंह के सिर में प्राण घातक हमला कर दिया। परिजनों के द्वारा उजियार सिंह को मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर में उपचार के लिए भर्ती कराए जहां उपचार के दौरान दिनांक 06.10.2025 को उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस सहायता केन्द्र मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर की तहरीर पर मर्ग कायमी उपरान्त अपराध क्रमांक 137/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
         मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। चौकी सलका उमेश्वरपुर पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान दबिश देकर आरोपी सजन सिंह पिता स्व. उजियार सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम लक्ष्मीपुर, चौकी सलका उमेश्वरपुर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बेलचा जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सलका-उमेश्वरपुर संजय सिंह यादव, आरक्षक राकेश पोर्ते, पंकज राजवाड़े, पितांबर सिंह, सोहन नेताम, शिवशंकर सिंह व गौतम दास सक्रिय रहे

गांजा बेचने वाले व्यक्ति के विरूद्ध थाना भटगांव पुलिस की सख्त कार्यवाही, 1 लाख 50 हजार रूपये कीमत का गांजा जप्त।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कारोबार, सूखा नशा एवं मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 06.10.2025 को थाना भटगांव पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि अनीश गुप्ता निवासी बंशीपुर अपने घर-आंगन में मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु छिपा कर रखा है।
               थाना भटगांव पुलिस ने सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु फौरन मौके पर पहुंची जहां अनीश गुप्ता पिता कपिल प्रसाद उम्र 39 वर्ष को दबिश देकर पकड़ा जिसके आंगन के कोने में जमीन के नीचे 2 डिब्बा में छुपाकर रखे 4 किलो 180 ग्राम गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये है। मामले में गांजा जप्त कर धारा 20बी, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, एएसआई नंदलाल सिंह, आरक्षक दिनेश ठाकुर, रजनीश पटेल, विनोद सिंह, महिला सैनिक सुशीला यादव सक्रिय रहे।

सुरक्षित सफर के लिए सूरजपुर पुलिस का अभियान, पिछले 2 माह में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 520 वाहन चालकों पर हुई सख्त कार्यवाही, माननीय न्यायालय से 55 लाख रूपये का हुआ चालान। अभियान में पुलिस ने जांचे 15 हजार से अधिक वाहन, यातायात नियमों का पालन की अपील, कहा दुर्घटना से देर भली।

 

सूरजपुर। जिले की पुलिस ने 520 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा है। पुलिस की जागरूकता अभियान, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ स्पेशल ड्राईव चलाया। पिछले 2 माह अगस्त व सितम्बर 2025 के दौरान थाना-चौकी व यातायात की टीमों ने कई स्थानों पर प्रभावी चेकिंग प्वाईंट लगाकर करीब 15 हजार से अधिक वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। जांच में नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले 520 चालकों को पकड़ा गया और उनका डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर माननीय न्यायालय में इस्तगाशा पेश किया गया जहां से 55 लाख रूपये का चालान हुआ है।
              पुलिस इन चालकों के ड्राईविंग लायसेंस को निलंबित करने के लिए आरटीओ को प्रतिवेदन भी भेज दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए की गई। मंगलवार को यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय ने बिना परमिट के बस चालन पर एक बस के विरूद्ध एमव्ही एक्ट की धारा 66/192 के तहत कार्यवाही कर इस्तगाशा न्यायालय में पेश किया है।
           सूरजपुर पुलिस ने वाहन चालकों से अपील किया है कि यातायात नियमों का पालन करें, शराब का सेवन कर वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें, अपने नाबालिक बच्चों को कभी भी वाहन न दे जब-तक वे 18 वर्ष के न हो जाये व परिवहन विभाग से वाहन चलाने का वैध लायसेंस न बना ले। दोपहिया में तीन सवारी न चले, बिना हेलमेट बाईक न चलाए, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाए, दुर्घटना से देर भली-जीवन अनमोल है। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने व चेकिंग अभियान में जिले के सभी थाना-चौकी व यातायात पुलिस मजबूती के साथ लगी हुई है।

मीना बाजार में जुआ खेलाने व प्रति खेल के एवज में 70 प्रतिशत कमीशन लेने वाले 2 आरोपियों को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी रकम व स्ट्राईकर जप्त, जुआ की धाराओं के अलावा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध सक्रियता से लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 03.10.2025 को थाना भटगांव पुलिस को सूचना मिली कि मीना बाजार परिसर के अंदर एक व्यक्ति तीन स्ट्राईकर से चिन्ह बनाकर लोगों को रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेला रहा है। जुआ खेलाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां अरविन्द कनौजिया पिता गोपाल प्रसाद कनौजिया उम्र 25 वर्ष निवासी महगांव खुर्द थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश को तीन स्ट्राईकर से चिन्ह बनाकर लोगों को रूपये पैसे का दाव लगा कर डबल रकम करते पाया गया। इस दौरान अन्य जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस ने मौके से 900 रूपये नगद, स्ट्राईकर, 2 नगमे, काला रंग का बना पान पत्ती जप्त किया है। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
             पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मीना बाजार संचालक लखन पटेल पिता वेंकट पटेल उम्र 65 वर्ष निवासी जवाहरपारा जिला व थाना बालौद को प्रति खेल पश्चात् 70 प्रतिशत राशि कमीशन देना एवं 30 प्रतिशत स्वयं रखना बताया एवं मीना बाजार संचालक के परिसर के अंदर खेलते पाया जाना तथा उसके संज्ञान में होना पाए जाने पर प्रकरण में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 4(क), 6(क) के तहत कार्यवाही कर आरोपी लखन पटेल को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं इन दोनों आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धाराओं के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी व उनकी टीम सक्रिय रहे।

मवेशी चोरी कर क्रूरतापूर्वक परिवहन करने के मामले में थाना प्रेमनगर पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। ग्राम रघुनाथपुर थाना प्रेमनगर निवासी ननकू राम बरगाह ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.04.2025 को इसके 2 रास भैंसा एवं 1 रास भैस पडिया एवं लखन श्याम का 1 रास भैस को चरने के लिए छोड़ा था जो वापस नहीं आया है। रिपोर्ट पर गुम मवेशी कायम कर पतासाजी की गई एवं नहीं मिलने पर नियमानुसार घटना स्थल व समय एक ही होने से अपराध क्रमांक 67/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना की गई।
            मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर पुलिस की विवेचना के दौरान थाना चंदौरा से सूचना प्राप्त हुई कि वहां पंजीबद्ध अपराध 48/25 धारा कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) व बीएनएस की धारा 111, 325, 349 में 17 रास भैंस-भैंसा जप्त कर कान्हा गौशाला जमदेई में सुरक्षार्थ रखा गया है। सूचना मिलने पर प्रार्थी व गवाहों से पहचान कराया गया जो प्रार्थी ननकू राम बरगाह के चोरी हुई अपने 2 रास भैंसा एवं 1 रास भैंस एवं लखन श्याम के 1 रास भैंस को पहचान कर अपना-अपना मवेश होना बताए। विवेचना दौरान पूर्व में मवेशी तस्करी में गिरफ्तार हुए आरोपी सइद मुबारक उर्फ गुड्डू एवं एजाजुल अंसारी दोनों निवासी ग्राम मलगा, थाना भटगांव को पकडा गया।
         आरोपी गुड्डू उर्फ सइद मुबारक ने पूछताछ पर बताया कि एजाजुल अंसारी एवं 1 अन्य साथी के साथ घुम-घुमकर भैंस-भैंसा को चोरी करते एवं खरीदते थे तथा दिनांक 08.07.2025 को शाम के समय तीन पिकअप में भैंस-भैंसा को प्रत्येक पिकअप वाहन में 6-6 नग कुल 18 नग मवेशी भरकर झारखण्ड ले जाने के दौरान थाना चंदौरा पुलिस द्वारा पकड़ना एवं 1 अन्य व्यक्ति द्वारा कार से उतरकर व पिकअप वाहन चालकों द्वारा गाड़ी छोड़कर भाग जाना बताए जिसमें से 2 रास भैंस व 2 रास भैंसा को प्रेमनगर क्षेत्र से चोरी करना व भैंस-भैंसा को पिकअप में लोड कर झारखण्ड ले जाना बताया जो मामले में थाना प्रेमनगर पुलिस ने कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) जोड़ते हुए आरोपी सइद मुबारक उर्फ गुड्डू पिता स्व. जाकीर हुसैन उम्र 36 वर्ष, एजाजुल अंसारी पिता हलीम उर्फ हकीम अंसारी उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मलगा थाना भटगांव को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट बिशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, आरक्षक दीपक यादव, सत्यम सिंह व महिला आरक्षक सिंधू कुजूर सक्रिय रहे।

रक्षित केंद्र सूरजपुर में अस्त्र-शस्त्र व शासकीय वाहनों की पूजा संपन्न, विजयादशमी के शुभ अवसर पर किया गया परम्परा का निर्वहन, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर सहित अन्य अधिकारियों ने लिया पूजा में भाग। डीआईजी व एसएसपी ने जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं जिलेवासियों को दी विजयदशमी की शुभकामनाएं, जिले के सभी थाना-चौकी में परंपरागत रूप से संपन्न हुई शस्त्र पूजा।

 

सूरजपुर। विजय दशमी सत्य पर असत्य एवं धर्म पर अधर्म की विजय का प्रतीक माना जाता है। प्राचीन परंपरा के अनुसार विजय दशमी पर देवी अपराजिता एवं मां रणचंडी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ अस्त्र-शस्त्र की पूजा करने की परंपरा रही है। सूरजपुर पुलिस इस परंपरा को सदैव से निभाते आ रही है।
          इसी कड़ी में गुरूवार, 02 अक्टूबर 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ विधि-विधान से अस्त्र-शस्त्र एवं शासकीय वाहनों की पूजा-अर्चना की। पूजा के पश्चात उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों सहित जिले के समस्त नागरिकों को विजयदशमी की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं प्रेषित कीं। डीआईजी व एसएसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने विजयदशमी के अवसर पर हर्ष फायर भी किये।
             इसके साथ ही जिले के सभी थाना एवं चौकियों में भी परंपरागत रूप से अस्त्र-शस्त्र एवं शासकीय वाहनों की पूजा-अर्चना संपन्न की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना-चौकी प्रभारी, शस्त्रागार प्रभारी सहित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

किराना दुकान में गांजा बेचने वाले व्यक्ति को चौकी लटोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कारोबार, सूखा नशा एवं मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 29.09.2025 को चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम महेशपुर निवासी भईयालाल चौधरी अपने किराना दुकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना के फौरन बाद चौकी लटोरी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां विधिवत् किराना दुकान में दबिश देकर 1 किलो 595 ग्राम गांजा भईयालाल चौधरी उर्फ लउवा पिता बुद्धुराम के कब्जे बरामद किया जिसकी कीमत करीब 60 हजार रूपये है। मामले में गांजा जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी अरुण गुप्ता, आरक्षक विकास मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, सुनील एक्का, कुंदलाल राजवाड़े, मनोज सिरदार, दिलेश्वर सिंह, महिला आरक्षक मालती एक्का व सुनीता सोनपाकर सक्रिय रहे।

चोरी की मोटर सायकल सहित विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को चौकी बसदेई पुलिस ने पकड़ा।

 

सूरजपुर। ग्राम बड़सरा झिलमिली निवासी शिवप्रताप साहू ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.06.2025 को यह अपने एचएफ डिलक्स मोटर सायकल को लेकर साप्ताहिक बाजार शिवप्रसादनगर गया था जहां मोटर सायकल को खड़ा कर हेंडल को लॉक कर सब्जी लेने गया था, वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है, कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
चौकी बसदेई पुलिस ने अज्ञात चोर की पतासाजी गहनता से करने के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि सूरजपुर का एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक उक्त चोरी की मोटर सायकल में घुम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मोटर सायकल सहित विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को पकड़ा। पूछताछ पर उसने साप्ताहिक बाजार शिवप्रसादनगर से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। मामले में मोटर सायकल जप्त कर विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल व उनकी टीम सक्रिय रहे।

अपहृत बालिका को दस्तयाब कर आरोपी एवं उसके 2 सहयोगियों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। चौकी बसदेई क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यक्ति ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.09.2025 को इसकी नाबालिक पुत्री स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी जो वापस घर नहीं आई। कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
            डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने गुमशुदा एवं अपहरण के मामले में हर संभव प्रयास अपहृत को दस्तयाब करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंका के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस ने अपहृत बालिका की गंभीरतापूर्वक खोजबीन करने के दौरान मुखबीर की सूचना व नई तकनीक की मदद से अपहृता को रायगढ़ में होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस टीम विधिवत् रायगढ़ के लिए रवाना हुई और काफी खोजबीन के बाद कापू में आरोपी रोशन के कब्जे से अपहृत बालिका को दस्तयाब कर दोनों को लाया गया। मामले की विवेचना में आरोपी के साथी दयाशंकर व ओमकार के द्वारा भली-भाजी जानते हुए अपहृता को भगाने में सहयोग किया गया जो इन दोनों को भी दबिश देकर पकड़ा गया। प्रकरण में पृथक से धारा 87, 65(2), 3(5) बीएनएस व पास्को एक्ट की धारा 6 जोड़ी जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक रामकुमार सिंह, देवदत्त दुबे, अशोक सिंह, अशोक केंवट, महिला आरक्षक पूनम सिंह व नगर सैनिक अनिल विश्वकर्मा सक्रिय रहे।

दुर्गाेत्सव व दशहरा पर्व के दौरान सुरक्षा व यातायात प्रबंध पुख्ता बनाने हुई बैठक, यातायात नियमों के उल्लघंन पर कार्रवाई के दिए निर्देश।

 

सूरजपुर। दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने यातायात अमले को सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, पार्किंग सहित अन्य सुरक्षा से जुड़े मुद्दे के बारे में अवगत कराने तथा सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों उल्लघंन करने वाले लापरवाहों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
                इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 26 सितम्बर 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के द्वारा यातायात प्रभारी और यातायात जवानों की बैठक यातायात शाखा में ली और सुरक्षा तैयारियों, विधि व्यवस्था हेतु पुलिस की विस्तृत रणनीति से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दशहरा व विसर्जन 2 और 3 अक्टूबर तक चलेगा इस दौरान सभी सतर्कता से ड्यूटी करें। ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि मुख्य मार्गों पर अव्यवस्था न हो, बिना नंबर, ओवर स्पीडिंग, मालवाहक वाहनों में सवारी परिवहन एवं नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों के डाईविंग लायसेंस निरस्तीकरण कराई जाए तथा इस दौरान शहर में भारी भीड़ व आवागमन को नियंत्रित करने रोड़ डायवर्सन की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विसर्जन के दौरान पूजा समितियों के पदाधिकारियों व नागरिकों को सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने जागरूक करें। इस अवसर पर यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय व यातायात के जवान मौजूद रहे।

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर का निर्देश, सीएसपी ने नगर के व्यापारियों की ली बैठक, यातायात व्यवस्था सुगम बनाने में सहयोग की अपील, पैदल गश्त के दौरान बिना नंबर के वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने क्षेत्र में शांती, सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के लिए नगर के व्यापारियों की बैठक लेने, क्षेत्र में सक्रिय मौजूदगी बनाए रखते हुए लगातार पैदल गश्त व पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है। जिसके परिपालन में गुरूवार 25 सितम्बर 2025 को सीएसपी एस.एस.पैंकरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे और यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडेय की मौजूदगी में नगर के व्यापारीगण की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव भी लिए गए और दुकानों के सामने वाहनों को व्यवस्थित खड़े करने के साथ दुकानों का सामान बाहर न निकालने संबंधी समझाइश दी गई।
            बैठक के उपरान्त नगर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों व जवानों के द्वारा मनेन्द्रगढ़ रोड़, नवापारा व भैयाथान रोड़ में पैदल पेट्रोलिंग किया। इस दौरान बैंक, एटीएम के सुरक्षा का जायजा लिया गया और व्यापारिक प्रतिष्ठान के संचालकों को हिदायत दी गई कि उनके यहां कार्यरत् कर्मियों की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराए, प्रतिष्ठान/संस्थान सहित उसके बाहर सीसीटीव्ही कैमरा लगवाये और नगर के यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने में सहयोग करें। कई जगहों और प्रतिष्ठानों के सामने 13 बिना नंबर के वाहन चालकों के खिलाफ एमव्ही एक्ट की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा सभी से अपील की गई है कि शहर में तेज रफ्तार के साथ बिना नंबर के वाहन और शराब पीकर वाहन चलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और ऐसे वाहन चालकों के नियमानुसार लाइसेंस भी निरस्त कराए जाएंगे।

सूरजपुर पुलिस ने जप्त अवैध अंग्रेजी व महुआ शराब किया नष्टीकरण।

 

सूरजपुर। गुरूवार को जिले की पुलिस ने 21 प्रकरणों में जप्त अवैध शराब को रोलर से दबाकर नष्ट किया है। नशे पर नकेल लगाने सूरजपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। अवैध शराब के नशे के व्यापार में लिप्त लोगों की जानकारी हासिल करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार, 25 सितम्बर को नियमों के तहत पुलिस लाईन सूरजपुर में आबकारी एक्ट के निराकृत जप्तशुदा अंग्रेजी व महुआ शराब का नष्टीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया गया।
            डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की मौजूदगी में गठित टीम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी रितेश चौधरी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध शराब के 21 प्रकरणों में 69 लीटर महुआ शराब व 32 शीशी अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी अनिल मित्तल, पर्यावरण अधिकारी बी.बी. ध्रुव, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, निरीक्षक जावेद मियादांद सहित पुलिस के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस ने 40 लाख रूपये कीमत के नशीली गांजा, अफीम व डोडा को किया नष्ट, डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने की कार्यवाही।

 

सूरजपुर। गुरूवार, 25 सितम्बर 2025 को सूरजपुर जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस लाईन परिसर में अस्थायी भट्ठे में मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट किया गया। जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के 28 प्रकरणों में जब्त 171.041 किलोग्राम गांजा एवं 23 नग गांजा का पौधा, अफीम 130 ग्राम, डोडो 1.772 किलो ग्राम को नष्ट किया गया जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये है।
        डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि नष्टीकरण की प्रक्रिया गठित टीम की मौजूदगी में संपन्न हुई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और जिला आबकारी अधिकारी अनिल मित्तल, पर्यावरण अधिकारी बी.बी. ध्रुव सहित अन्य अधिकारी पंचान भी मौजूद रहे।
        जिला पुलिस सूरजपुर ने युवाओं व नागरिकों को नशे से बचाने के लिए भविष्य में भी निरंतर मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्यवाही करने के लिए दृढ़ संकलित है। इस दौरान डीएसपी रितेश चौधरी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, निरीक्षक जावेद मियादांद, वन विभाग के महेन्द्र प्रसाद सहित पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

बोलेरो से ठोकर मारकर 2 लोगों की हत्या करने के मामले में थाना रामानुजनगर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 23.09.2025 को ग्राम तिवरागुड़ी निवासी पूरन रवि ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.09.2025 के रात्रि 11 बजे आरोपी ओम प्रकाश, जयप्रकाश, नर्मदा व बाबुलाल के द्वारा बोलेरो वाहन से पुरानी रंजीश को लेकर हत्या करने के नियत से इसके भाई त्रिवेणी, भतीजा राजाबाबु, करन को ठोकर मार दिए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रामानुजनगर में धारा 109(1), 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के आहत राजाबाबु उम्र 19 वर्ष व त्रिवेणी उम्र 35 वर्ष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। प्रकरण में पृथक से धारा 103(1) जोड़ी गई जबकि करन घायल है।
             मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने पुलिस टीम गठित कर लगाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान प्राप्त सूचना व नई तकनीक की मदद से आरोपियों का पीछा कर उड़ीसा के बृजराजनगर में घेराबंदी कर आरोपी जयप्रकाश पिता नर्मदा उम्र 28 वर्ष, नर्मदा पिता स्व. हरवंश उम्र 62 वर्ष, बाबुलाल पिता स्व. हरवंश उम्र 60 वर्ष एवं ओम प्रकाश पिता नर्मदा उम्र 33 वर्ष सभी निवासी ग्राम तिवरागुड़ी जूनापारा थाना रामानुजनगर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि खेत से उखाड़कर करन के द्वारा मुंगफली खाने की बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उसके परिजन वहां आकर विवाद करने लगे इसी रंजीश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की विवेचना जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर अलरिक लकड़ा, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक रामजतन सिंह, आरक्षक मितेश, राजेश नायक, गजेन्द्र पाल की पुलिस टीम सक्रिय रही।

एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता पदोन्नत होकर बने एसआई, डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति।

 

सूरजपुर। बीते दिन पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा एएसआई से एसआई के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया है जिसमें सूरजपुर जिले के एक एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता का नाम शामील है। सोमवार, 22 सितम्बर 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पदोन्नत हुए एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता के कंधों पर स्टार लगाकर एसआई पद पर पदोन्नति दी। उन्होंने पदोन्नत हुए एसआई के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि अब अपनी नई भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आमजनता की सेवा एवं पूर्ण निष्ठा से कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

नशीली इंजेक्शन विक्रेताओं के विरूद्ध थाना प्रतापपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन सहित 3 व्यक्ति गिरफ्तार, मोबाईल व 2 मोटर सायकल भी जप्त।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को थाना प्रतापपुर पुलिस ने प्राप्त सूचना पर 2 मोटर सायकल सहित 3 लोगों को पकड़ा जिनके कब्जे से 1 लाख कीमत के 180 नग नशीली इंजेक्शन जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर तीनों को गिरफ्तार किया है।
              दिनांक 22.09.2025 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि 3 व्यक्ति 2 मोटर सायकल में नशीली इंजेक्शन लेकर बिक्री करने पोड़ी चौक के पास ग्राहक की तलाश में घुम रहे है। थाना प्रतापपुर फौरन मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 2 मोटर सायकल में 3 व्यक्ति (1) संतोष पाल उर्फ बिल्ला पिता स्व. नन्दूपाल उम्र 22 वर्ष ग्राम कृष्णनगर (धमनी) थाना त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर (2) बबलू राजवाड़े पिता टेमसाय उम्र 19 वर्ष ग्राम करौदा बस्ती जरही, थाना भटगांव (3) अनिल सिंह पिता स्व. रामाशंकर सिंह उम्र 19 वर्ष ग्राम करौंदा को पकड़ा जिनके कब्जे से एविल इंजेक्शन 90 नग व रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 90 नग कुल 180 नग नशीली इंजेक्शन पाया गया। जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन, 3 मोबाईल व 2 मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक रविशंकर चौबे, आरक्षक राजकुमार पासवान, रामदयाल राठिया, अपील चौधरी व सत्य नारायण सिंह सक्रिय रहे।

मोबाईल बिक्री का सौदा कर रकम लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। विश्रामपुर निवासी बालाजी मोबाईल दुकान संचालक सैन्की मित्तल ने दिनांक 04.07.2025 को थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.04.2025 को एक मोबाईल नंबर के धारक द्वारा उसके मोबाईल नंबर पर कॉल करके मोबाईल बेचने हेतु रेट लिस्ट भेजकर 1,78,500 रूपये में मोबाईल बिक्री करने का सौदा किया था, सौदे के मुताबिक इसके द्वारा यूपीआई के माध्यम से दो बार में कुल 1,78,500 रूपये बारकोड के माध्यम से ट्रांसफर किया था किन्तु उक्त मोबाईल नंबर के धारक द्वारा कोई भी मोबाईल नहीं भेजा गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुर में अपराध क्रमांक 161/25 धारा 318(4) बीएनएस, 66(घ) आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
            डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर ने मामले की विवेचना के दौरान मोबाईल नंबर के आधार पर तकनीकी मदद से आरोपी के बारे में जानकारी हासिल करते हुए आरोपी विनय कुमार दवानी पिता नारायण दास दवानी निवासी सी-2 कटारिया होम, पोलीपाचर गौरीघाट वार्ड जबलपुर मध्यप्रदेश को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में मोबाईल दुकान चलाता था, जो दिनांक 30.04.2025 को बिश्रामपुर के एक दुकान संचालक का मोबाईल नंबर वाटसअप के व्यापारी ग्रुप से प्राप्त कर उसे फोन कर बोला कि वह मोबाईल का थोक विक्रेता है और कम दाम में मोबाईल फोन बेचता है, बिश्रामपुर के उक्त व्यापारी को कम दाम में आई फोन देने का झांसा देकर कुल 1,78,500 रूपये यूपीआई के माध्यम से प्राप्त करना और ठगी से प्राप्त रकम को ऑन लाईन गेम में लगाना और खेलकर हार जाना और मोबाईल में लगे सीम को तोड़कर फेंक देना बताया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 1 मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, एएसआई विशाल मिश्रा, अविनाश सिंह व आरक्षक अखिलेश पाण्डेय सक्रिय रहे।

गांजा सप्लायर के विरूद्ध थाना प्रेमनगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही, गांजा सप्लायर गिरफ्तार, पूर्व में गांजा सहित 2 आरोपियों किए गए थे गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 22.06.2025 को थाना प्रेमनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सरसताल में घेराबंदी कर 4 किलो 350 ग्राम गांजा के साथ आरोपी शशिभूषण दुबे को पकड़ा था और उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी, 29 के तहत कार्यवाही की गई थी, इस मामले में एक और आरोपी मिनीकेतन यादव को भी दबिश देकर पकड़ा गया था। वहीं गांजा सप्लायर टिकेश्वर यादव की पतासाजी की जा रही थी।
           डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने नशे के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्यवाही करने एवं नशे की सप्लाई चैन को कार्यवाही कर तोड़ने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर पुलिस मामले में गांजा सप्लायर की लगातार पतासाजी में लगी थी इसी बीच प्राप्त सूचना के आधार पर सिहारधार में घेराबंदी कर आरोपी टिकेश्वर यादव पिता चक्रधर उम्र 27 वर्ष निवासी सिहारधार, थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वर्ष 2017 में उड़ीसा के फुलवानी जिले के फिरिंग्या गांव में काम करने के दौरान गांजा के धंधे में शामील हुआ जिसमें अच्छा मुनाफा हुआ इसके बाद गांजा खरीदी बिक्री के काम में लग गया और मामले के आरोपी को बिक्री करने हेतु गांजा उपलब्ध कराना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर परिवहन में प्रयुक्त 1 मोटर सायकल जप्त कर आरोपी टिकेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध थाना अम्बिकापुर कोतवाली में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, आरक्षक दीपक यादव, सत्यम सिंह व महिला आरक्षक सिंधू कुजूर सक्रिय रहे।

अंतरजिला बसोर मोबाईल चोर गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का मोबाईल व स्प्रिंग चाकू जप्त, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।

 

सूरजपुर। दिनांक 19.09.2025 को प्रतापपुर के साप्ताहिक बाजार में मोबाईल चोरी की घटना सामने आई जिस पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने फौरन एक्शन लेते हुए मोबाईल चोरों की पतासाजी कर उन्हें पकड़ने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस टीम के द्वारा पंजीबद्ध मामले की विवेचना कर तकनीकी मदद व मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर डकईपारा पटना के व्यक्तियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना पर थाना पटना के डकईपारा में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदेही सोनू बसोर को पकड़ा।  
पूछताछ पर उसने अपने साथी मनोज कुमार, राम सिंह, सोनू, राजू बसोर, मुकेश उर्फ संदीप, जुगनू प्रसाद उर्फ सोनू एवं सोनू कुमार के साथ मिलकर साप्ताहिक बाजार प्रतापपुर में मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देना बताया जिसके बाद इन लोगों को भी पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 5 नग मोबाईल कीमत 60 हजार रूपये, 1 नग बटन स्प्रिंग चाकू, घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जप्त कर धारा 303(2) बीएनएस व आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत आरोपी (1) मनोज कुमार पिता सुशील कुमार उम्र 34 वर्ष ग्राम डकाईपारा (2) राम सिंह पिता केश्वप्रसाद उम्र 39 वर्ष ग्राम चितमारपारा (3) सोनू कुमार पिता राजकुमार उम्र 22 वर्ष ग्राम चम्पाझार (4) राजू बसोर पिता वकील उम्र 35 वर्ष ग्राम चितमारपारा (5) मुकेश उर्फ संदीप पिता सुशील उम्र 23 वर्ष ग्राम डकाईपारा (6) जुगनू प्रसाद उर्फ सोनू पिता स्व. रामविशाल उम्र 31 वर्ष ग्राम डकाईपारा (7) सोनू कुमार पिता स्व. रामभिवन उम्र 25 वर्ष ग्राम डकाईपारा सभी थाना पटना जिला कोरिया को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक आनंद प्रकाश एक्का, इन्द्रपाल सिंह, आरक्षक सत्यनारायण सिंह, राजेश तिवारी व प्रकाश साहू सक्रिय रहे।

पीडीएस दुकान से राशन चोरी करने वाले गिरोह व चोरी का राशन खरीददार का सूरजपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख रूपये कीमत का राशन बरामद। परिवहन व रेकी में प्रयुक्त 3 पिकअप व 2 मोटर सायकल भी जप्त।

 

सूरजपुर। दिनांक 08.08.2025 के दरम्यानी रात थाना जयनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम अजबनगर के पीडीएस दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चावल, शक्कर व चना की चोरी किया गया था इसी प्रकार दिनांक 28.08.2025 के दरम्यानी रात ग्राम गंगापुर पीडीएस दुकान तथा दिनांक 13.09.2025 के दरम्यानी रात ग्राम अनुजनगर के पीडीएस राशन दुकान से चावल की चोरी होने पर पीडीएस दुकान के संचालकों की रिपोर्ट पर चौकी लटोरी में अपराध क्रंमाक 220/2025 व अपराध क्र. 228/2025 व थाना जयनगर में अपराध क्रमांक 213/2025 धारा 331(4),305(ई),112, 317(2),3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
इसी प्रकार जिला सूरजपुर के समीप जिला सरगुजा में भी पीडीएस दुकान में लगातार हो रहे चोरी के घटनाओ के मददेनजर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा एवं डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा लगातार पीडीएस दुकान में हो रहे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु चौकी लटोरी व थाना जयनगर का संयुक्त पुलिस टीम गठित कर लगाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैकरा के मार्गदर्शन में टीम के द्वारा लगातार विवेचना कर मुखबीर लगाया गया तथा व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से चौकी-थाना क्षेत्र के बीट में घटना के बारे में जानकारी साझा किया गया। इसी दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना व पूर्व अपराधिक कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध में कई चौकी थाना से अपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया गया जिसके आधार पर सर्वप्रथम शातिर चोर इन्द्रपाल साहू पिता जीवनलाल साहू निवासी जटगा को कटघोरा में घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि अपने अन्य साथी 1. साहिल अफसर पिता मोहम्मद सकिल अहमद उम्र 24 वर्ष निवासी मुडापार एसईसीएल कालोनी सुभाष ब्लाक कोरबा थाना मानिकपुर जिला कोरबा 2. रफीक खान पिता सफीक खान उम्र 31 वर्ष निवासी सिरमिना बाबुपारा (ढोढीपारा) थाना पसान जिला कोरबा 3. सोनू सिंह पिता दया राम जाति कंवर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मोहनपुर आंछीदादर थाना कटघोरा जिला कोरबा 04. शिवम राजपुत पिता श्री राजू परमार उम्र 23 वर्ष निवासी गुरसिया बाजारपारा थाना बांगो जिला कोरबा 5. कृष्णा ढीमर आ. महेन्द्र ढीमर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम दरैन, खरिहा टोला, थाना सिधी जिला शहडोल मध्यप्रदेश के साथ चौकी लटोरी के गंगापुर, अनुजनगर, थाना जयनगर के अजबनगर के अलावा अपने साथियांे के साथ मिलकर पूर्व मे तारा कांटारोली, उदयपुर के आसपास मुड़गांव, रिखी, लखनपुर के आसपास केवरी, अंधला, तराजू तथा अम्बिकापुर के आसपास कोलडीहा, दरिमा के खाला तथा एमसीबी जिला के बचरापोडी, मुंगेली थाना क्षेत्र व पेण्ड्रा मरवाही जिला के बस्तीबगरा में राशन दुकान सोसायटी में चावल, चना शक्कर भी चोरी करना एवं लटोरी व जयनगर के पीडीएस दुकान से चोरी किये गये चावल, शक्कर, चना को अंकुर अनाज भण्डार कटघोरा के संचालक पवन अग्रवाल पिता श्री किरोणीमल अग्रवाल उम्र 55 वर्ष निवासी कटघोरा मेन मार्केट थाना कटघोरा जिला कोरबा को विक्रय करना बताये है। जो विवेचना दौरान पीडीएस राशन क्रेता के विरूद्ध धारा 317(2) भा.न्या.सं. की धारा जोड़ी गई। मामले में कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके निशानदेही पर 100 बोरी चावल, 11 बोरी शक्कर, 1 बोरी चना कीमती करीब 2 लाख रूपये, घटना में प्रयुक्त 3 पिकअप व 2 मोटर सायकल जप्त किया गया है।
अनाज भण्डार के संचालक पवन अग्रवाल के द्वारा चोरी की चावल, चना व शक्कर क्रय करने के उपरान्त कुछ सामग्री को फुटकर में बिक्री कर दिया जिसकी रकम 1 लाख रूपये नगद बरामद किया गया है। दर्ज प्रकरणों में अन्य आरोपियो की भी संलिप्तता होने की संभावना है जिसके संबंध में आगे विवेचना जारी है।
            आरोपियो से अभी तक के पूछताछ पर संगठित होकर गिरोह बनाकर सूरजपुर जिला के अलावा जिला सरगुजा, कोरबा, एमसीबी, मुगेली, कोरिया, पेण्ड्रा के पीडीएस भवन में कुल 11 स्थानों में चोरी करने की जानकारी प्रकाश में आई है। आरोपी इन्द्रपाल साहू एवं रफीक खान पूर्व में जिला सूरजपुर एवं जिला कोरबा में डकैती, चोरी जैसे मामलो में जेल जा चुके है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल एक्का, चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता, चौकी प्रभारी तारा संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक रविशंकर किण्डोे, रामनिवास तिवारी, संजय राजपुत, आरक्षक विकास मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, अम्बिका मरावी, सुनील एक्का, देवकीनंदन खुटिया, संतोष जायसवाल सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।