सूरजपुर। पुलिस अधिकारी व जवानों को सीसीटीएनएस में तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु सूरजपुर पुलिस के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को आईजी सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा ने शुभारंभ किया है। इस प्रशिक्षण का उद्धेश्य पुलिसकर्मियों को तकनीकी कार्यो के लिए प्रशिक्षित कर थानों के कार्यो में गति लाना है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा सीसीटीएनएस के तकनीकी कौशल से सभी को प्रशिक्षित करने के लक्ष्य को लेकर इसकी रूपरेखा बनाई है जिसमें सभी थानों के पुलिस अधिकारी व जवानों को बारी-बारी से पुलिस कन्ट्रोल रूम में प्रशिक्षित किया जाएगा।
शुभारंभ अवसर पर आईजी सरगुजा श्री दीपक कुमार झा ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि सीसीटीएनएस से जुड़े कार्यो का यह प्रशिक्षण वर्तमान समय की जरूरत है ताकि सभी विवेचना से जुड़े अपने कार्यो को सरलता से सीसीटीएनएस में अपलोड कर सके। प्रशिक्षण में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, अपराध विवरण, केस डायरी, चार्जशीट, फाइनल रिपोर्ट, एनसीआर, सिटीजन पोर्टल आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा इससे सभी तकनीकी रूप से दक्ष होगें और सीसीटीएनएस से जुड़े सभी कार्यो को सरलता से कर पायेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में ऐसे प्रशिक्षण सरगुजा रेंज के सभी जिले में प्रारंभ कराया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, सीसीटीएनएस प्रभारी, पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।



.jpeg)