सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने क्षेत्र में शांती, सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के लिए नगर के व्यापारियों की बैठक लेने, क्षेत्र में सक्रिय मौजूदगी बनाए रखते हुए लगातार पैदल गश्त व पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है। जिसके परिपालन में गुरूवार 25 सितम्बर 2025 को सीएसपी एस.एस.पैंकरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे और यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडेय की मौजूदगी में नगर के व्यापारीगण की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव भी लिए गए और दुकानों के सामने वाहनों को व्यवस्थित खड़े करने के साथ दुकानों का सामान बाहर न निकालने संबंधी समझाइश दी गई।
बैठक के उपरान्त नगर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों व जवानों के द्वारा मनेन्द्रगढ़ रोड़, नवापारा व भैयाथान रोड़ में पैदल पेट्रोलिंग किया। इस दौरान बैंक, एटीएम के सुरक्षा का जायजा लिया गया और व्यापारिक प्रतिष्ठान के संचालकों को हिदायत दी गई कि उनके यहां कार्यरत् कर्मियों की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराए, प्रतिष्ठान/संस्थान सहित उसके बाहर सीसीटीव्ही कैमरा लगवाये और नगर के यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने में सहयोग करें। कई जगहों और प्रतिष्ठानों के सामने 13 बिना नंबर के वाहन चालकों के खिलाफ एमव्ही एक्ट की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा सभी से अपील की गई है कि शहर में तेज रफ्तार के साथ बिना नंबर के वाहन और शराब पीकर वाहन चलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और ऐसे वाहन चालकों के नियमानुसार लाइसेंस भी निरस्त कराए जाएंगे।

