सूरजपुर। विजय दशमी सत्य पर असत्य एवं धर्म पर अधर्म की विजय का प्रतीक माना जाता है। प्राचीन परंपरा के अनुसार विजय दशमी पर देवी अपराजिता एवं मां रणचंडी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ अस्त्र-शस्त्र की पूजा करने की परंपरा रही है। सूरजपुर पुलिस इस परंपरा को सदैव से निभाते आ रही है।
इसी कड़ी में गुरूवार, 02 अक्टूबर 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ विधि-विधान से अस्त्र-शस्त्र एवं शासकीय वाहनों की पूजा-अर्चना की। पूजा के पश्चात उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों सहित जिले के समस्त नागरिकों को विजयदशमी की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं प्रेषित कीं। डीआईजी व एसएसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने विजयदशमी के अवसर पर हर्ष फायर भी किये।
इसके साथ ही जिले के सभी थाना एवं चौकियों में भी परंपरागत रूप से अस्त्र-शस्त्र एवं शासकीय वाहनों की पूजा-अर्चना संपन्न की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना-चौकी प्रभारी, शस्त्रागार प्रभारी सहित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।