बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

दुर्गाेत्सव व दशहरा पर्व के दौरान सुरक्षा व यातायात प्रबंध पुख्ता बनाने हुई बैठक, यातायात नियमों के उल्लघंन पर कार्रवाई के दिए निर्देश।

 

सूरजपुर। दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने यातायात अमले को सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, पार्किंग सहित अन्य सुरक्षा से जुड़े मुद्दे के बारे में अवगत कराने तथा सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों उल्लघंन करने वाले लापरवाहों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
                इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 26 सितम्बर 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के द्वारा यातायात प्रभारी और यातायात जवानों की बैठक यातायात शाखा में ली और सुरक्षा तैयारियों, विधि व्यवस्था हेतु पुलिस की विस्तृत रणनीति से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दशहरा व विसर्जन 2 और 3 अक्टूबर तक चलेगा इस दौरान सभी सतर्कता से ड्यूटी करें। ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि मुख्य मार्गों पर अव्यवस्था न हो, बिना नंबर, ओवर स्पीडिंग, मालवाहक वाहनों में सवारी परिवहन एवं नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों के डाईविंग लायसेंस निरस्तीकरण कराई जाए तथा इस दौरान शहर में भारी भीड़ व आवागमन को नियंत्रित करने रोड़ डायवर्सन की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विसर्जन के दौरान पूजा समितियों के पदाधिकारियों व नागरिकों को सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने जागरूक करें। इस अवसर पर यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय व यातायात के जवान मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।