बुधवार, 18 दिसंबर 2024

अवैध गांजा के साथ 4 व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाए, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही, 3 लाख रूपये कीमत के 12 किलो गांजा सहित 2 मोटर सायकल जप्त।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े निर्देश के बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की लगातार धरपकड़ का अभियान जारी है। एनएच पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना जयनगर पुलिस ने 2 मोटर सायकल सहित 4 लोगों से 3 लाख रूपये कीमत के 12 किलो गांजा जप्त करने में सफलता हासिल की है।
             दिनांक 17/12/2024 को थाना जयनगर पुलिस थाना के सामने एनएच पर वाहनों की चेकिंग में लगी हुई थी इस दौरान दो मोटर सायकल में वाहन चालक एवं सवार व्यक्तियों की चेकिंग कार्यवाही के दौरान रोककर पूछताछ करने पर उनकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर दोनों मोटर सायकल चालक व बैठे व्यक्ति की विधिवत् तलाशी ली गई। एक मोटर सायकल में झोला पकड़े व्यक्ति महेन्द्र सिंह व बैग पकड़े व्यक्ति रामायण जायसवाल दोनों के कब्जे से 6 किलो गांजा तथा दूसरे मोटर सायकल में मंजेश जायसवाल व पीछे बैठे व्यक्ति महेन्द्र जायसवाल दोनों के कब्जे से 6 किलो गांजा कुल 12 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 3 लाख रूपये है। मामले में अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जप्त कर धारा 20बी, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर नरेन्द्र सिंह, एएसआई रघुवंश सिंह, विशाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्रर सिंह, मुकेश्वर वर्मा, आरक्षक विकास मिश्रा, सोनू सिंह, राजीव गवेल, अविनाश कुजूर, भुनेश्वर सिंह, मिलन सिंह, सुरेश तिवारी व नीरज सिंह सक्रिय रहे।

गिरफ्तार आरोपी:- (1) महेन्द्र सिंह पिता ज्वाहिर सिंह उम्र 28 वर्ष (2) मंजेश जायसवाल पिता रामसुभग जायसवाल उम्र 28 वर्ष (3) रामायण जायसवाल पिता रामरतन जायसवाल उम्र 20 वर्ष (4) महेन्द्र जायसवाल पिता स्व. रामकृपाल जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अवन्तिकापुर, थाना चांदनी जिला सूरजपुर (छ.ग.)

एसएसपी सूरजपुर ने शहीद परिवार के सदस्यों को साल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित।

 

सूरजपुर। सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूरजपुर पुलिस द्वारा जिले के 03 शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित किया है। इस दौरान एसएसपी सूरजपुर ने शहीद परिवार के सदस्यों को साल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण किया।
            वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बुधवार, 18 दिसम्बर 2024 को पुलिस लाईन में जिले के शहीद परिवार के उषा किण्डो, महिला आरक्षक सरिता कुजूर व नमिता केरकेट्टा को पुलिस अधिकारियों की देखरेख में सम्मान आमंत्रित कर उन्हें साल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। एसएसपी सूरजपुर ने शहीद परिवार के सदस्यों को कहा छत्तीसगढ़ शासन, प्रशासन व पुलिस सदैव आपके साथ है। जिला पुलिस परिवार का मुखिया होने के नाते आपकी समस्याओं का निराकरण करने की जिम्मेदारी मेरी है, जब भी कोई समस्या हो तो बेहिचक अपनी समस्या मुझसे साझा करें जिसका यथाशीघ्र तत्काल निराकरण किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने शहीद परिवार के सदस्यों से उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण किया। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिला बदर आदेश के उल्लघंन पर सूरजपुर पुलिस ने किया त्वरित कार्यवाही। आरोपी के विरूद्ध जारी 3 स्थाई वारंट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में किया पेश।

 

सूरजपुर। जिले की पुलिस के द्वारा जिला बदर का आरोपी जो तयशुदा वक्त से पहले जिले में आने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे दबिश देकर पकड़ा और आगे की कार्यवाही की जा रही है तो वहीं आरोपी के विरूद्ध 3 स्थाई वारंट भी माननीय न्यायालय से जारी था जिसके तहत् उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
               जिला दण्डाधिकारी सूरजपुर के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 व 5 के तहत दिनांक 08.04.2024 को आदतन अपराधी राजेश साहू पिता राम नारायण साहू निवासी ग्राम खड़गवां चौकी बसदेई को 1 वर्ष के लिए जिला बदर का आदेश जारी किया था जिसमें जिला सूरजपुर तथा सीमावर्ती राजस्व जिला सरगुजा, कोरबा, कोरिया, बलरामपुर, रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़, सिंगरौली जिला क्षेत्र से एक वर्ष के लिए बाहर चले जाने का आदेश था। लेकिन जिला दण्डाधिकारी के आदेशों का उल्लघंन कर आरोपी राजेश साहू दिनांक 17.12.2024 को ग्राम खड़गवां व बंजा में देखे जाने की सूचना चौकी बसदेई पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्राम बंजा में दबिश देकर जिला बदर आरोपी राजेश साहू को पकड़ा।
         आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय से जारी मारपीट, झूठा साक्ष्य सहित अन्य धाराओं में 3 स्थाई वारंट जारी हुआ था, आरोपी राजेश साहू को गिरफ्तार कर स्थाई वारंट के परिपालन में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। आरोपी जिला बदर होने के बाद भी बिना वैध अनुमति के जिले में प्रवेश करने पर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।

महिला स्व सहायता समूह का अधिकारी बताकर 41 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपियों को थाना चांदनी पुलिस ने गुना मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। ग्राम नवगई चांदनी निवासी चन्द्रकला जायसवाल ने थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह महामाया महिला स्व सहायता समूह में कार्य करती है, दिनांक 13.05.2024 को एक मोबाईल नंबर से इसे फोन आया और वह अपने को शिवराम यादव महिला स्व सहायता समूह का अधिकारी बोल रहा हॅू कहते हुए बोला कि तुम लोग समूह की एक्टिव महिला हो तुम लोगों को आगे बढ़ना है, पैसा डालो और पैसा कमाओ कहकर झांसे में लेकर फोन पे के माध्यम से तीन किस्तों में 41 हजार रूपये पैसा लेकर धोखाधड़ी करते हुए ऑनलाईन ठगी कर लिया है। प्रार्थियां की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 47/24 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुराने लंबित मामलों की समीक्षा कर त्वरित निराकरण करने की दिशा में आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना चांदनी की पुलिस आधुनिक तकनीक की मदद से आरोपियों को गुना मध्यप्रदेश में होने की पुष्टि के बाद विधिवत् रवाना होकर गुना जिला मध्यप्रदेश में दबिश देकर आरोपी शिवराम सिंह यादव पिता हटे सिंह यादव उम्र 45 वर्ष ग्राम अमरपुरा, थाना आरेन, जिला गुना मध्यप्रदेश एवं धनपाल पिता लीलम सिंह उम्र 19 वर्ष ग्राम झाझौन, थाना आरोन जिला गुना को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने धोखाधड़ी को अंजाम देना स्वीकार किया जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।
             इस घटना को अंजाम देने में एक अन्य आरोपी भी शामील है जिसके विरूद्ध थाना अरोन में 6 प्रकरण चोरी, अनाचार, धोखाधड़ी, जबरन वसूली, गंभीर आघात पहुंचाने की धमकी देकर जबरन वसूली करने का अपराध दर्ज है जो वर्तमान में जिला जेल गुना में निरूद्ध है, जिसकी विधिवत् अनुमति प्राप्त कर गिरफ्तारी किया जाना है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी रूपेश कुंतल, एएसआई सुप्रियन टोप्पो, प्रधान आरक्षक पवन सिंह, इशित बेहरा, आरक्षक कुलदीप तिग्गा व आलोक सिंह सक्रिय रहे।

बंधक बनाकर मारपीट करने व एसिड से जलाने के मामले में थाना जयनगर पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 11.12.2024 को ग्राम कमलपुर निवासी शंख प्रसाद अगरिया ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पिता का अचानक निधन होने पर दशगात्र व अन्य शोक कार्यक्रम होने के बाद दिनांक 01.12.2024 को पहली पत्नी कामेश्वरी, बहन कुन्ती, रीमा, दामाद जोगेश्वर, जयप्रकाश मिलकर पिता के क्रियाक्रम के लिए पैसों की जरूर होने से पिता के नाम का 80 डिसमिल जमीन को गिरवी रखने की बात को लेकर सभी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लोहे के हुक, हथौड़ी व हाथ मुक्का से मारपीट किए तथा दिनांक 1 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2024 तक बंधक बनाकर रखे थे आज मौका पाकर पड़ोस में गया और मोबाईल से दूसरी पत्नी को घटना के बारे में बताया तब वह आई और इलाज कराने विश्रामपुर और सूरजपुर अस्पताल लेकर गई जहां से अम्बिकापुर रेफर कर दिए। जयप्रकाश गले में कोई ज्वलनशील पदार्थ एसिड को डालकर जला दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 255/24 धारा 124(1), 296, 351(3), 115(2), 191(2), 191(3), 127(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
              मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस ने विवेचना कर दबिश देकर आरोपी (1) कामेश्वरी पति शंख प्रसाद अगरिया उम्र 40 वर्ष (2) कुन्ती पति जोगेन्दर वर्मा उम्र 32 वर्ष (3) रीमा अगरिया पति जयप्रकाश उम्र 24 वर्ष (4) जोगेन्दर वर्मा उर्फ जोगेश्वर पिता रामरूप वर्मा उम्र 35 वर्ष (5) जयप्रकाश पिता शिवराम अगरिया उम्र 32 साल सभी निवासी ग्राम कमलपुर थाना जयनगर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने जुर्म कबूल किया जिनके निशानदेही पर घटना में लोहे का पंजा व रॉड जप्त कर पांचों आरोपियेां को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जयनगर नरेन्द्र सिंह, एएसआई रघुवशं सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह, आरक्षक विकास मिश्रा, भुवनेश्वर सिंह, महिला आरक्षक शर्मिला पैंकरा, प्रमिला कुजूर सक्रिय रहे।

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले युवक को थाना प्रतापपुर पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र से पकड़ा।

सूरजपुर। दिनांक 11.11.2021 को प्रतापपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर उसे वाटसएप पर भेजते हुए सोशल मीडिया में डालने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 509 भादसं, 66(डी), 67(ए) आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुराने लंबित मामलों की समीक्षा कर प्रभारियों को फरार आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार कर विधिसंगत निकाल करने के निर्देश दिए थे। थाना प्रतापपुर पुलिस विवेचना के दौरान नई तकनीक की मदद से आरोपी को नागपुर महाराष्ट्र में होने की पुख्ता जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस टीम ने नागपुर महाराष्ट्र विधिवत रवाना हुई और वहां दबिश देकर आरोपी सत्यपाल सिंह पिता श्रीपति सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम पिदावली, पो. बीलोनी, चौकी चपावली, थाना कंचनपुर, जिला धौलपुर राजस्थान, हाल निवासी कोण्डाली जिला नागपुर महाराष्ट्र को पकड़ा। पूछताछ पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई संदीप सिंह, एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक मनोज केरकेट्टा, आरक्षक अवधेश कुशवाहा व अपील चौधरी सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस का नशा के विरूद्ध जन जागरूकता हेतु ‘‘नवजीवन’’ अभियान का हुआ शुभारंभ।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले में नशे के विरूद्ध जन जागरूकता का महा अभियान का शुभारंभ कलेक्टर सूरजपुर श्री एस जयवर्धन के सहयोग से किया है जिसका नाम ‘‘नवजीवन’’ है। स्थानीय रेवती रमण मिश्रा महाविद्यालय में इस अभियान का शुभारंभ मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024 को कलेक्टर सूरजपुर श्री एस जयवर्धन, एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, सीईओ कमलेश नंदिनी साहू व प्राचार्य एच.एन.मिश्र की मौजूदगी में हुआ जहां एसएसपी ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को नशे के कुरीति के प्रति जागरूक किया और नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। नशे के विरूद्ध कार्यवाही व जागरूकता के लिए ‘‘नवजीवन’’ महा अभियान प्रारंभ किया गया है ताकि जनता के बीच पुलिस का बेहतर समन्वय बने, लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़े, छात्र-छात्राओं व आम लोगों से यह अपील भी की गई है कि आप अपने आसपास कोई भी घटना या नशे की अवैध खरीदी बिक्री देखें तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें। सूरजपुर पुलिस आपके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।
               नवजीवन अभियान के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर सूरजपुर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि नशे के विरूद्ध अभियान ‘‘नवजीवन’’ एसएसपी सूरजपुर ने प्रारंभ कराया है जिसका जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा। नशे से बचाव के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि हमेशा खुश रहने के लिए हैपी हार्मोन्स बहुत जरूरी है इसके निर्माण के लिए खुश रहने के अलावा वर्कआउर करें एवं अच्छे माहौल में पढ़ाई करें। नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर कहा कि आपसी सहयोग से समाज में नशे के प्रभाव को कम किया जा सकता है। समाज में कई लोग ऐसे होते हैं जो नशे की लत पाल कर पूरी तरह नशे के आदी हो जाते हैं, उनके लिए वापस लौटना और जिदगी की नई शुरुआत करना मुश्किल होता है। नशे के कारण उनमें इतना मनोबल भी नहीं होता कि नशा छोड़ने के लिए संकल्प ले सकें। इसलिए जरूरी है कि उनकी काउंसलिग कर उन्हें नशा छोड़ने के प्रति प्रेरित करें।
          इस अवसर पर एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि नशे के विरुद्ध संगठित और प्रभावी प्रयास पुलिस के द्वारा लगातार किया जा रहा है। वर्तमान में नशे के जाल में लगातार लोग फंसते जा रहे हैं, समाज के युवा और बच्चे जो तेजी से नशे के शिकार हो रहे हैं, जिस तेजी से फैल रहे बीमारी रूपी नशे को खत्म करने के लिए सूरजपुर पुलिस एक विशेष अभियान लेकर आई है, जिसका नाम है ‘‘नवजीवन’’। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि नशे के विरूद्ध अभियान में आपकी भागीदारी मिल का पत्थर साबित होगी। हमें अपने समाज को नशा मुक्त बनाने के प्रति सजग रहना होगा। एसएसपी ने छात्र-छात्राओं को कहा कि आप देश की धरोहर हो, आज मैं और कलेक्टर साहब यहां बैठे है, कल यहां आप बैठेंगे, नशा मुक्त रहकर बेहतर भविष्य में बुनियाद मजबूती से बनाए। नशा बहुत ही घातक है, नशा करने वाला व्यक्ति अपने मॉ-पिता को परेशान करने से बाज नहीं आते जबकि माता-पिता धरती पर भगवान का रूप है। नशे में फंसे व्यक्ति का मनोबल बढ़ाने तथा इलाज के लिए प्रेरित करना चाहिए। साथ ही यह प्रवृत्ति इनको अपराध घटित करने के लिए भी प्रेरित करती है। आने वाले पीढ़ी को नशे से दूर कर एक सुनहरा भारत बनाने के लिए सूरजपुर पुलिस ने यह पहल की है। नशे के विरूद्ध पुलिस की इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू व प्राचार्य एच.एन.दुबे ने भी संबोधित किया।

पुलिस के ‘‘नवजीवन’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य।
           एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा पर प्रभावी और संगठित कार्यवाही करना है, प्रत्येक थाना क्षेत्र के अत्यधिक नशे से प्रभावित गांवों को चिन्हांकित कर वहां नशा के अवैध बिक्री को पूर्ण रूप से समाप्त करना, धीरे-धीरे इसका विस्तार पूरे जिले में किया जाएगा। गांव के लोगों को पुलिस के अभियान से जोड़ने के लिए गांव में महिलाओं और पुरुषों को संगठित कर प्रत्येक गांव में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति की ओर से नशा के तस्करों और सप्लायरों का संगठात्मक विरोध किया जाएगा और विशेष अभियान चला कर पुलिस की ओर से रेड की कार्रवाई की जाएगी। नशे के विकेताओं के खिलाफ सूचना देने के लिए एक मोबाइल नम्बर 9479193999 जारी किया गया, इस मोबाइल नम्बर पर सूचना देने वाले की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। सूचना के आधार पर संबंधित थाने की टीम और सायबर सेल की टीम की ओर से कार्रवाई किया जाएगा। कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को नशे के जाल से बचाने के लिए वृहद रूप से जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। इस अवसर पर थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, निरीक्षक जावेद मियादाद, महाविद्यालय के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

सूरजपुर पुलिस ने रेकी करने के लिए बदला भेष, एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर की गठित टीम ने चिटफंड कंपनी के 4 डायरेक्टरों को भीलवाड़ा राजस्थान से किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी किए गए रकम से खरीदी गई एक्सयूव्ही कार जप्त, पुलिस टीम किए जायेंगे पुरस्कृत।

सूरजपुर। एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना विश्रामपुर पुलिस ने आमजनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टरों का 4 दिनों तक लगातार भीलवाड़ा में कैम्प कर वहां का रहवासी-मजदूर बनकर, कम्बल बेचने एवं ठेला चलाकर उनके गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर बनाकर सूझबूझ का परिचय देते हुए चिटफंड कंपनी के 4 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है।
               अप्रैल 2023 में एसडीएम सूरजपुर के द्वारा अभिपवा प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड भीलवाड़ा राजस्थान के द्वारा सूरजपुर जिले के 29 निवेशकों को 2-3 गुना अधिक राशि देने का प्रलोभन देकर 17 लाख 28 हजार 366 रूपये की ठगी किये जाने संबंधी प्रतिवेदन कलेक्टर सूरजपुर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को भेजा गया जिस पर उन्होंने थाना विश्रामपुर पुलिस को सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करने हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना विश्रामपुर में दिनांक 28.08.2023 को आरोपी कपिल जैन, महेश कुमार सेन निवासी भीलवाड़ा राजस्थान एवं अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 149/23 धारा 420, 34 भादवि, ईनामी चिटफंड धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) की धारा 4, 5, 6 एवं छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
              एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आमजनता के साथ किए गए ठगी के मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर भीलवाड़ा राजस्थान के लिए रवाना किया।
सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा नई तकनीक एवं निवेशकों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए भीलवाड़ा राजस्थान विधिवत् रवाना हुई। पुलिस टीम भीलवाड़ा राजस्थान में लगातार 4 दिनों तक कभी वहां का रहवासी-मजदूर बनकर तो कभी कम्बल बेचने एवं ठेला चलाकर उनके गतिविधियों पर नजर रखी गई और आरोपियों की प्रकरण में संलिप्तता की पुख्ता जानकारी के आधार पर भीलवाड़ा में दबिश देकर चिटफंड कंपनी के 4 आरोपी डायरेक्टरों को पकड़ा गया और पूछताछ किया गया। 2 आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी किए गए रकम को खर्च कर देना एवं 2 आरोपियों के द्वारा ठगी की रकम से एक्सयूव्ही कार खरीदने की बात कबूली जिस पर आरोपी दिनेन्द्र दधीच के कब्जे से महिन्द्रा कंपनी का एक्सयूव्ही 700 क्रमांक आरजे 06 यूसी 6669 जप्त कर माननीय न्यायालय भीलवाड़ा से चारों आरोपियों का ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर थाना विश्रामपुर लाया गया।
              आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि अनंत दधीच का साला सुनील ब्यास के साथ दिनेन्द्र दधीच, कपिल जैन, महेश कुमार सेन व अन्य लोगों के द्वारा मिलकर वर्ष 2013 में अभिपवा प्रोडुसर कंपनी लिमिटेड नाम से फर्जी कंपनी बनाए जिसमें इन चारों के अलावा अन्य व्यक्ति भी डायरेक्टर थे और करीब 29 लोगों से 17,28,366/- रूपये राशि 1 वर्ष बाद 3 गुना करने का झांसा देकर राशि जमा कराकर और बाउण्ड पेपर देकर धोखाधड़ी कर कंपनी बंद कर दिए। पकड़े गए चारों आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी को अंजाम देना स्वीकार किए जिन्हें विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में एक आरोपी सुनील ब्यास की मृत्यु हो गई है। मामले में पुलिस टीम आगे की विवेचना में लगी हुई है।

पुरस्कृत होंगे पुलिस टीम। एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने दिगर राज्य जाकर सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी तत्परतापूर्वक की है इस हेतु पुलिस टीम के प्रभारी व जवानों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

जप्ती - महिन्द्रा कंपनी का एक्सयूव्ही 700 क्रमांक आरजे 06 यूसी 6669 कीमत करीब 21 लाख रूपये।

गिरफ्तार आरोपीगण।
1. दिनेन्द्र कुमार दधीच पिता स्व. रामचन्दर जी शास्त्री उम्र 65 वर्ष निवासी चित्रकुटनगर, थाना सुभाषनगर, जिला भीलवाड़ा राजस्थान
2. अनंत दधीच पिता दिनेन्द्र कुमार दधीच उम्र 36 वर्ष निवासी चित्रकुटनगर, थाना सुभाषनगर, जिला भीलवाड़ा राजस्थान
3. कपिल जैन पिता दिनेश जेन उम्र 35 वर्ष निवासी चंद्रशेखर, जिला भीलवाड़ा राजस्थान
4. महेश कुमार सेन पिता रामचन्दर सेन उम्र 35 वर्ष निवासी बापूनगर, थाना प्रतापनगर, जिला भीलवाड़ा राजस्थान

कार्यवाही में शामील पुलिस टीम  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा, एएसआई शशि शेखर तिवारी, अविनाश सिंह, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, रविशंकर पाण्डेय, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, रौशन सिंह, युवराज यादव, शिवकुमार राजवाड़े व अजय प्रताप राव सक्रिय रहे।

चकाचौंध वाली लाइटें लगाने व यातायात नियमों के उल्लघंन पर 30 वाहन चालकों के खिलाफ चौकी खड़गवां पुलिस की सख्त कार्रवाई।

 

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को अनाधिकृत चकाचौंध वाली लाइटें लगाने वाले, अत्यधिक रफ्तार से वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे ताकि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके।
             चकाचौंध वाली लाइटें, चाईनीज लाईटें लगाकर अत्यधिक रफ्तार से वाहन चलाना भी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण में से एक है, क्योंकि ये लाइटें सामने से आने वाले वाहन चालकों की आंखों में सीधे पड़ती हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। इसी के मद्देनजर शनिवार की रात्रि में चौकी खड़गवां पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई, जिसमें 30 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर अनाधिकृत लाईटें निकलवाई गई। चौकी खड़गवा पुलिस के द्वारा सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए सभी स्टॉपरों की साफ-सफाई कराते हुए रेडियम पट्टी भी लगवाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों और यातायात अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस अभियान को और सख्ती से जारी रखा जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।

नशीली दवा प्रदाय करने व परिवहन के मामले में थाना प्रतापपुर पुलिस ने 2 विधि विरूद्ध संषर्घरत् बालक सहित 3 को किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के कड़े निर्देश के बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की लगातार धरपकड़ का अभियान जारी है। यहीं नहीं नशे की सामग्री जप्ती के बाद उसके विक्रेता और क्रेता की भी गिरफ्तारी की जा रही है ताकि नशे की सप्लाई चैन को तोड़ा जा सके। थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा नशीली दवाईयों के परिवहन की सूचना पर दबिश देकर मोटर सायकल सहित 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालकों को पकड़ा और पूछताछ के आधार पर नशीली दवाई सप्लायर एक व्यक्ति को भी धर दबोचा है।
              दिनांक 06/12/2024 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 डीई 0102 से अवैध नशीली दवाई लेकर जरही से प्रतापपुर की ओर आने वाले है। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम केंवरा में घेराबंदी लगाया जहां उक्त मोटर सायकल में 2 व्यक्ति आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर रोकते हुए मोटर सायकल सहित दो विधि विरूद्ध संघर्षरत बालकों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 30 नग नशीली कफ सिरप, 48 नग कैप्सूल एवं 60 नग टेबलेट जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 15 हजार रूपये है। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि नशीली दवाईयों को नमनाकला अम्बिकापुर निवासी निमिष गुप्ता से खरीदकर लाए है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी निमिष गुप्ता पिता मोहनलाल गुप्ता, उम्र 44 वर्ष निवासी केशवगंज, थाना- सागर, जिला-सागर मध्यप्रदेश, वर्तमान निवासी नमनाकला थाना गांधीनगर, जिला सरगुजा (छ.ग.) को पकड़ा। पूछताछ पर उसने नशीली दवाई की सप्लाई करना स्वीकार किया। मामले में नशीली दवाई व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मामले के 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालकों को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे व उनकी टीम सक्रिय रही।

एसएसपी सूरजपुर ने रात्रि गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में मजबूती से कार्य कर रहे है। जिला मुख्यालय से निगरानी के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में दिन और रात्रि के वक्त लगातार भ्रमण, रात्रि गश्त और औचक निरीक्षण में लगे हुए है। बुधवार रात को पुलिस कितनी मुस्तैदी से गश्त करती है, इसका खुद एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जायजा लिया। देर रात थाना कोतवाली और चौकी बसदेई के क्षेत्रों में रात्रि गश्त पॉइंट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने, गुंडा बदमाशों पर नजर रखने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
              इस दौरान रात्रि गश्त पाईंटों पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों को सतर्क रहकर गश्त करने, थाना-चौकी क्षेत्र के गुंडा बदमाशों पर कड़ी नजर रखने, रात में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों की चेकिंग करने, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान पुलिस के जवानों को आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्धता के साथ उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। रात्रि के वक्त चौकी बसदेई के रिकार्ड का अवलोकन किया और निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि गश्त, जनता की शिकायतों, अपराध विवेचना में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

एसएसपी सूरजपुर का निर्देश, निर्धारित प्रोटोकाल के साथ पूर्ण सजगता से करें रात्रि गश्त, पुलिस की रात्रि गश्त से आमजनता में बनी रहती है सुरक्षा की भावना इसे कायम रखने सतर्कता से करें रात्रि गश्त।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर जिले में बेहतर पुलिसिंग कराने, अधिकारी व जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करने और लापरवाहों पर सख्ती बरतने के साथ-साथ प्रत्येक थाना-चौकी के कार्यो की सूक्ष्मता से जायजा ले रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार की रात्रि में एसएसपी सूरजपुर के द्वारा थाना रामानुजनगर व चौकी तारा का औचक निरीक्षण कर रात्रि गश्त का हाल जाना। एसएसपी के अनाचक रात्रि गश्त चेक करने पहुंचने पर पुलिस अधिकारी व जवान चौक गए।
          इस दौरान उन्होंने अधिकारी व जवानों को कहा कि पुलिस की रात्रि गश्त करने से आमजनता अपने घरों/दुकानों को लेकर सुरक्षित महसूस करती है, आमजनता के इस भरोसे का कायम रखने के लिए पूर्ण सजगता के साथ निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते हुए रात्रि गश्त करें। उन्होंने समझाईश देने के साथ ही कड़े स्वर में कहा कि पुलिसिंग में लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं है, लापरवाही परिलक्षित होने पर ऐसे लापरवाहों के विरूद्ध सख्ती बरती जायेगी। एसएसपी ने रात्रि गश्त चेक के दौरान ड्यूटी में तैनात जवानों से चर्चा कर उनके रूटिन कार्यो के बारे में जानकारी ली और उन्हें ठंड से बचाव को लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए। थाना-चौकी प्रभारियों को पुलिस गश्त व्यवस्था को और मजबूत करने सहित कई महत्वपूर्ण के निर्देश भी दिए।

नशे की सप्लाई चेन पर सूरजपुर पुलिस का कड़ा प्रहार, नशीली सामग्री के मुख्य तस्कर क्रेता को किया गया गिरफ्तार।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस द्वारा नशा तस्करों, नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने और इस धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए थाना रामानुजनगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर नशे की सामग्री के मुख्य तस्कर क्रेता को पकड़ा है।
          बीते दिनांक 30.11.24 को एसडीओपी प्रेमनगर के द्वारा ट्रक सहित नशीली मादक पदार्थ अफीम एवं डोडा चूरा सहित 2 व्यक्ति रवि कुमार नेताम व लोकेश को पकड़ते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया था वहीं दोनों से पूछताछ के बाद अफीम व डोडा चूरा विक्रेता झारखंड निवासी महेश कुमार साहू को भी दबिश देकर पकड़ा गया था। इस मामले में नशीली सामग्री के क्रेता/खरीददार फरार था जिसकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी।
              एसडीओपी प्रेमनगर व थाना रामानुजनगर की पुलिस फरार आरोपी की लगातार पतासाजी में लगी थी और नई तकनीक की मदद एवं प्राप्त सूचना के आधार पर नशीली सामग्री के मुख्य तस्कर क्रेता/खरीददार राजीव लाल चुरेन्द्र उर्फ राजू पिता फागु राम चुरेन्द्र उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कहगांव, थाना मानपुर, जिला मोहला मानपुर को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसके विरूद्व धारा 17(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, आरक्षक युवराज यादव, गजेन्द्र सिंह व दीपक यादव सक्रिय रहे।

अवैध कोयला ईट भट्ठा में खपाने की सूचना पर पुलिस की कड़ी कारवाई, 2 टन कोयला सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार।*

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर शत्-प्रतिशत अंकुश लगाने के सख्त निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे जिसके बाद से ही पुलिस सक्रियता के साथ कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 04.12.2024 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम तिवरागुड़ी चोरकीपानी के प्रियांशु गुप्ता के ईट भट्ठा में अवैध रूप से आमगांव साल्ही खदान से कोयला चोरी कर ईट भट्ठा में खपाने हेतु रखा है। एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम मौके पर पहुंच रेड कार्यवाही कर प्रियांशु गुप्ता पिता विमल किशोर गुप्ता उम्र 22 वर्ष ग्राम तिवरागुड़ी व शरद रात्रे पिता स्व. दुलारे रात्रे उम्र 40 वर्ष ग्राम टेहुलाडीह, थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के कब्जे से अवैध कोयला 2 टन कीमत 14700 रूपये का जप्त किया है। मामले में धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू व उनकी टीम सक्रिय रही।

उचित मूल्य से चावल व शक्कर चोरी के मामले में थाना चंदौरा पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार।


सूरजपुर  दिनांक 04.12.24 को ग्राम सत्तीपारा निवासी उदित नारायण ने थाना चंदौरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03-04 नवम्बर 2024 के दरम्यिानी रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा ग्राम पंचायत सत्तीपारा में स्थित उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर 11 बोरी चावल व 4-5 बोरी शक्कर को चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
            थाना चंदौरा पुलिस ने विवेचना के दौरान संदेही कौशल राजवाड़े को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी भुपेन्द्र व रामविशाल के साथ मिलकर उचित मूल्य की दुकान से चावल व शक्कर चोरी किए है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का सम्पूर्ण चावल व शक्कर कीमत 15400 रूपये का जप्त कर आरोपी कौशल राजवाड़े पिता आशा प्रसाद उम्र 27 वर्ष, रामविशाल उर्फ भगत पिता उमाशंकर उम्र 20 वर्ष व भुपेन्द्र कुमार पिता जीवधन राजवाड़े उम्र 24 वर्ष तीनों निवासी ग्राम सत्तीपारा, थाना चंदौरा को गिरफ्तार किया है।

सूरजपुर में बारह साल का नन्हा सिपाही, पिता की मृत्यु के बाद पुलिस विभाग में दी गई बाल आरक्षक की नौकरी, एसएसपी सूरजपुर ने बाल आरक्षक को सौंपी नियुक्ति आदेश।

सूरजपुर। जिले की पुलिस विभाग में बारह वर्ष के बच्चे को नियुक्ति दी गई है। बाल आरक्षक के रुप में भर्ती किए गए बच्चे के पिता की असामयिक निधन के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। अपनी मां व छोटे भाई के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे बच्चे को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने नियुक्ति का आदेश प्रदाय किया। एसएसपी ने नियुक्ति आदेश के साथ बच्चों की पसंदीदा चॉकलेट भी प्रदाय किया और बाल आरक्षक को बेहतर शिक्षा दिलाने की दिशा मे उसकी मॉ को मार्गदर्शन दिया।
          एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि दिव्यांश जायसवाल को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है। इनके पिता मुन्ना प्रसाद आरक्षक के पद पर जिला सूरजपुर में पदस्थ थे। नौकरी के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्त के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी सभी कार्रवाई पूरी करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति दिया गया है। बुधवार, 04 दिसम्बर 2024 को सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर दिव्यांश जायसवाल को पुलिस विभाग में बाल आरक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर आरक्षक के पद पर पदस्थ किया जाएगा। इस दौरान स्टेनो अखिलेश सिंह, बाल आरक्षक की मॉ व छोटा भाई मौजूद रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर हुई गुम इंसान की त्वरित पतासाजी, 28 घरों की लौटाई गई खुशियां।


सूरजपुर। जिले की पुलिस ने गुम इंसान की जांच को पूरी संवेदनशीलता के साथ करते हुए 28 गुम इंसान को दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर द्वारा गुम बालक, बालिका एवं गुम इंसान के मामलों में संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित पतासाजी करने के लिए सभी थाना-चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए थे। उन्होंने गुम इंसान की जांच करने वाले विवेचकों को पूर्ण गंभीरता के साथ गुम इंसान को दस्तयाब करने सक्रियता से कार्य करने निर्देशित भी किया था।
           जिस पर सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एवं परिजनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पतासाजी की कार्यवाही की गई। जिले में माह नवम्बर 2024 में 1 बालक, 3 बालिका, 8 पुरूष व 14 महिला कुल 26 गुम हुए थे। एक माह में अब तक 02 बालिका, 14 पुरूष एवं 12 महिला कुल 28 गुम इंसान की पतासाजी कर दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया है। जिसमें से पूर्व के भी 02 गुम इंसान भी शामील है। संवेदनशीलता के साथ गुम इंसान की पतासाजी कर 28 लोगों के घरों में सूरजपुर पुलिस ने खुशियां लौटाई है।

11 जुआड़ियों को चौकी बसदई पुलिस ने जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा।

सूरजपुर। एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्यो पर पूरी तरीके से अंकुश लगाने और  ऐसे कृत्य में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 03.12.2024 को चौकी बसदेई पुलिस ने मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम खड़गवां में घेराबंदी कर जुआ खेलते विष्णु देवांगन, संजू उर्फ चांदी, अब्दुल, संदीप साहू, शुभम नाई, समयलाल, मोनू राजवाड़े, गोपाल यादव, सदन साहू, दीप नारायण साहू व राजकुमार को रंगे हाथों पकड़ा जिनके पास व जुआ फड़ से 8200 रूपये जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया है।

स्कूल में एयर गन लेकर शिक्षिका को धमकी देने के मामले पर पुलिस ने लिया त्वरित संज्ञान, आरोपी प्रधान पाठक हुआ गिरफ्तार।


 सूरजपुर। एक प्रधान पाठक के द्वारा स्कूल में बंदूक ले जाकर शिक्षिका को धमकी देने संबंधी न्यूज सोशल एवं वेब मीडिया में वायरल होने पर इसे त्वरित संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी प्रतापपुर ने बीईओ प्रतापपुर से लिखित रिपोर्ट प्राप्त कर आरोपी प्रधान पाठक सुशील कुमार कौशिक के विरूद्ध धारा 221, 351(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया है।

         दरसल प्राथमिक शाला बरबसपुर का प्रधान पाठक सुशील कुमार कौशिक दिनांक 21/11/24 को नशे की हालत में बंदूक के साथ शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर में घुसकर वहां के संकुल प्राचार्य को दिनांक 20.11.24 को अनुपस्थित क्यों किये हो कहकर गोली मारने की धमकी दिया उसके शाला आने से बच्चों पर बुरा असर पड़ा है।

रकम डबल करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 08.10.2024 को स्थानीय केतका रोड़ निवासी विशाल गुप्ता ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि माह 6/24 में असफाक उल्ला के द्वारा रकम 35 दिन में डबल करने का झांसा दिया जिसके बहकावे में आकर उसे 10 लाख रूपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किया जिसके एवज में असफाक के द्वारा 10 लाख रूपये का चेक दिया गया। काफी समय बीतने के बाद भी असफाक के द्वारा पैसा वापस न कर टालमटोल करने पर प्रार्थी के द्वारा इसकी रिपोर्ट थाना सूरजपुर में करने पर दिनांक 08/10/2024 को आरोपी असफाक उल्ला, उसका पिता जरीफ उल्ला और जीजा के विरूद्व अपराध क्र. 558/24 धारा 420, 506, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
      वहीं दूसरे मामले में दिनांक 28.11.2024 को मानपुर निवासी मोहम्मद अल्ताफ ने थाना सूरजपर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.05.24 से 23.05.24 के बीच ग्राम सोनपुर का असफाक उल्लाह, जरीफ उल्लाह व अन्य 5 लोगों के द्वारा 52 दिनों में पैसा डबल करने के नाम पर 10 लाख रूपये का धोखाधड़ी किए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 650/24 धारा 420, 506, 34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
      वहीं तीसरे मामले में मानपुर सूरजपुर निवासी फरहत नाज ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20/02/2024 को ग्राम सोनपुर का असफाक उल्लाह, जरिफ उल्लाह व उसका जीजा के द्वारा 60 दिनों में पैसा डबल करने के नाम पर कुल 54 लाख रूपये का धोखाधड़ी किए है। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 651/24 धारा 420, 506, 34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
         आमजनता के लाखों की धनराशि लेकर धोखाधड़ी करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर लगाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम के द्वारा नई तकनीक की मदद व प्राप्त मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी असफाक उल्ला व उसके पिता जरीफ उल्ला को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के द्वारा वारदात को अंजाम देना पाए जाने पर उक्त तीनों प्रकरणों में आरोपी असफाक उल्ला पिता जरीफ उल्ला उम्र 23 वर्ष एवं जरीफ उल्ला अंसारी पिता अब्दुल रहीम उम्र 53 वर्ष ग्राम सानपुर, चौकी बसदेई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया और आरोपी असफाक उल्लाह का 05 दिनों का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है और आगे की विवेचना की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध थाना अम्बिकापुर में भी अपराध पंजीबद्ध होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी अम्बिकापुर पुलिस को दी जा रही है। 


पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 28.11.2024 को ग्राम डुबी बड़कापारा, थाना राजपुर निवासी भगवान दास सांडिल्य ने चौकी खड़गवां में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की पूनम टेकाम को दिनांक 27.11.2024 के शाम को मुर्गा सब्जी नहीं बाने की बात पर नाराज होकर उसका पति हीरालाल उर्फ भेंटल सिंह के द्वारा चूल्हा के जलते लकड़ी एवं हाथ मुक्का से मारपीट किया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायमी उपरान्त धारा 103 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर चौकी खड़गवां पुलिस, एसडीओपी प्रतापपुर और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
            मामले की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने हत्या के आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। चौकी खड़गवां की पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी हीरालाल उर्फ भेंटल सिंह पिता केंदाराम उम्र 48 वर्ष निवासी जगन्नाथपुर खपरापारा चौकी खड़गवां को पकड़ा। पूछताछ पर उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां योगेन्द्र जायसवाल व उनकी टीम सक्रिय रही।

एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने ली क्राईम मीटिंग, आदतन अपराधी, गुंडे एवं बदमाश प्रवृति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश। जांच-विवेचना में नहीं चलेगी लापरवाही, प्रभारियों को लगाई कड़ी फटकार।

 

सूरजपुर। अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने व लंबित मामलों के निराकरण की स्थिति जानने और निकाल के निर्देश देने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी और पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में गुरूवार, 28 नवम्बर 2024 को क्राईम मीटिंग ली और थाना-चौकी प्रभारियों को सख्ती से कहा कि अवैध कबाड़ सहित प्रत्येक अवैध कार्य पर रोक लगाई जावे कहीं भी अवैध गतिविधियां नहीं होनी चाहिए, ऐसी कोई सूचना मिलने पर दूसरे थाना की टीम से कार्यवाही होने की स्थिति में संबंधित थाना प्रभारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाए, थाना प्रभारी रात्रि गश्त को अपनी मौजूदगी में हिदायत देकर रवाना करें और इसकी औचक चेकिंग हेतु राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया। साईबर क्राईम मामले में फौरन एक्शन ले ताकि ठग अपने मकसद में कामयाब न हो सके और ठगी की रकम को होल्ड कराकर पीड़ित को राहत दिलाया जा सके।
             इस दौरान उन्होंने अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने, बेहतर और विजुअल पुलिसिंग करने सहित कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए साथ ही कहा कि आदतन अपराधी, गुंडे एवं बदमाश प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखे, असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ बनाए रखने तथा सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय मौजूदगी बनाए रखने एवं नियमित रूप से पैदल गश्त व पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।

जांच-विवेचना में नहीं चलेगी लापरवाही, प्रभारियों को लगाई कड़ी फटकार।
           एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बैठक में प्रत्येक प्रभारियों से मामला पंजीबद्ध होने, गुम इंसान व मर्ग कायमी एवं शिकायत प्राप्त होने के बाद उसके विवेचना, जांच और निराकरण के क्या-क्या प्रयास किए गए है उसकी जानकारी ली और सुस्त कार्यप्रणाली बरतने वाले प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई और सख्त हिदायत दी कि जल्द और विधिवत् मामलों का निराकरण कर अवगत कराए। उन्होंने प्रभारियों को कहा कि गुम इंसान व मर्ग जांच को पूर्ण गंभीरता व संवेदनशीलता से जांच करें। निगरानी, गुण्डा बदमाशों सहित असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर लगातार बनाए रखे, पूर्ण सजगता के साथ आने-जाने वाले सभी वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जाए, गिरफ्तारी व स्थाई वारंटी तामीली के लिए विशेष अभियान चलाए, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में बढ़ोत्तरी करते हुए अनिवार्य रूप से बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही कराए, क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र को और मजबूत करने को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, डीएसपी रितेश चौधरी, जिले थाना-चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो पति सोहर लाल पण्डो ने चौकी खड़गवां में उपस्थित होकर अपनी पुत्री सीमा पण्डो उम्र 35 वर्ष के संबंध में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी बेटी सीमा दिनांक 21.01.2024 को रात्रि में घर से बिना बताये कहीं चली गई, परिजनों के द्वारा 6-7 दिन पता तलाश करने पर पुत्री का पता नहीं चला। सूचना पर चौकी खड़गवां में गुम इंसान क्रमांक 05/2024 कायम कर जांच की जा रही थी।
          वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा पुराने लंबित सभी गुम इंसान की जांच हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुम इंसान की जांच गंभीरतापूर्वक व सूक्ष्मता से करने एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लगाया था।
             इसी परिप्रेक्ष्य में गुम इंसान जांच के दौरान गुम इंसान के वारिशान तथा गवाहों के द्वारा सीमा के गुमशुदा होने के संबंध में सरसताल निवासी चन्द्रिका राजवाड़े का सीमा से प्रेमसंबंध होने व उसके गुम होने को लेकर चंद्रिका पर शंका जाहिर किए जो चन्द्रिका राजवाड़े को लाकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वर्ष 2017 में जंगल में जलाउ लकड़ी लेने जाने के दौरान उसकी मुलाकात सीमा से हुई तथा दोनों का प्रेमसंबंध होने के उपरान्त दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे जो दिनांक 21.01.2024 को सीमा का अन्य लोगों से बातचीत और मेल मिलाप करने एवं उसके चरित्र पर शंका कर पर सीमा और इसके बीच विवाद ग्राम झींगादोहर के बस्ती किनारे रात्रि करीब 8-9 बजे हुआ और आवेश में आकर लकड़ी के डण्डा से सीमा के कनपटी पर मारकर हत्या कर दिया और घटना को छुपाने के लिए सीमा के शव को कंधा में ढोकर सोनगरा झापीनाला जंगल में ले जाकर उसके पकड़े जला दिया, शव को वहां रखकर अपने घर सायकल से जाकर फावडा लेकर वापस आया और कमर भर गड्ढ़ा खोदकर लाश को दफना दिया।
           आरोपी चंद्रिका राजवाड़े निशानदेही पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी, मृतिका के परिजनों व गवाहों की उपस्थिति में शव का उत्खनन कराया गया जो बताए स्थान से उत्खनन में मानव कंकाल विघटित अवस्था में मिले, कंकाल की पहचान मृतिका की मॉ के द्वारा कंकाल के गले में लटके बजारू माला तथा सिर पर मिले लम्बे बाल को देखकर अपनी पुत्री सीमा पण्डो के रूप में पहचान की। डॉक्टरों के द्वारा वहीं पीएम किया गया। मामले में अपराध क्रमांक 292/24 धारा 302, 201 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा, फावड़ा, सायकल व सीमा के मोबाईल का सीम जप्त कर आरोपी चन्द्रिका राजवाड़े पिता मानसाय राजवाड़े उम्र 48 वर्ष ग्राम सरसताल, थाना भटगांव को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपर व चौकी खड़गवा पुलिस के द्वारा की गई।

अवैध 59 टन कोयला जप्त, थाना विश्रामपुर व सूरजपुर की संयुक्त पुलिस टीम कार्यवाही।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर शत्-प्रतिशत अंकुश लगाने के सख्त निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में दिनांक 24.11.2024 को थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मानी लाईनपारा में लावारिश रूप से कोयला डम्प किया गया है। सूचना पर थाना विश्रामपुर व सूरजपुर की संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां 59 टन अवैध कोयला कीमत करीब 2 लाख 95 हजार रूपये का डम्प होना पाया जिसे जप्त कर धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

अवैध 1600 लीटर डीजल सहित 4 गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के सख्त निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 23.11.2024 को थाना प्रतापपुर पुलिस ग्राम भ्रमण पर निकली थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दुरती स्थित ढ़ाबा के पीछे 4 व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ डीजल को लापरवाही पूर्वक परिवहन करने हेतु टाटा इन्ट्रा वाहन में लोड़ कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां ढ़ाबा के पीछे 4 व्यक्ति रविशंकर गुप्ता पिता प्रमोद गुप्ता उम्र 28 वर्ष ग्राम इंद्रीकला, थाना चांदो जिला बलरामपुर, बृजेश यादव पिता विजय शंकर यादव उम्र 27 वर्ष ग्राम जगदीशपुर भटरिया, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश, संदीप यादव पिता छोटेलाल यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम जगदीशपुर भटरिया एवं कमलेश यादव पिता गजन यादव उम्र 34 वर्ष ग्राम भोजपुर, थाना सकलडीहा, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश को पकड़ा जिनके द्वारा 200 लीटर क्षमता वाले 6 नग प्लास्टिक व 2 नग टीन की ड्रमों में भरा करीब 1 हजार 6 सौ लीटर डीजल को लापरवाही पूर्वक वाहन क्रमांक यूपी 64 टी 2182 में रखा पाया। इन लोगों से डीजल को रखने एवं परिवहन करने संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए। चारों आरोपियों का कृत्य धारा 287 भारतीय न्याय संहिता व 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध घटित करना पाए जाने पर 1600 लीटर डीजल कीमत करीब 4 लाख रूपये व टाटा इन्ट्रा वाहन को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, मनोज केरकेट्टा, महिला प्रधान आरक्षक सरिता टोप्पो, आरक्षक राजेश तिवारी व अवधेश कुशवाहा सक्रिय रहे।

एसएसपी सूरजपुर का सख्त निर्देश, कार्य में लापरवाही न बरते प्रधान आरक्षक मोहर्रिर, आपसी झगड़े, जमीन संबंधी विवाद के मामलों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के बाद अनिवार्य रूप से कराए बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही।

सूरजपुर। थाना-चौकी में रिकार्ड संधारण, रख-रखाव, रोजनामचा लेखन कार्य, आपसी झगड़े, जमीन संबंधी विवाद पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का दाखिला सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेवारी प्रधान आरक्षक मोहर्रिर की होती है। थाना की कार्यवाही की प्रत्येक गतिविधियां इन मोहर्रिरों से होकर गुजरती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने प्रधान आरक्षक मोहर्रिरों के कार्यो को गतिशील व बेहतर बनाने हेतु जरूरी निर्देश देने और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों सहित बाउण्ड ओव्हर कराए गए मामलों की जानकारी हेतु गुरूवार, 21 नवम्बर 2024 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में प्रधान आरक्षक मोहर्रिर की बैठक ली और बैठक में मौजूद पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए।
एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रधान आरक्षक मोहर्रिर थाना का अभिन्न अंग होता है, अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता एवं सावधानी से करें, दायित्वों से भागे नहीं बल्कि उसे लगन से तय वक्त में पूरा करें। उन्होंने प्रधान आरक्षक मोहर्रिरों से उनके थाना द्वारा किए गए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का ब्यौरा लेते हुए बाउण्ड ओव्हर का आंकड़ा पूछा। मोहर्रिरों को सख्ते निर्देश दिए कि आपसी झगड़े, जमीन संबंधी विवाद सहित अन्य मामले जिनमें प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाती है उन प्रत्येक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के बाद दोनों पक्षों का कार्यपालिक दण्डाधिकारी से बाउण्ड ओव्हर अनिवार्य रूप से कराए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना करें अन्यथा कड़े एक्शन लिए जायेंगे। इस दौरान सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम, डीएसपी रितेश चौधरी, निरीक्षक जावेद मियादाद, स्टेनो अखिलेश सिंह सहित सभी थाना-चौकी के प्रधान आरक्षक मोहर्रिर मौजूद रहे।

अवैध गांजा के व्यापार में संलिप्तता, वित्त पोषण करने व आरोपी को संश्रय देने वाला 1 और आरोपी गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के थाना-चौकी की पुलिस अवैध कारोबार पर लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है और नशे के धंधे में संलिप्त लोगों की धरपकड़ कर रही है। पूर्व में दिनांक 04/11/2024 को चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन सूरजपुर रोड के गाड़ी पार्किंग से करमबीर कुमार पाटिल उर्फ छोटू से 1 लाख रूपये कीमत के 5 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया गया था, आरोपी से पूछताछ से मिले अहम सुराग के आधार पर अवैध मादक पदार्थ गांजा का अवैध व्यापार करने में संलिप्तता एवं अवैध व्यापार वित्त पोषण करने तथा आरोपी को संश्रय देने एवं सहायता करने के मामले में धारा 27(क), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी झारसुगड़ा उड़ीसा निवासी मनोज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था।
         इस मामले में आरोपी अजय कुमार गुप्ता पिता देवीप्रसाद गुप्ता उम्र 36 वर्ष ग्राम बुन्दिया, थाना भटगांव के द्वारा भी पूर्व में पकड़े गए आरोपी करमबीर पाटिल को मादक पदार्थ का अवैध व्यापार करने में संलिप्तता, वित्त पोषण तथा आरोपी को संश्रय देते हुए सहायता करना पाए जाने पर उसे घेराबंदी कर दिनांक 20.11.2024 को पकड़ा गया और विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह, एएसआई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक नीलेश जायसवाल, अभय तिवारी, प्रदीप सोनवानी व देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस का नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार लगातार जारी, नशे सहित अवैध कारोबार के विरूद्ध पुलिस की है पैनी नजर। एक लाख पचासी हजार रूपये के नशीली दवाईयों सहित 2 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही।

 

सूरजपुर। नशे का कारोबार कर युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाने और नशे के गोरख धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने के कड़े निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के पुलिस अधिकारियों को दिए है। अधिकारियों को मिले कड़े निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस लगातार ऐसे लोगों की सूचनाए एकत्रित कर कार्यवाही करने में लगी हुई है।
            इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 18/11/2024 के रात्रि में थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि सूरजपुर की ओर से एक मोटर सायकल में 3 व्यक्ति नशीली दवाई लेकर बिक्री करने प्रेमनगर की ओर जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम नारायणपुर में घेराबंदी लगाया इसी दौरान मोटर सायकल में 3 व्यक्ति आते दिखे जिन्हें रोकवाने का इशारा करने पर 1 व्यक्ति मोटर सायकल से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस टीम ने मोटर सायकल सहित अजय साहू उर्फ जयप्रकाश उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भुवनेश्वरपुर, थाना रामानुजनगर एवं रहमान ताज पिता समशुद्दीन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम देवनगर, थाना सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 318 नग नशीली इंजेक्शन, 22 नग कफ सिरप व 550 नग टेबलेट पाया, जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 85 हजार रूपये है। मामले में नशीली दवाई व मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में फरार 1 आरोपी की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, हंसराम कनेडिया, आरक्षक दीपक यादव, रूपदेव सिंह, महेन्द्र सिंह, सैनिक पंकज पटेल, रजनीश पटेल व देवचंद पाण्डेय सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।