मंगलवार, 20 जनवरी 2026

उत्कृष्ट कार्य पर सम्मान, डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने 56 पुलिस अधिकारी व जवानों को किया सम्मानित।

 

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने वर्ष 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 56 पुलिस अधिकारी व जवानों जिनमें 3 निरीक्षक, 2 एसआई, 6 एएसआई, 9 प्रधान आरक्षक, 35 आरक्षक व 1 महिला आरक्षक शामील है उन्हें प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया है।
        वर्ष 2025 के दौरान जिले में पुलिसिंग को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिनमें थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन, थाना प्रभारी चंदौरा मनोज सिंह, थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विसी, चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, चौकी प्रभारी खड़गवां रघुवंश सिंह, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर संजय सिंह यादव, चौकी प्रभारी तारा संजय गोस्वामी, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, साइबर सेल प्रभारी राकेश यादव, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, उदय सिंह, मनीष पन्ना, जितेन्द्र सोनवानी, शिवकुमार बेक, प्रदीप पटेल, पुष्पराज राय, सुरेश सूर्यवंशी, आशीष श्रीवास्तव, आरक्षक संतोष सोनी, योगेश्वर सिंह, विजय राजवाड़े, कमलेश यादव, जेठूराम सोनवानी, मनोज ठाकुर, हरि एक्का, रीझमन भगत, रौशन सिंह, पंकज सिंह, मिथलेश प्रजापति, शशिकांत मिश्रा, अनिल लकड़ा, विनय दान, राजीव गवेल, वसीम राजा, नवीन बेक, विनोद सारथी, संजय कुमार, राजेन्द्र कंवर, बलदेव सिंह, जीवन साहू, महेन्द्र प्रताप सिंह, रामकुमार नायक, विकास पटेल, ललन सिंह, अभय तिवारी, इन्द्रजीत सिंह, रावेन्द्र पाल, अमलेश्वर सिंह, चंदन सिंह, राजमोहन राजवाड़े, पारसनाथ सिंह, रविराज पाण्डेय, युवराज यादव व महिला आरक्षक रौशनी सिंह जैसे कर्मठ नाम शामिल रहे।
          इस दौरान नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन, एएसपी संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी अनूप एक्का, रीना नीलम कुजूर, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, थाना-चौकी प्रभारीगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।