CONTACT US ON FACEBOOK
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री भैयालाल राजवाड़े ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सूरजपुर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
मंगलवार, 13 अगस्त 2024
अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के सदस्य को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। सोने-चांदी की बिक्री रकम 1 लाख 40 हजार रूपये व चांदी के गहने बरामद
सूरजपुर। दिनांक 03.06.24 को स्थानीय विकास ज्वेलर्स संचालक विकास सोनी ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 02.06.24 के रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर 150 ग्राम सोने का जेवर व 3 किलो चांदी व नगदी रकम 4 लाख 20 हजार रूपये को चोरी कर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्र. 306/24 धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने एएसपी संतोष महतो, थाना सूरजपुर की पुलिस सहित एफएसएल टीम व डॉग स्क्वार्ड को मौके पर भेजते हुए साक्ष्य संकलन करने के निर्देश दिए और चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने पुलिस की टीम गठित कर लगाया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में पुलिस टीम लगातार विवेचना करते हुए विकास ज्वेलर्स सहित सूरजपुर शहर सहित जिलों के संभावित मार्गो के करीब 100 सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला साथ ही प्रदेश में अन्य जिलों में इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने से संबंधित सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर अवलोकन किया गया।
इसी क्रम में पूर्व में चोरी की वारदात में संलिप्त संदेही/आरोपियों के जानकारी संकलित कर दूसरे जिले की पुलिस से जानकारी साझा कर तस्दीक किया गया साथ ही नई तकनीक की भी मदद ली गई जिसके आधार पर संदेही विजय कुमार बसोर पिता शिवप्रसाद बसोर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लामीदाह थाना सरई, जिला सिंगरौली को ग्राम उज्जैनी थाना बरगवां जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि इसके द्वारा चोरी करने वाले गैंग के सदस्य के रूप में कार्य किया जा रहा था, गैंग के अन्य सदस्य बड़का बसोर व 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर विकास ज्वेलर्स से सोने-चांदी का जेवर व नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया। चोरी के माल व नगदी रकम को आपस में बांट लेना बताया तथा सोने चांदी को बाद में गुड्डा बनिया व मनीष सोनी उर्फ शशांक निवासी बैढ़न को बिक्री करना बताया। आरोपी के निशानदेही पर उसको हिस्से में प्राप्त नगद व जेवर बिक्री से मिली रकम 1 लाख 40 हजार रूपये, चांदी के 14 नग पायल, करधनी 2 नग, बिछिया 7 नग, अंगूठी 10 नग व अन्य चांदी जैसे जेवर, घटना में प्रयुक्त सब्बल को जप्त किया गया है और मामले में आरोपी विजय कुमार बसोर को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।
विवेचना में पाया गया कि प्रार्थी के द्वारा नगदी रकम 4 लाख 20 हजार रूपये चोरी होना बताया गया था जो 2 लाख 80 हजार रूपये ही होना पाया गया है, इसी प्रकार चोरी गए सोने-चांदी की मात्रा भी कम होने की बात सामने आ रही है जिसकी तस्दीक की जा रही है।
उक्त आरोपी द्वारा जिला सूरजपुर के विकास ज्वेलर्स के अलावे गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर बिलासपुर जिले के सीपत, चकरभाटा तथा जांजगीर-चाम्पा के कोटमी सोनार में भी सोने-चांदी के जेवर चोरी करना बताया है जिसके संबंध में संबंधित जिले के थानों को भी सूचित किया गया है। इस गैंग के सदस्य बड़का बसोर, गुड्डा बनिया तथा मनीष सोनी जो बिलासपुर जेल में बंद है जिनका प्रोडेक्शन वारंट जारी करवाकर प्रकरण से संबंधित शेष बरामदगी की कार्यवाही जल्द की जायेगी, 2 अन्य आरोपियों की आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम भेजी गई है।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि पकड़े गये आरोपी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि यह चोर गिरोह छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा पूर्व में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब सहित अन्य राज्यों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे है इस कारण वे काफी व्यवसायिक तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते है और कोई सुराग मौके पर नहीं छोड़ते थे जिसके कारण यह मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौतियों से भरा रहा।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, थाना प्रभारी चांदनी रूपेश कुंतल एक्का, प्रधान आरक्षक तालीब शेख, अदीप प्रताप सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, रौशन सिंह, लक्ष्मी नारायण मिर्रे, रामकुमार नायक, हरिशंकर सिंह व रविराज पाण्डेय सक्रिय रहे।
ट्रैफिक आवागमन परिवर्तित मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था की सूचना।
घर में पकड़ाया जिला बदर का आरोपी, थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मंगलवार, 6 अगस्त 2024
सूरजपुर पुलिस सदैव ब्लड के लिए जरूरत मंद व्यक्ति के साथ मिलेगा खड़ा। पुलिस लाइन में जवानों ने बड़े उत्साह के साथ किया रक्तदान।
सूरजपुर पुलिस के एचपी शौर्य पुलिस पेट्रोल पंप का आईजी सरगुजा ने किया शुभारंभ। आईजी बोले- सभी को सही नाप और गुणवत्तायुक्त इंधन का होगा लाभ।
पेड़ है मॉ के समान, जीवनदायिनी पेड़ लगाकर करें उसकी हिफाजत- डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर। चौकी खड़गवां व थाना भटगांव का किया निरीक्षण। रिकार्ड अपडेट नहीं होने व मामलों को लंबे समय से लंबित रखने पर विवेचकों को किया दंडित।
सोलर मोटर पंप चोरी मामले में चौकी खड़गवा पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार।
पंचायत भवन से समरसिबल पम्प चोरी सहित 3 अन्य चोरियों का थाना प्रतापपुर पुलिस ने खुलासा कर एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 4 को किया गिरफ्तार।
पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को थाना रमकोला पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सूरजपुर पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्र में 516 जोड़े एक साथ रहने हुए राजी।
सूरजपुर पुलिस की परामर्शदात्री एवं कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न।
8 लाख रूपये कीमत के 3280 नग नशीली इंजेक्शन को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया जप्त। एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रही पुलिस।
सूरजपुर पुलिस ने नवीन कानूनों की जानकारी से मीडिया को कराया अवगत। नए कानून की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने सभी की सहभागिता जरूरी-कलेक्टर सूरजपुर। समाज के सभी वर्गो तक नए कानून की जानकारी पहुंचाने में करें सहयोग-डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।
हत्या के नियत से टांगी से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
घर में घुसकर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को थाना रामानुजनगर ने किया गिरफ्तार।
मवेशी चराने की बात को लेकर आरोपी ने दी थी हत्या की घटना को अंजाम, थाना रामानुजनगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
सूरजपुर पुलिस द्वारा ऑडिटोरियम में नवीन कानूनों के लागू होने के दिवस को भव्यता के साथ मनाया। नवीन न्याय संहिता लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने का करेगी कार्य- कलेक्टर सूरजपुर। दण्ड से न्याय की ओर ले जाने वाला है नवीन 3 कानून- डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर। जिले के सभी थाना-चौकी में नवीन कानून लागू होने पर भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित हुए।
पुलिस विभाग में लंबे अवधि तक सेवायें देने के बाद एसआई जगसाय, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्त, एएसआई शोभित राम हुए सेवा निवृत्त। डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने सेवानिवृत्त हुए तीनों अधिकारियों को किया सम्मानित।
3 नए कानून के बारिकीयों से अवगत हुए सूरजपुर पुलिस के अधिकारीगण। सहायक प्राध्यापक (विधि) डॉ. प्रिया राव ने वर्चुअल माध्यम से दिया प्रशिक्षण। डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने भी दी नए कानून के बारे में विस्तृत जानकारी।
'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।