- पूर्व में पांच आरोपियों से 25 नग एन्ड्राईड मोबाईल, 3 नग लेपटाप, चार्जर, इन्वार्टर बैट्री, पेन मार्कर, 2 नग मोटर सायकल कुल कीमत 5 लाख 3 हजार रूपये जप्ति
- आरोपीगणों ने महादेव एप के माध्यम से आन लाईन सट्टा में पैसा लगाया
- आरोपीयों के मोबाईल में ऑनलाईन आईपीएल खेलने एवं पैसे लेन देन का साक्ष्य मिला
- 38 खातों के 2 करोड़ से अधिक राशि को कराया गया होल्ड, करोड़ में ट्रान्जेक्शन की मिली जानकारी
- संदिग्ध खातों की जांच जारी और भी बड़े नाम की खुलासे की है संभावना
- थाना प्रतापपुर पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही
सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा सट्टा के अवैध करोबार पर रोकथाम एवं ऑनलाईन सट्टा खेलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के विशेष निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के पर्यवेक्षण में सट्टा के अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु सायबर सेल, थाना प्रतापपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर लगाकर सूचना एकत्रित की जा रही थी। इसी तारतम्य में बीते 1 मई 2023 को थाना प्रतापपुर पुलिस को गोपनीय सूत्रों से विश्वनीय सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम के द्वारा सट्टे बाजों के विरूद्ध कार्यवाही कर ग्राम खोरमा सरनापारा स्थित किराये के क्वार्टर में आईपीएल क्रिकेट मैच पर मोबाईल एवं लेपटाप में महादेव ऐप के जरिए ऑनलाईन पैसा का हारजीत का दाव लगाकर जुआ सट्टा पट्टी खेलाने पर आरोपी 1. आरोपी अनिल यादव 2. बिलास सिंघारे निवासी केलाबाड़ी, थाना पदम्भनामपुर जिला दुर्ग 3. मोहम्मद उमर अली 4. मोहम्मद अमन निवासी जेलपारा, थाना सूरजपुर 5. विजय चन्द्राकर निवासी आमालोरी, थाना पाटन जिला दुर्ग को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 25 नग एन्ड्राईड मोबाईल, 3 नग लेपटाप, चार्जर, इन्वार्टर बैट्री, पेन मार्कर, 2 नग मोटर सायकल कुल कीमत 5 लाख 3 हजार रूपये का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। मामले की विवेचना में मोबाइलों को चेक किया गया जिसमें ऑनलाईन गेमिंग महादेव एप से सट्टा खेलते हुये महादेव बुक के उपलब्ध खातों में सट्टा के लेनदेन करना पाया गया। सट्टा का लेन देन किये गये खातों को जांच किया गया जिसमें करोड़ रूपये से अधिक संदिग्ध लेन देन होने से पुलिस के द्वारा विभिन्न बैंकों के 38 खातों के 2 करोड़ से अधिक की राशि को होल्ड कराया गया है। थाना प्रतापपुर पुलिस व साइबर सेल की टीम मामले की बारीकी से विवेचना में लगी हुई है। विवेचना क्रम में साक्ष्य संकलित कर जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।