गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने सीएसपी कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने गुरूवार, 15 दिसम्बर को नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर का वार्षिक निरीक्षण किया, इस दौरान सीएसपी प्रकाश सोनी भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई, थानों के अपराध जरायम सहित कार्यालय अभिलेख का जायजा लिया और बेहतर साफ-सफाई व अपडेट रिकार्ड पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों के निकाल के लिए थाना प्रभारी व विवेचकों को परवाना जारी करने एवं उसकी तामीली कराने, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने वाले शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करने, कार्यालय में कार्यरत् कर्मचारियों को सजगता से कार्य करने, कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए, कार्यालयीन अभिलेखों को दुरूस्त रखने की हिदायत दी। जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया। अधिनस्थ कर्मचारियों से चर्चा कर उनके कार्यो को जाना और उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यालय की साफ-सफाई एवं अभिलेखों की स्थिति ठीक पाए जाने पर संतोष जताया।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।