शनिवार, 29 जून 2024

पिता-पुत्र पर तलवार से प्राण घातक हमला करने के मामले में चौकी लटोरी पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 26.06.24 को ग्राम लटोरी निवासी संजय अग्रवाल ने चौकी लटोरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25-26 जून 2024 के दरम्यानी रात्रि में सपरिवार खा पीकर सो गए थे रात्रि करीब 1.15 बजे 2 अज्ञात व्यक्ति घर में चोरी करने के नियत से घुसे तब उनकी आह व टार्च की रौशनी से इसका नींद खुला तो यह बोला कौन है कहकर उठा तब तक इसके उंपर एक व्यक्ति तलवार से प्राण घातक प्रहार कर दिया जब यह हल्ला किया तो इसके पिता सुभाष अग्रवाल भी उठाकर इसके पास आए तथा इसके उपर प्रहार करने वाले व्यक्ति को डण्डा से मारे तब एक अन्य व्यक्ति इसके पिता पर तलवार से प्रहार कर दिया जिस पर दोनों हल्ला करने लगे तो पास के फौजी ढ़ाबा से कुछ लोग इनके घर तरफ आने लगे तो हमलावर दोनों व्यक्ति वहां से भाग गए। दोनों हमलावर व्यक्ति चेहरे में गमछा बांधे थे जिस कारण उन लोगों को पहचान नहीं पाए। अज्ञात हमलावर का तलवार व एक व्यक्ति का गमछा झूमाझटकी में वहीं छूट गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 144/24 धारा 307, 394, 450 भादसं. व 25 आर्म्स के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
            मामले की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित पर पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा गहनता से आरोपियों की पतासाजी लगी रही। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही सुनीता अग्रवाल, जगेश्वर चौधरी व मिथलेश चौधरी को पकड़ा गया। पूछताछ पर सुनीता अग्रवाल ने बताया कि उसके पति का दूसरी महिलाओं के साथ संबंध था जिस कारण उसे ऐसा करने से मना करती थी इसी बात पर दोनों का विवाद होता था इसी बीच जगेश्वर और मिथलेश से इसका परिचय हुआ और पति घर में बहुत पैसा रखे है, घर वालों को मारकर पैसा चोरी कर ले जाना और कुछ हिस्सा मुझे दे देना इसकी योजना बनाई और 25-26 जून की दरम्यिानी रात्रि को मोबाईल से सम्पर्क दोनों को बुलाई और जगेश्वर व मिथलेश के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है।
       कार्यपालिक दण्डाधिकारी की मौजूदगी में आरोपियों की शिनाख्ती कराने पर प्रार्थी के द्वारा आरोपियों की पहचान किया गया। मामले में आरोपी सुनीता अग्रवाल पति संजय अग्रवाल उम्र 30 वर्ष ग्राम लटोरी, जगेश्वर चौधरी पिता महेन्द्र चौधरी उम्र 30 वर्ष ग्राम द्वारिकानगर व मिथलेश चौधरी पिता विष्णु प्रसाद चौधरी उम्र 33 वर्ष ग्राम बैगापारा लटोरी, चौकी लटोरी को गिरफ्तार किया गया।
           इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी विराट विशी, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, सुशील मिश्रा, पिंगल मिंज, भीखराम भगत, आरक्षक नंदकिशोर राजवाड़े, इस्तयाक अहमद, अम्बिका मरावी, शोभनाथ कुशवाहा, महिला आरक्षक मुनेश्वरी पैंकरा सक्रिय रहे।

नशीली कफ सिरप के साथ 1 व्यक्ति को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से निपटने और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 28.06.2024 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति नशीली सिरप लेकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में ग्राम चमनपुर की ओर से पैदल शिवपुर होते हुए प्रतापपुर की ओर आ रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम खजुरी-शिवपुर तिराहा के पास घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम योगेन्द्र गुप्ता पिता कन्हाई साव उम्र 45 वर्ष ग्राम करी चलगली, चौकी रनहत, जिला बलरामपुर का होना बताया जिसके कब्जे से 10 नग ओनरेक्स कफ सिरप जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 35 सौ रूपये है। मामले में धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, मनोज केरकेट्टा, राहुल गुप्ता, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी, हरिचंद दास, विरेन्द्र कुजूर, भीमेश आर्मो व राजू एक्का सक्रिय रहे।

नवीन कानूनों के बारे में सूरजपुर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को ऑनलाईन माध्यम से किया गया प्रशिक्षित।

 

सूरजपुर। 1 जुलाई 2024 से 3 नवीन कानून लागू होंगे जिसके प्रभावी क्रियान्वयन, जिले में वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करने और पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को कानूनों के बारे में प्रशिक्षण देने के निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने दिए है जिसके परिपालन में बुधवार, 26 जून 2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने वर्चुअल माध्यम से नवीन कानूनों का ऑनलाईन जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जिसमें 165 पुलिस अधिकारी व विवेचकगणों ने प्रशिक्षण हासिल किया।
           इस दौरान एएसपी संतोष महतो ने नवीन आपराधिक कानूनों के प्रत्येक पहलुओं, विवेचना की बारीकियों एवं नए धाराओं के बारे में विस्तार से बताया। विवेचना के दौरान तकनीक के माध्यम से साक्ष्य संकलन, फोटोग्राफी व विडियोग्राफी के महत्व और अनिवार्यतया तथा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के बारे में विस्तार से चर्चा कर कानूनी पहलु से अवगत कराया। इस प्रशिक्षण में जिले के पुलिस अधिकारियों ने नए कानूनों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर उसका हल जाना।

चौकी लटोरी पुलिस ने ग्राम चौपाल लगाकर नए कानूनों, नशा से दूर रहने सहित अन्य जानकारियों से ग्रामीणों को कराया अवगत।

 

सूरजपुर। डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने, बेहतर पुलिसिंग के साथ ही अच्छी कार्यवाही कर नागरिकों का विश्वास अर्जीत करने, नए कानूनों, नशे की कुरीतियों से लोगों को अवगत कराने और वर्तमान समय में हो रहे धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी देने ग्राम चौपाल का आयोजन करने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपेक्ष्य में सोमवार, 24 जून को चौकी लटोरी पुलिस के द्वारा ग्राम मंजिरा के साप्ताहिक बाजार में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों व युवाओं को नशा से दूर रहने की समझाईश सहित अन्य जानकारियां दी गई।
           अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित ग्राम चौपाल में नवपदस्थ चौकी प्रभारी लटोरी विराट विशी के द्वारा ग्रामीणों को आगामी दिनों में लागू होने वाले 3 नए कानूनों, साइबर क्राईम, वर्तमान में हो रहे धोखाधड़ी से जागरूक रहने की जानकारी देते हुए उनकी शिकायत-समस्याएं को जाना। मौजूद ग्रामीणों-युवाओं से चर्चा कर गांव की स्थिति के बारे में जानकारी ली और नशे से दूरी बनाने की समझाईश देते हुए नशे से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताया। ग्रामीणों को कहा कि नशे के धंधे में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस को दे ताकि उनके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा सके। ग्रामीणों को अपराध से बचने की समझाईश दी और वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील किया।

मोटर सायकल से गांजा परिवहन करने के मामले में एक व्यक्ति को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया जप्त।

सूरजपुर। डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 25.06.2024 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि अम्बिकापुर सुखरी तरफ से एचएफ डिलक्स मोटर सायकल में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु ग्राम राजापुर तरफ आने वाला है।
थाना जयनगर पुलिस ने सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु ग्राम राजापुर घेराबंदी लगाया जहां एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 यू डीएफ 9377 में एक व्यक्ति आते दिखा जिसे रूकने का ईशारा करने पर गाड़ी धीरे कर वापस मोड़ने का प्रयास करने लगा जिसे पकड़ा गया। पूछताछ पर उस व्यक्ति ने अपना नाम ओमप्रकाश चौधरी पिता धनसाय उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोईलार टिकरा, थाना दरिमा, जिला सरगुजा का होना बताया जिसके कब्जे से 1 किलो 725 ग्राम गांजा कीमत 18 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी ओमप्रकाश चौधरी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में नवपदस्थ थाना प्रभारी जयनगर नरेन्द्र सिंह, एसआई सरफराज फिरदौसी, एएसआई वरूण तिवारी, रघुवंश सिंह, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र एक्का, आरक्षक नीरज झा, सैनिक नोहर सिंह, अकबर व मुजाहिद सक्रिय रहे।

चोरी की 3 अलग-अलग मामले में 3 आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। एसी कॉपर पाईप, सौर उर्जा का कापर तार व मोटर सायकल की गई थी चोरी, चोरी का शत् प्रतिशत माल किया गया बरामद।

सूरजपुर। दिनांक 25.04.24 को मानपुर निवासी रमाकांत यादव ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24-25 अप्रैल 2024 के दरम्यिानी रात कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर भवन में 3 एसी का कॉपर पाईप अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 223/24 धारा 379 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
           वहीं दूसरे मामले में दिनांक 21.06.24 को भैयाथान रोड़ सूरजपुर निवासी राकेश महराज ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 20 जून 2024 को कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर भवन के उपर छत में लगा सौर उर्जा का कॉपर तार को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। मामले की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 341/24 धारा 379 भादसं. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
         तीसरे मामले में दिनांक 23.06.24 को ग्राम साल्ही रामानुजनगर निवासी निलेश कुमार ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.02.24 को अपने भाई के साथ एचएफ डिलक्स मोटर सायकल में दोस्त की शादी में ग्राम देवीपुर गया था जहां मोटर सायकल खड़ा कर खाने चला गया वापस आकर देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है कोई अज्ञात चोरी मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 345/24 धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
           उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। मामलों की विवेचना के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि जेलपारा का मुजफ्फर खान व मस्जिदपारा का सोहेल खान दोनों एसी कॉपर पाईप व सौर उर्जा का कॉपर तार बेचने के फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने दोनों वारदात कुटुम्ब न्यायालय से एसी कॉपर पाईप तथा सौर उर्जा का कॉपर तार चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर एसी कॉपर पाईप, सौर उर्जा का कापर तार, घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, कटर एवं एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जप्त कर आरोपी मुजफ्फर खान पिता अब्दुल हुसैन उम्र 27 वर्ष निवासी जेलपारा, थाना सूरजपुर एवं सोहेल खान उर्फ शानू पिता शाहजहां खान उम्र 22 वर्ष निवासी मस्जिदगली, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया।
        वहीं तीसरे मामले की विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि रामानुजनगर क्षेत्र का एक व्यक्ति मोटर सायकल बेचने की फिराक में बस स्टैण्ड में घुम रहा है सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ पर उस व्यक्ति ने अपना नाम कौशल कुमार टान्डिया बताया। पूछताछ पर उसने बताया कि माह फरवरी में ग्राम गोरता लखनपुर में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गया था जो रात्रि में पैदल शादी से मानी जोबगा केतका होते हुए वापस आ रहा था तभी ग्राम देवीपुर में शादी वाले घर के बाहर एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स बिना लॉक के खड़ा था जिसे चालू कर चोरी कर ले गया था जिसके निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल बरामद कर आरोपी कौशल कुमार टान्डिया पिता उमेश्वर प्रसाद उम्र 18 वर्ष 6 माह ग्राम दवना, थाना रामानुजनगर को गिरफ्तार किया गया।
            कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, जयप्रकाश तिवारी, संजय राजपूत, आरक्षक प्रमोद सिंह व सैनिक विजय सोनवानी सक्रिय रहे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सूरजपुर पुलिस के अधिकारी व जवानों ने बड़े उत्साह और समर्पण के साथ किया योगाभ्यास। भारतीय परंपरा का अनमोल उपहार योग कर फिट रहेंगे पुलिसकर्मी।

 

सूरजपुर। पुलिस विभाग हमेशा समाज की सेवा के लिए हर स्थिति परिस्थितियों में तत्परता के साथ अपना सारा समय देता है। इसलिए पुलिस जवानों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है, योग से संयम और धैर्य बढ़ता है। उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को पुलिस लाइन सहित जिले के सभी थाना-चौकी में पुलिस अधिकारी और जवानों ने बड़े उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया।
               अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन में आयोजित योग कार्यक्रम में योग शिक्षक संजय गिरी व महिला प्रधान आरक्षक संतोषी गिरी के द्वारा पुलिस अधिकारियों व जवानों को योगाभ्यास कराया और मंत्रोच्चारण शुरू कर शिथिलीकरण के अभ्यास, खड़े होकर किए जाने वाले 5 आसन, बैठकर किए जाने वाले 7 आसन सहित कपालभाती, अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, शीतली, भ्रामणी प्राणायाम व ध्यान के अभ्यास कराए साथ ही योग हमारे जीवन में क्या महत्व रखती है उसके बारे में विस्तार से बताया। योग दिवस के अवसर पर जिलेभर के थाना-चौकी में  अधिकारी व जवानों ने योगाभ्यास किया।

योग को बढ़ावा देने एएसपी ने दिलाया शपथ।
        जिले के एएसपी संतोष महतो ने पुलिस अधिकारी व जवानों को योग कर निरोग रहने का संकल्प दिलाया और योगाभ्यास, अनुलोम विलोम कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया और बताया कि योग भारतीय परंपरा का एक अनमोल उपहार है। ये मस्तिष्क और शरीर का समन्वय बनाता है, योग ऐसी क्रिया है, जिसे सुबह और शाम को कभी भी आधा घंटे का समय निकालकर किया जा सकता है। योग करने से शरीर तो फिट रहेगा ही मन भी स्वस्थ होगा। इससे अपनी ड्यूटी को अच्छे से मन लगाकर कर सकेंगे। इस दौरान सीएसपी एस.एस.पैंकरा, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, पुलिस लाईन के अधिकारी व जवान, जवानों के परिजन व बच्चे मौजूद रहे।

चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 19.06.24 को ग्राम डुमरिया थाना भटगांव निवासी रनिया बाई ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका लड़का संजय यादव 2-3 सप्ताह से घर बनाने के लिए मिट्टी का दिवाल उठा रहा था यह शाम को अपने दोनों नातियों को साथ लेकर वहीं के एक दुकान में सामान लेने गई थी और वहीं के लोगों के साथ बातचीत कर रही थी तभी गांव का रामखेलावन यादव वहां पर आया और पुरानी रंजीश की बातों को लेकर गाली-गलौज कर चाकू भोक देने की धमकी देने लगा, हल्ला सुनकर लड़का संजय यादव दुकान के पास आया और गाली-गलौज करने से मना करने लगा तब रामखेलावन यादव गाली गलौज कर चाकू से मारने की धमकी देते हुये अपने पैकेट से चाकू निकालकर संजय यादव को हत्या करने की नियत से उसके पेट में चाकू भोक दिया और वहां से भाग गया। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 83/24 धारा 307 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
            मामले की सूचना मिलते ही उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पतासाजी गंभीरतापूर्वक करते हुए जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना भटगांव की पुलिस टीम के द्वारा गहनता से पतासाजी कर घेराबंदी लगाकर आरोपी राम खेलावन यादव पिता स्व. समयलाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम डुमरिया, थाना भटगांव को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, एसआई अश्वनी पाण्डेय, एएसआई बजरंगी लाल चौहान व थाना भटगांव की पुलिस टीम सक्रिय रही।

कानून व्यवस्था को मजबूत और सुदृण बनाए रखने संवेदनशील होकर करें कार्य-डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।

 

सूरजपुर। कानून व्यवस्था को मजबूत और सुदृण बनाए रखने की दिशा में जिम्मेदारीपूर्वक संवेदनशील होकर कार्य कराने, अपराधों की रोकथाम और लॉ-इन-ऑडर बनाए रखते हुए बेहतर कार्य कर समाज में सकारात्मक संदेश देने  तथा पेडिंग मामलों के निराकरण में तेजी लाने और बेहतर पुलिसिंग करने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देने उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने बुधवार, 12 जून 2024 को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
        इस दौरान एसएसपी श्री एम.आर.आहिरे ने थाना-चौकी प्रभारियों का कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत और सुदृण बनाए रखेे, किसी विषय वस्तु को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए सभी को जिम्मेदारीपूर्वक संवेदनशील होकर क्षेत्र में कार्य करें, हर एक छोटी-छोटी अच्छी कार्यवाही से पुलिस की छवि अच्छी बनती है, अपराधों की रोकथाम और लॉ-इन-ऑडर बनाए रखते हुए बेहतर कार्य कर समाज में सकारात्मक संदेश देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर समय पुलिस की मौजूदगी क्षेत्र में बनी रहे, किसी प्रकार की घटना/दुर्घटना पर बारीकी से नजर रखे और त्वरित कार्यवाही की जाए, क्षेत्र में सतत् सम्पर्क स्थापित करते हुए सूचना संकलन को और मजबूत की जाए और प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाकर इस दिशा में बेहतर कार्य करें।
         लंबित मामलों की जानकारी लेकर निराकरण के निर्देश दिए और निराकरण में बढ़ोत्तरी को लेकर जोर दिया। लंबित जप्ती माल व लावारिश वाहनों के निराकरण की समीक्षा कर प्रभारियों को इस दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, जिले के थाना-चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

मॉ की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को चौकी लटोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 03.06.2024 को ग्राम सुन्दरगंज चौकी लटोरी निवासी सुनील कुमार ने अपनी मॉ शांती को घरेलू बात को लेकर लोहे के एंगल पाईप से सिर में मार दिया था जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अम्बिकापुर में भर्ती कराया था जो उपचार के दौरान दिनांक 03.06.24 को उसकी मृत्यु हो गई। मामले की मर्ग डायरी प्राप्त होने एवं आरोपी सुनील के द्वारा मारपीट करने से आई चोट से इलाज के दौरान मृत्यु होना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 129/24 धारा 302 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
                मामले की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में चौकी लटोरी पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी सुनील कुमार पिता फतकू राम उम्र 22 वर्ष निवासी सुंदरगंज को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि घटना के दिन पिता के द्वारा बाहर से घुम कर आए हो कहने पर मॉ के द्वारा भी इसी बात को कहा गया जिस कारण आवेश में आकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का एंगल पाईप जप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी अरविन्द प्रसाद, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, सुशील मिश्रा, आरक्षक अम्बिका मरावी, कैलू राजवाड़े व मनोज सिदार सक्रिय रहे।

धोखाधड़ी कर राशि गबन करने के मामले में आरक्षक हुआ गिरफ्तार।

सूरजपुर। थाना जयनगर का समन शुल्क राशि जमा करने संबंधी वर्ष 01/2014 से 06/2017 तक का सत्यापन कराने प्रतिवेदन जिला कोषालय सूरजपुर को भेजा गया था जो कोषालय के द्वारा माह जनवरी 2014 से 31 दिसम्बर 2023 तक सूची अनुसार ईकोष डाटा में मिला कर सत्यापन कर जानकारी प्रदाय किया गया जिसमें दिनांक 01/01/2014 से 30/03/2016 तक कुल 72 पृथक-पृथक चालानों के माध्यम से उक्त अवधियों में विभिन्न तिथियों में जमा की गई समन शुल्क की कुल राशि 979400/- रूपये का ईकोष में डाटा नहीं खुलने के कारण सत्यापन नहीं किया जाना लेख किया गया है। इसी प्रकार 2016 से 2023 तक कुल 56 चालानों के माध्यम से विभिन्न तिथियों में मोटर यान अधिनियम के तहत वसूल की गई समन शुल्क राशि कुल 17,66,860/- रूपये को साईबर ट्रेजरी में जमा नहीं होना लेख कर दिया गया है।
              उक्त अवधि में अंकित राशियों को थाना जयनगर के रिकार्ड के अनुसार पूर्व में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 537 दीपक सिंह पिता कामेश्वर सिंह जिसे नियमित कोर्ट कार्य डाक वितरण एवं समन शुल्क की राशि बैंक में जमा करने हेतु लगाया गया था और जिसे उपरोक्त चालान दिनांक में उल्लेखित राशियों को जमा करने हेतु दिया गया था जो आरक्षक द्वारा जमा करने हेतु दी गई राशियों का भारतीय स्टेट बैंक शाखा सूरजपुर का सील लगा एवं हस्ताक्षर किया हुआ चालान पावती लाकर थाना मंे प्रस्तुत किया गया। आरक्षक द्वारा प्रस्तुत किये गये उक्त सभी चालान पावतियों में आरक्षक का नाम एवं हस्ताक्षर किया हुआ है तथा मुख्य शीर्ष 0041, वाहनों पर कर लघु शीर्ष 800 अन्य प्रति योजना क्रमांक 0766 तथा मुख्य शीर्ष 001, वाहनों पर कर लघु शीर्ष 800 अन्य प्रति योजना क्रमांक 766 पर समन शुल्क जमा होना लेख है, चालान पावती वर्षवार संधारित समन शुल्क रजिस्टर में चस्पा किया हुआ है, जिसका जिला कोषालय सूरजपुर द्वारा सत्यापन करने पर बैंक से उपरोक्त राशियों को कोषालय मेें जमा होना नहीं पाया गया, इस प्रकार थाना के रिकार्ड एवं जिला कोषालय अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त सत्यापन रिपोर्ट पर से आरक्षक 537 दीपक सिंह के द्वारा थाना जयनगर में पदस्थ रहते हुये अपने शासकीय पदीय कर्तव्य के दौरान थाना जयनगर के मोटरयान अधिनियम के तहत वर्ष 2016 से वर्ष 2023 तक की अवधि में वसूल की गई शासकीय राशि कुल 17,66,860/- रूपये को भारतीय स्टेट बैंक शाखा सूरजपुर बैंक की फर्जी स्टाम्प सील एवं हस्ताक्षर कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर शासकीय मद की राशि का धोखाधड़ी कर गबन कर राशि को जमा नहीं किया गया जो आरक्षक दीपक सिंह का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध धारा 409, 420, 467, 468, 471 भादंसं के तहत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान उक्त अवधि का बैंक से जानकारी लिया गया जो भारतीय स्टेट बैंक से वर्ष 2020 से 2022 तक की जानकारी प्राप्त हुई जो उक्त अवधि में राशि बैंक में जमा होना नहीं पाया गया है।
            प्रकरण में विवेचना से आरोपी आरक्षक दीपक सिंह पिता कामेश्वर सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी माईनस कालोनी विश्रामपुर जिला सूरजपुर (छ0ग0) के द्वारा सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से उसके संबंध में अपराध कायमी की सूचना एवं आरक्षक को गिरफ्तार करने की अनुमति प्राप्त कर विधिवत् दिनांक 30/05/2024 को गिरफ्तार किया गया है।

परेड अच्छे कमांड से चलता है, कमांड पर रखे पूरा फोकस-डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर। उत्कृष्ट वेशभूषा व परेड करने वाले जवान हुए पुरस्कृत।

 

सूरजपुर। पुलिस अनुशासित विभाग है और अनुशासन को बनाए रखने के लिए परेड अत्यन्त आवश्यक है, परेड टीम वर्क के साथ ही टोली लीडर के कमांड पर आधारित है, परेड को अच्छा कमांड मिलेगा तो परेड भी अच्छी और आकर्षक होगी, टोली लीडर को परेड की और बारीकियों को जानते हुए आगामी परेड में दुरूस्त प्रदर्शन करने के निर्देश शुक्रवार, 24 मई 2024 को पुलिस लाईन पर्री में आयोजित जनरल परेड में डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने दी।
              उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में आईजीपी सरगुजा रेंज सरगुजा का वार्षिक निरीक्षण है इस हेतु उत्कृष्ट परेड व वेशभूषा सहित अन्य कार्यवाहियों को दुरूस्त रखा जाए। सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों को परेड कमांड का और अभ्यास करने व जवानों के वेशभूषा को एकरूपता बनाने रखने के निर्देश दिए और अच्छे वेशभूषा व परेड़ करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया। थाना प्रभारियों से टोलीवार स्कवार्ड ड्रिल भी करवाया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी सूरजपुर एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, डीएसपी रितेश चौधरी, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना-चौकी प्रभारी सहित विभिन्न थाना-चौकी व कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 14.11.23 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि राजपुर की ओर से प्रतापपुर होते हुए वाड्रफनगर की ओर पल्सर मोटर सायकल में 2 व्यक्ति नशीली कफ सिरप लेकर बिक्री करने जाने कि सूचना पर ग्राम चांचीडांड में घेराबंदी लगाया जो पुलिस को देखकर मोटर सायकल चालक व पीछे बैठा व्यक्ति मोटर सायकल छोड़कर भाग निकले। मोटर सायकल की तलाशी लेने पर बैग से 260 नग ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और दिनांक 07.04.24 को फरार आरोपी सूरज कुमार सूर्यवंशी को लटोरी से पकड़ा गया था वहीं मामले में दीपक शील उर्फ माटूल फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।
          उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने पुलिस अधिकारियों को आपराधिक प्रकरण में फरार चल रहे आरोपियों को गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर धर दबोचने के कड़े निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच प्राप्त सूचना के आधार पर अम्बिकापुर में घेराबंदी कर आरोपी दीपक शील उर्फ माटूल पिता पवित्रो शील उम्र 24 वर्ष ग्राम तर्रापानी गांधीनगर अम्बिकापुर को पकडा गया और विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, रामाधीन श्यामले, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी, अवधेश कुशवाहा सक्रिय रहे।

सोनवाही जंगल में स्कूटी सवार दो महिलाओं से लूट करने के मामले में फरार आरोपी को चौकी लटोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व में 1 आरोपी हो चुका है गिरफ्तार।

 


सूरजपुर। दिनांक 28.03.24 को ग्राम गजाधरपुर निवासी कांती देवी ने चौकी लटोरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 28 मार्च को अपनी लड़की के साथ स्कूटी से गांधीनगर अम्बिकापुर पकड़ा दुकान गए थे जहां से खरीददारी कर वापस घर गजाधरपुर आ रहे थे दोपहर में सोनवाही जंगल के पास पहुंचे थे कि इन लोगों के पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल में आए और बोले कि रूको, तब डरकर यह रूक गए उसी दौरान दोनों व्यक्ति बोले कि झोला चेक कराओ क्या है इसमें कहते हुए झोला छीन लिए तथा झोला में रखा 2 नग पर्स जिसमें 4200 रूपये थे उसे छीनकर मोटर सायकल से दोनों अम्बिकापुर की ओर भाग गए, लड़की अम्बिकापुर की ओर सड़क पर स्कूटी से पीछा भी की जो दोनों भाग निकले। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 392, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपी शहजोर अली उम्र 32 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला अम्बिकापुर को लूट की रकम में से 1 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सहित गिरफ्तार किया गया था। उसका साथी दीपक यादव घटना के बाद से ही फरार था।
      उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने फरार आरोपी की पतासाजी कर पकड़ने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में फरार आरोपी की पतासाजी के दौरान शुक्रवार 10 मई 2024 को चौकी लटोरी पुलिस को सूचना मिली कि दीपक यादव को उसके घर के आसपास देखा गया है जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी लगाकर आरोपी दीपक यादव पिता मथुरा यादव उम्र 26 वर्ष निवासी गंगापुर खुर्द, थाना गांधीनगर अम्बिकापुर को पकड़ा गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिनाख्त परेड कराई गई, जहां पीड़िता द्वारा आरोपी की पहचान की गई। पूछताछ पर आरोपी ने लूट की घटना को अपने साथी शहजोर के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी अरविन्द प्रसाद व उनकी टीम सक्रिय रही।

हत्या के आरोपी को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 10.05.24 के रात्रि में न्यू बस स्टैण्ड प्रतापपुर के एक होटल में काम करने वाले बजरंगी कुशवाहा द्वारा आपसी विवाद पर साथ में काम करने वाले रामदास पिता स्व. पांडे उम्र 60 वर्ष ग्राम टुकुडांड को डण्डा से प्राणघातक प्रहार कर चोट पहुंचाया जिसे उपचार के लिए प्रतापपुर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। अमिल कुमार की रिपोर्ट पर मर्ग कायमी उपरान्त धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
               मामले की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने प्रकरण के आरोपी की जल्द पकड़ने करने के निर्देश दिए। थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना करते हुए घेराबंदी कर आरोपी बजरंगी कुशवाहा पिता स्व. रामाशंकर कुशवाहा उम्र 40 वर्ष ग्राम महरादेउर, थाना-भोरेन जिला गोपालगंज बिहार, वर्तमान निवासी न्यू बस स्टैण्ड प्रतापपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
         कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई विवेक खलखो, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, रामाधीन श्यामले, राहुल गुप्ता, भूपेन्द्र पोर्ते, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, अपील चौधरी, भीमेश आर्मो, मंगलेश्वर, निशांत, अभिमन्यू पैंकरा व महेश्वर सिंह सक्रिय रहे।

आईजी यातायात ने नोडल अधिकारी व प्रदेश के सभी यातायात प्रभारियों की ली वर्चुअल बैठक।

 

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने पर मृतक के आश्रितों को 2 लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने की योजना के क्रियान्वयन तेजी से कराने एवं प्रत्येक सड़क दुर्घटना के मामले की सम्पूर्ण जानकारी आई-रेड पोर्टल पर अपलोड करने तथा सड़क दुर्घटना की दर कम करने व हादसों पर रोक लगाने की रणनीति पर काम करने को लेकर गुरूवार, 09 मई 2024 को आईजी यातायात रायपुर श्रीमती नेहा चम्पावत व एआईजी यातायात श्री संजय शर्मा के द्वारा सभी जिलों के नोडल अधिकारी व यातायात प्रभारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।
            इस वर्चुअल बैठक में आईजी श्रीमती नेहा चम्पावत ने कहा कि अज्ञात वाहन से दुर्घटना के मामले में मृतक के परिजन को 2 लाख रूपये एवं गंभीर रूप से घायल को 50 हजार रूपये देने का प्रावधान है इसके लिए 30 दिन के भीतर सभी सुसंगत दस्तावेज के साथ मोटर एक्सीडेंट ट्राइब्यूनल को राहत प्रकरण भेजना अनिवार्य है। जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारी ऐसे दुर्घटना के मामले में समय सीमा में प्रकरण प्रस्तुत करें तथा घटना होने के फौरन बाद मौके पर जाकर इसका इन्द्राज आईरेड में सभी जानकारी, फोटो-विडियों के साथ करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सड़क दुर्घटना को रोकने के दिशा में रणनीति पर भी चर्चा हुई। वर्चुअल बैठक में यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, डीआरएम जयप्रकाश मेश्राम मौजूद है।
          उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो के मार्गदर्शन में जिले के थाना-चौकी व यातायात प्रभारी के द्वारा सड़क हादसों को रोकने की दिशा में प्रभावी तौर पर कार्य किया जा रहा है साथ ही सभी सड़क हादसों के बारे में पूर्ण विवरण आईरेड पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्यवाही भी लगातार जारी है।

लोकसभा चुनाव को लेकर सूरजपुर पुलिस एलर्ट, चेकपोस्ट पर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा की जा रही सघनता से चेकिंग, जिले के सभी शराब की दुकानें की गई सील, होटल-लॉज की बारीकी से चेकिंग जारी।

 


सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सूरजपुर पुलिस पूरी तरह से एलर्ट है और पुलिस के अधिकारी, जवान सहित पैरामिलिट्री फोर्स अन्तर्राज्यीय बार्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रों के सभी अंतरजिला चेक पोस्ट में पूरी सतर्कता के साथ बारीकी से चेकिंग कर रही है। जिले के सभी शराब की दुकाने निर्धारित समय पर सील करा दी गई है।
             अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्र में पुलिस होटल, लॉज, बस व रेलवे स्टेशन सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले संवेदनशील ईलाकों में चेकिंग अभियान में लगी हुई है और संदिग्धों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। सभी बैरियरों में आने-जाने वाले वाहनों की सघनता के साथ चेकिंग की जा रही है और इन चेक पोस्ट पर गुजरने वाले वाहनों की पूरी तरह चेकिंग करने के उपरांत वाहनों का नंबर, वाहन चालक का नाम एवं पहचान दर्ज की जा रही है।

अंधे कत्ल का खुलासा कर थाना प्रतापपुर पुलिस ने 2 विरूद्ध विरूद्ध संघर्षरत् बालिकाओं सहित 4 को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 02.05.24 को वार्ड पंच विक्रम सिंह निवासी कटईपारा केंवरा से थाना प्रतापपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि संजय उर्फ मिथुन उम्र 35 वर्ष ग्राम चन्देली, थाना प्रतापपुर जो करीब 4-5 वर्षो से मोहल्ले के भगमेन कोरवा के घर में रहकर मजदूरी का काम करता था उसका शव दिनांक 01/05/24 के रात करीब 9.30 बजे संदेहास्पद स्थिति में भगमेन कोरवा के घर के बगल में स्थित आम पेड़ के नीचे जमीन पर पड़ा है जिसके गर्दन में नायलून की रस्सी से फंदा लगा है तथा गर्दन में दो और रस्सी के निशान से काला पड़ा दिख रहा है, पीठ एवं शरीर में अन्य जगह चोट है।
           मामले की सूचना मिलते ही उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे ने फौरन एएसपी संतोष महतो, एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम, एफएसएल, डॉग स्क्वार्ड सहित थाना प्रतापपुर पुलिस को मौके पर भेजते हुए भौतिक एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य संकलन करने के निर्देश दिए। घटना स्थल पर पहुंची टीम के द्वारा शव पंचनामा के बाद शव का पीएम कराया गया और परिजन, गवाहों से पूछताछ की गई। मृतक की मृत्यु संदेहास्पद प्रतीत होने से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें डॉक्टर के द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक लेख किए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 152/24 धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे स्वयं मामले की विवेचना को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर दिशा-निर्देश देते रहे।
           मामले की विवेचना के दौरान संदेही भगमेन कोरवा से बारीकी से पूछताछ करने पर बताई कि अपने भाई खिरू एवं अपनी दो नाबालिग लड़कियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दी है। आरोपियां ने बताया कि संजय उर्फ मिथुन करीब 4-5 वर्षो से इसके घर में रहता था जो शराब पीकर अक्सर घर में झगड़ा विवाद करते रहता था, दिनांक 30/05/24 के शाम को खिरू घर आया था जिसके साथ मिलकर घर में मछली बनाए खाए, देर रात हो जाने से खिरू वहीं सो गया, रात करीब 10.30 बजे बड़ी लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी उठे तो देख कि संजय गलत इरादे से लड़की का हाथ पकड़कर बिस्तर पर खींच रहा था जिसे देख गुस्सा होकर यह, खिरू एवं दोनों नाबालिक लड़की मिलकर संजय जो बिस्तर पर लेटा था को हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट करने लगे। इसके द्वारा वहीं पास पड़े डण्डा से मारपीट करके घर में मवेशी बांधने के लिए रखे नायलून की रस्स्सी लेकर आई जिसके बाद यह, खिरू और दोनों नाबालिक लड़कियों के द्वारा रस्सी को संजय के गर्दन में फंसा कर खींचे जिससे संजय की मृत्यु हो गई और संजय के सिर में रस्सी का फांसी का फंदा बनाकर छोड़ दिए, सभी शव को घर से बाहर निकाल कर शौचालय रूम में रख दिए और दिनांक 01.05.24 के रात करीब 9 बजे शौचालय रूम से लाश को निकाल कर आम पेड़ के नीचे रख दिए। आरोपियां भगमेन के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त किया गया और मामले में पृथक से धारा 201, 34 भादवि जोड़ी जाकर आरोपी भगमेन पति स्व. सहादन कोरवा उम्र 45 वर्ष ग्राम केंवरा, थाना प्रतापपुर, खिरू पिता स्व. सोनू कोरवा उम्र 50 वर्ष ग्राम केरवां, थाना प्रतापपुर को गिरफ्तार किया गया। वहीं विधि विरूद्ध संषर्घरत दोनों बालिकाओं को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष विधि अनुसार पेश किया गया।
           इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्र्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, सायबर सेल एएसआई राकेश यादव, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, रामाधीन श्यामले, महिला प्रधान आरक्षक सरिता टोप्पो, आरक्षक युवराज यादव, अवधेश कुशवाहा, राजेश तिवारी, अरविन्द पाण्डेय, जयप्रकाश पन्ना व डॉग मास्टर मुकेश चर्तुवेदी सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।