गुरुवार, 22 अगस्त 2019

थाना विश्रामपुर चाईल्ड फ्रेन्डली पुलिस स्टेशन घोषित..........



सूरजपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले में चार थाने विश्रामपुर, प्रतापपुर, झिलमिली व रामानुजनगर को बाल हितैषी थाना (चाईल्ड फे्न्डली पुलिस स्टेशन) घोषित किया है। जिसके तहत थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय के द्वारा थाना के दीवारों पर आकर्षक रंग रोगन, ब्लून, पोस्टर व ज्ञानवर्धन कलाकृति बनवाया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने बताया कि जिले में चार थाने को चाईल्ड फे्न्डली पुलिस स्टेशन घोषित किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय, संवाद एवं वातावरण निर्मित करना है ताकि बच्चों के मन का संकोच दूर हो, किशोर बालक-बालिका अपनी मन की बात पुलिस को सरलता से व्यक्त कर सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में स्कूली छात्र-छात्राओं को चाईल्ड फे्न्डली पुलिस स्टेशनों का भ्रमण किराया जाएगा और उन्हें पुलिस थाने के कार्यो की जानकारी दी जाएगी।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।