शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

हरेली त्यौहार पर माननीय मंत्री सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण........


सूरजपुर। 1 अगस्त को रामानुजनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पस्ता में हरेली त्यौहार मनाने पहुंचे श्री उमेश पटेल, माननीय मंत्री उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कार्यक्रम स्थल के पास वृक्षारोपण किया एवं पौधे की देखरेख करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने भी वहां वृक्षारोपण किया। इस दौरान डीएफओ बी.पी.सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।