सोमवार, 5 अगस्त 2019

पुलिस ने 2 लोगों से 49 हजार 640 रूपये का कबाड़ किया जप्त...........

परिवहन में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन भी की गई जप्त

विश्रामपुर एवं कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। जिले के विश्रामपुर एवं कोतवाली पुलिस ने 2 लोगों से 49 हजार 640 रूपये कीमत के 4 टन 260 किलोग्राम कबाड़ सहित परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल के द्वारा कोयला कबाड़ चोरी पर रोक लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा जिले के पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने भी थाना-चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर लगाकर कोयला एवं कबाड़ चोरी करने वालों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए थे। सोमवार 5 अगस्त को थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि शांतिनगर निवासी गुलाम अहमद उर्फ गुड्डा कबाड़ी अपने तलवापारा इतवारी बाजार के पास स्थित दुकान में एसईसीएल की चोरी का लोहा कबाड़ रखा है जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल को दिए जाने पर उन्होंने तत्काल विश्रामपुर पुलिस को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में विश्रामपुर पुलिस की टीम प्राप्त सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु गुड्डा कबाड़ी के दुकान तलवापारा शिवनंदनपुर पहुंची वहां गुड्डा कबाड़ी अपने दुकान में ही मिला, उसके दुकान में एसईसीएल खदान का चोरी किया हुआ लोहे का एंगल, रूफबोल्ट व लोहा कबाड़ रखा हुआ पाया जिसके संबंध में गुड्डा से पूछताछ किया गया जो कोई माकूल जवाब नहीं दे पाया जिसे लोहा कबाड़ रखने व बिक्री व खरीदी करने के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो चोरी का मशरूका होने का पूर्ण संदेह होने से धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत् समक्ष गवाहों के दुकान से लोहा कबाड़ करीब 2 टन कीमत 18 हजार रूपये का जप्त कर गुड्डा उर्फ गुलाम अहमद द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई उमेश सिंह, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, राजीव तिवारी, आसिफ अख्तर व दीपक किस्पोट्टा सक्रिय रहे।
इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने ग्राम पर्री में पुराना बाजारपारा निवासी देवकुमार विश्वकर्मा के द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 29 ए 2615 में लोहे का कबाड़ 2260 किलो कीमत 31 हजार 640 रूपये को लोड़ कर ले जाते पाए जाने पर पुलिस ने कबाड़ के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो लोहे का कबाड़ चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर कोतवाली पुलिस ने जप्त किया है साथ ही परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जप्त कर देव कुमार विश्वकर्मा के विरूद्व धारा 41(1-4)/379 के तहत् कार्यवाही किया है।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।