बुधवार, 16 नवंबर 2022

स्कूल से मध्यान भोजन के चावल चोरी मामले में विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 5 गिरफ्तार, चौकी उमेश्वरपुर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सलका के शिक्षक आत्मा सिंह ने चौकी उमेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21 से 22 अक्टूबर के बीच स्कूल का ताला तोड़कर मध्यान भोजन के लिए रखे 4 बोरी चावल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादसं. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी उमेश्वरपुर पुलिस के द्वारा अज्ञात चोर की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि घटना के पूर्व रात्रि में गांव के कुछ व्यक्ति स्कूल के पास घूमते देखे गए है। संदेह के आधार पर ग्राम सलका निवासी जय सिंह व करन साहू को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि अपने साथी गोरे लाल सिंह, ठाकुर सिंह व एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर स्कूल का ताला तोड़कर मध्यान भोजन के लिए रखे 4 बोरी चावल को चोरी किया गया है। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए गए 4 बोरी चावल कीमत 3200 रूपये को बरामद किया गया। मामले में आरोपी जयसिंह, करन साहू, गोरेलाल सिंह, ठाकुर सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक जगदीश सिंह, आरक्षक राकेश सिंह, विक्रम सिंह, शिवशंकर, मनोज जायसवाल, मंगलमूर्ति नेताम व सुरेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।