सूरजपुर। स्पोर्ट्स बाइक लेकर तेज रफ्तार से चलाने और स्टंट करने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले अब बच नहीं पाएंगे। ऐसे चालकों के घर पुलिस दस्तक देगी। अगर आपको यह लगता है कि सड़क पर पुलिस नहीं है और आप स्टंट करके अथवा यातायात नियमों की अनदेखी करके बच जाएंगे तो यह आपकी भूल है। ऐसे बाईकर्स की फोटो-विडियों सहित जरूरी जरूरी जानकारी हासिल कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने तथा यातायात से जुड़े किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने यातायात हेल्पलाईन नंबर 94792-85849 जारी किया है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार से बाईक चलाने, स्टंट करने, तेज ध्वनि वाले सायलेंसर का प्रयोग तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए यातायात हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। ऐसे लोग जो यातायात नियमों की अनदेखी करते है उनकी फोटो खींचकर अथवा विडियों बनाकर जरूरी जानकारी हेल्पलाईन नंबर पर उपलब्ध कराये ताकि पुलिस ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही कर सके। साथ ही नागरिकगण कहीं भी जाम की समस्या होने अथवा यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे के बीच यातायात हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय अपनी टीम के साथ इस हेल्पलाईन नंबर पर प्राप्त शिकायत पर जरूरी कदम उठाते हुए सक्रियता से कार्य करेंगे।