- सेवा के अंतिम दिन एएसआई को फिटनेश व रोबदार मूछ के लिए पुलिस अधीक्षक ने 500 रूपये नगद पुरस्कार दिया
- एएसपी 38 वर्ष तथा एएसआई 41 वर्षो तक पुलिस विभाग में दी अपनी सेवाएं
सूरजपुर। पुलिस विभाग में लगातार 38 तथा 41 वर्षो तक सेवा देकर गुरूवार 31 मार्च 2022 को सेवा निवृत्त हुये सूरजपुर जिले में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एस.महिलाने व पुलिस लाईन में पदस्थ एएसआई सुखदेव राम भगत के सेवानिवृत्ति पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन होटल आदित्य में किया गया। जहां पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे दोनों ही अधिकारियों के परिजन भी मौजूद रहे।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि एएसपी पी.एस.महिलाने 38 वर्ष 10 दिन व एएसआई सुखदेव राम 41 वर्षो तक पुलिस विभाग में लगन व तत्परता के साथ नौकरी करते हुए आमजनता की सेवा और बेहतरी के लिए कार्य करते रहे जिसका नजीता यह है कि दोनों स्वस्थ्य और फिट है। उन्होंने कहा कि सेना और पुलिस की सेवा को वेतन से नहीं तौल सकते ये दोनों विभाग में अधिकारी व जवान जान हथेली पर लेकर घर से निकलते है और काफी विषम परिस्थितियों का सामना डटकर करते है। सेवानिवृत्त हो रहे दोनों अधिकारियों के स्वस्थ्य, सुखमय पारिवारिक जीवन जीने और दीर्घायु होने की कामना की।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे दोनों अधिकारी पुलिस की नौकरी से विदा हो रहे है, यह सत्य है कि हम सभी को इस दौर से गुजरना है, एएसपी पी.एस.महिलाने के साथ पूर्व तथा वर्तमान में किए कार्यो के अनुभव के बारे में बताया। दोनों अधिकारियों को सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहकर अधिनस्थों को सहयोग व मार्गदर्शन देते हुए कर्तव्य निष्ठ रहते हुए अनुशासन को बनाए रखा। जिले में बेहतर कार्य किये, सदैव मार्गदर्शी रहे और अपने अधिनस्थों को बेहतर कार्य के प्रति प्रोत्साहित करते रहे। सेवानिवृत्त हो रहे एएसआई सुखदेव राम भगत की फिटनेश एवं उनके रोबदार मुछ के लिए उन्हें सेवा के अंतिम दिन पुलिस अधीक्षक ने 500/- रूपये का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल देव ने कहा कि श्री महिलाने सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की समस्या, शिकायतों, अपराधों की जांच में तत्परतापूर्वक कार्य किए, सेवा के अंतिम पडाव में भी पुलिस व प्रशासन की शिविर के अलावा कई अवसरों पर ऊर्जा के साथ मौजूद रहकर सौंपे गए कार्यो को पूरा किया। उन्होंने दोनों अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के बाद के नये जीवन के पड़ाव की बधाई दी। पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि दोनों ही अधिकारियों का व्यवहार काफी उत्तम है, स्वभाव से सरल व मृदभाषी है, 38 व 41 वर्षो तक अपनी सेवा पुलिस विभाग में दी है जो काफी लम्बा समय रहा, दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, डीएफओ मनीश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के द्वारा किया गया। विदाई सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एस.महिलाने व एएसआई सुखदेव राम भगत को पुलिस व प्रशासन की ओर से उपहार भेंट किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.के.जोशी, सीएसपी. जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी दीपक पासवान, शिवकुमार खुटे, किशोर केंवट, विकेश तिवारी, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, अखिलेश सिंह, अग्रिमा मिश्रा, दशरथ पैंकरा, चौकी प्रभारी सी.पी.तिवारी, सुनील सिंह, संजय गोस्वामी, वरिष्ठ नागरिक रामबिलास मित्तल सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।