रविवार, 24 अप्रैल 2022

पत्थर को सिर में पटककर हत्या करने वाले आरोपी को थाना झिलमिली पुलिस ने किया गिरफ्तार


सूरजपुर। दिनांक 23.04.2022 को ग्राम हर्रापारा निवासी संजय केंवट ने थाना झिलमिली में सूचना दिया कि सुबह उसे पता चला कि लल्ला उर्फ प्रमोद ग्राम केंवरा के बांध में मछली मारने का काम करता था और वहीं पर रहता था जो बांध के पास पीपल पेड़ के नीचे मरा पड़ा है, सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव के पास खून लगा पत्थर मिला जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर से सिर में पटकर चोट पहुंचाकर हत्या करने पर अपराध क्रमांक 62/22 धारा 302, 201 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली की पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान मृतक के साथ काम करने वालों से पूछताछ करने पर पारसनाथ के द्वारा गोल-मोल जवाब देते रहा, हिकमत अमली से पूछे जाने पर उसने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि 22 अप्रैल की रात्रि में बांध के पास लल्ला के पास गया और उसे खाना खाने को बोला तो वह विवाद करते हुए गलत नियत से रिश्तेदार लड़की से बात कराने को कहा जिस कारण आवेश में आकर पत्थर को सिर पर पटक दिया जिस कारण लल्ला की मृत्यु हो गई। मामले में आरोपी पारसनाथ पिता मिट्ठूलाल देवांगन उम्र 42 वर्ष सा. केवरा महुआपारा, थाना झिलमिली के निशानदेही पर आलाजरब जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, एएसआई पास्कल लकड़ा, प्रधान आरक्षक हितेश्वर राजवाड़े, हेमन्त सोनवानी, आरक्षक चंद्रदेव मरावी, महेश सिदार, राजू कुमार, भीमेश सिंह आर्मो व सैनिक मनीष नायक सक्रिय रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।