सोमवार, 9 सितंबर 2024

सूरजपुर जिले में वरिष्ठ आरक्षकों को विवेचना का अधिकार देने के पूर्व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन। पुलिस की यह पहल निकाल में दिशा में तेजी लाएगी और कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा- डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।

 

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसे वरिष्ठ आरक्षकों जिन्हें क्रमोन्नत वेतनमान मैट्रिक्स-06 प्रदान किया गया है, भारतीय न्याय संहिता 2023 के विभिन्न अध्यायों के अंतर्गत उल्लेखित अपराधों का अन्वेषण करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। इस अधिसूचना में विशेष रूप से भारतीय न्याय संहिता के अध्याय 5, 6, 11, 12, 13, 14, 15 और 17 के अंतर्गत आने वाले अपराध शामिल हैं।
                अधिसूचना के परिपालन में डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) के द्वारा जिले के क्रमोन्नत वेतनमान मैट्रिक्स-06 प्राप्त वरिष्ठ आरक्षकों के लिए अन्वेषण का दायित्व सौंपने से पूर्व सम्पूर्ण जिले के लिए चरणवार 100-100 के मान से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला दिनांक 04 सितम्बर 2024 से 09.09.2024 तक पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन में जारी है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ आरक्षकों को अन्वेषण कार्यों के संबंध में आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना था, जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन अधिक प्रभावी और विधिसम्मत तरीके से कर सकें। कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ आरक्षकों को भारतीय न्याय संहिता, 2023 के विभिन्न अध्यायों के अंतर्गत अपराधों के अन्वेषण की प्रक्रिया और उससे संबंधित कानूनी प्रावधानों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया।
                शनिवार, 7 सिम्बर 2024 को कार्यशाला का जायजा लेने डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे प्रशिक्षण केन्द्र पहुंच और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों को कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे आरक्षकों को नवीन कानूनों के तहत विवेचना करने के अधिकार प्रदाय करने से पूर्व उनको दक्ष करना है। यह पहल ना केवल हमारी पुलिस बल की दक्षता को बढ़ाएगी बल्कि न्याय प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और प्रभावकारी बनाएगी तथा लंबित मामलों को भी कम करेगी। इस प्रशिक्षण से आरक्षकों में व्यावहारिक दृष्टिकोण से विवेचना करने की क्षमता भी विकसित होगी। आगे उन्होंने कहा कि विवेचना की शक्ति बहुत बड़ी शक्ति है, यह शक्ति मिलने पर आप सबकी जवाबदारी भी बड़ी हो जाती है। विवेचना के बिंदुओं को समझना आप सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है। विवेचना के हर कालम का अपना एक अलग महत्व है। नए कानून में गवाहों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी सबसे महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण की बातों को सीखने, उनका अनुपालन करने तथा ईमानदारी एवं तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए वर्तमान समय के अनुसार खुद को अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह पहल कानून व्यवस्था की मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पुलिस के आठ अधिकारी दे रहे प्रशिक्षण।
               अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यशाला में एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर ने वरिष्ठ आरक्षकों को अध्याय 5, जिसमें महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध शामिल हैं, डीएसपी रितेश चौधरी ने अध्याय 14, जिसमें मिथ्या साक्ष्य और लोक न्याय के विरुद्ध अपराधों का उल्लेख है पर विस्तृत जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान किया। इन मामलों में संवेदनशीलता और प्रभावी अन्वेषण की आवश्यकता पर विशेष ध्यान दिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.पैंकरा ने अध्याय 13, जिसमें लोक सेवकों के विधिपूर्ण प्राधिकार के अवमान के विषय में अपराधों का उल्लेख कर प्रशिक्षित किया। एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी ने अध्याय 6 मानव शरीर पर प्रभाव डालने वाले अपराधों, साईबर सेल प्रभारी नीलाम्बर मिश्रा ने अध्याय 11 लोक प्रशांति के विरूद्ध अपराधों, थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन खान ने अध्याय 12, जिसमें लोक सेवकों द्वारा या उनसे संबंधित अपराध शामिल हैं, यातायात प्रभारी फर्दीनंद कुजूर ने अध्याय 15, जिसमें लोक स्वास्थ्य, क्षेम, सुविधा, शिष्टता और सदाचार पर प्रभाव डालने वाले अपराधों तथा रीडर मनोज सिंह ने अध्याय 17, जिसमें संपत्ति के विरुद्ध अपराधों का उल्लेख है करते हुए बारीकी से प्रशिक्षण प्रदान किया।

सूरजपुर जिले के एएसआई विराट विशी, सोहन सिंह व चंदेश्वर राम पदोन्नत होकर बने एसआई।

 

सूरजपुर। बीते दिन पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा एएसआई से एसआई के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया है जिसमें सूरजपुर जिले के 3 एएसआई विराट विशी, सोहन सिंह व चंदेश्वर राम के नाम शामील है। गुरूवार, 05 सितम्बर 2024 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने पदोन्नत हुए तीनों अधिकारियों के कंधों पर स्टार लगाकर एसआई पद पर पदोन्नति दी। उन्होंने पदोन्नत हुए एसआई के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें कहा कि सेवा के अगले पड़ाव में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, जिले के थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने ली अपराध समीक्षा बैठक।

 

सूरजपुर। थानों में पंजीबद्व अपराधों विशेषकर महिलाओं व बच्चों से संबंधित मामलों में त्वरित कार्यवाही, पंजीबद्व मामलों की गंभीरता व संवेदनशीलता के आधार पर निराकरण कराने एवं पीड़ितों को जल्द न्याय मिले इस हेतु प्रकरण की सही तरीके से विवेचना पूर्ण कर सर्वोत्तम साक्ष्य सहित चालान न्यायालय में पेश हो, लंबित शिकायत, मर्ग जांच का निराकरण जल्द हो तथा जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने को लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने गुरूवार, 05 सितम्बर 2024 को जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी व थाना-चौकी प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली। इस अवसर पर उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों से उनके यहां लंबित महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों, शिकायत, गुम इंसान तथा मर्ग के लंबित रहने के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उन्हें जल्द निराकरण करने, टीम वर्क से काम करने, नशे के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति के तहत कार्यवाही करते हुए सप्लाई चैन पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
             डीआईजी/एसएसपी ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने की दिशा में उचित कार्यवाही करें, समस्या लेकर फरियादी के थाना-चौकी आने पर उन्हें प्राथमिकता दे और उनके समस्या को गंभीरतापूर्वक सुने और त्वरित कार्यवाही करें, अच्छी पुलिसिंग करते हुए लोगो विश्वास जीते, अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ हो, नशे का कारोबार करने वाला कोई भी व्यक्ति खुले में न घुमे इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजे, नशे की सामग्री बेचने वाला व्यक्ति माल कहा से लाता था इस धंधे से कौन-कौन जुड़े है उसकी जानकारी निकालते हुए उनके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने, सड़क दुर्घटना के जोखिम को कम करने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने एवं बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, जिले के थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
सूचना तंत्र मजबूत करने पर जोर।
डीआईजी/एसएसपी ने थाना-चौकी प्रभारियों को सख्त लहजे में कहा कि थाना में अनावश्यक मामले लंबित न रखी जाए, शिकायतों की जांच यथासंभव मौके पर जाकर की जाए। थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने तथा रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने एवं थाना आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित कार्यवाही करने एवं सामुदायिक पुलिस के तहत वृहद स्तर पर स्कूल-कालेजों में जन जागरूकता के अभियान चलाने के निर्देश दिए।

समूह का चावल चोरी करने वाले आरोपी को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। ग्राम पस्ता निवासी भुजेश प्रजापति ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के दुर्गा महिला स्व. सहायता समूह के अंतर्गत सार्वजनिक खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता है जिसमें समूह के द्वारा प्रार्थी को विक्रेता नियुक्त किया गया है। दिनांक 30/08/24 को मध्यान भोजन के लिए 1 बोरी राशि 3 हितग्राहियों को वितरण करने के बाद सोसायटी दुकान बंद कर घर चला गया था जो दिनांक 01.09.24 को सुबह 6 बजे एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि सोसायटी का ताला टूटा हुआ है तब वहां जाकर सोसायटी में रखा सामान का मिलान किया तो उसमें से 5 बोरी चावल कुल 250 किलो वहां नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की विवेचना के दौरान थाना रामानुजनगर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पस्ता का राम नामक व्यक्ति 5 बोरा चावल बिक्री हेतु ग्राहक खोज रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर राम सिंह पिता दशरथ उम्र 25 वर्ष ग्राम पस्ता, थाना रामानुजनगर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी का 5 बोरा चावल जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक दीपक यादव, सैनिक पंकज पटेल व देवचंद पाण्डेय सक्रिय रहे।

कम कीमत में चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक लगे एक व्यक्ति को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।


सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने थाना-चौकी प्रभारियों को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रखने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 31.08.24 को थाना प्रतापपुर जांच कार्यवाही व ग्राम भ्रमण पर निकली थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मायापुर मयूरगोड़ी में ग्राम चिकनी का दिलीप सिंह नाम का व्यक्ति मोटर सायकल हीरो होण्डा पैसन प्रो सीजी 15 सीएफ 5061 को मात्र 2 हजार रूपये में बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में लगा हुआ है।
               थाना प्रतापपुर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और धेराबंदी कर मोटर सायकल सहित दिलीप सिंह पिता हीराचंद उम्र 23 वर्ष ग्राम चिकनी, थाना चंदौरा को पकड़ा और मोटर सायकल का वैध दस्तावेज की मांग की, पर उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो चोरी का होने का पूर्ण अंदेशा पर धारा 35(1-व्ही) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर मोटर सायकल कीमत 50 हजार रूपये का जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि मोटर सायकल को वाड्रफनगर-रजखेता से चोरी किया है। कार्यवाही एएसपी संतोष महतो व एसडीओपी प्रततापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई संदीप सिंह, एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, राहुल गुप्ता, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी, अवधेश कुशवाहा, भीमेश आर्मो व राकेश यादव सक्रिय रहे।

चोरी के 10 मोटर सायकल के साथ 4 अपचारी सहित 5 को थाना सूरजपुर पुलिस ने पकड़ा। बरामद किए मोटर सायकल की कीमत 10 लाख रूपये, आरोपीगण शातीराना अंदाज में करते थे चोरी।

 

सूरजपुर। दिनांक 02.08.24 को ग्राम तिलसिवां निवासी वेद प्रकाश ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.07.24 को यह सूर्योदय अपार्टमेंट के सामने अपनी मोटर सायकल स्पेलेण्डर प्लस नंबर बीआर 33 जेड 2923 को खड़ा किया था उसके अगले दिन देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 440/24 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
               मामले की सूचना मिलते ही डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने चोरी का खुलासा कर आरोपी को जल्द पकड़ने के कड़े निर्देश दिए। थाना सूरजपुर की पुलिस विवेचना कर आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ लोग चोरी किए मोटर सायकल को बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाशते घुम रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर पुलिस ने 1 व्यक्ति व 4 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को पकड़ा। पूछताछ पर पांचों ने बताया कि सभी एक साथ मिलकर करीब 2 माह पूर्व कांसाबेल जशपुर से सफेद रंग का एक्टिवा स्कूटी, करीब 2 माह पूर्व अम्बिकापुर घड़ी चौक के पास से काले रंग की पल्सर 150 मोटर सायकल, करीब 3 माह पूर्व ग्राम पर्री सूरजपुर से काले रंग की पल्सर 150 मोटर सायकल, करीब 3 माह पूर्व अम्बिकापुर से जशपुर जाने वाली रोड़ अम्बिकापुर से 10 किलोमीटर आगे से एक टीव्हीएस अपाचे 160 काले रंग की मोटर सायकल, करीब 3 माह पूर्व की सूरजपुर स्थित सरकारी अस्पताल से एक काले रंग की स्प्लेण्डर मोटर सायकल, करीब 4 माह पूर्व ग्राम सिलफिली से एक काले रंग की आर-15 यामाहा मोटर सायकल, करीब 4 माह पूर्व बगीचा से टीव्हीएस अपाचे 160 मोटर सायकल, करीब 6 माह पूव ग्राम उंचडीह से एक काले रंग का पल्सर एन 160 मोटर सायकल तथा करीब एक सप्ताह पहले ग्राम पटना कोरिया से सफेद रंग का पल्सर एनएस 200 मोटर सायकल तथा ग्राम पचिरा के सूर्यादय अपार्टमेंट से स्पेलेण्डर प्लस मोटर सायकल को चोरी कर आपस में बांट लेना बताए।
            आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की कुल 10 मोटर सायकल कीमत 10 लाख रूपये का बरामद कर आरोपी भूपेन्द्र सिंह पिता स्व. राजेन्द्र सिंह उम्र 19 वर्ष 7 माह निवासी नवापारा, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले के 4 विधि विरूद्व संघर्षरत् बालकों को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एसआई विवेक खलखो, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक रामकुमार नायक, हरिशंकर सिंह, लक्ष्मी नारायण मिर्रे, रविराज पाण्डेय सक्रिय रहे।
         एएसपी संतोष महतो ने बताया कि पकडे गए आरोपीगण चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बस से सफर कर दूर जाते थे और मौका पाकर मोटर सायकल की लॉक तोड़कर वाहन की तार को जोड़कर वाहन चालू कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए मोटर सायकल जिन थाना क्षेत्र से चोरी हुए है वहां की पुलिस को सूचना दे दी गई है।

थाना सूरजपुर पुलिस ने 10 मोटर सायकल की जप्त।
क्र.   गाड़ी का प्रकार,  ईंजन नंबर & चेचिस नंबर
1 स्पेलडर प्लस काला HA10AGHHHA4415, MBLHAR086HHH04908
2 टीव्हीएस अपाचे GESPM2X051128, MD637GE55M2P06339
3 बजाज पल्सर 150 सीसी काला DHXCLE76052, MD2A11CXXLCE64056
4 पल्सर 150 सीसी काला  DHZEF66628, MDZA11CZ6ECF07196
5 पल्सर 200 सीसी JLX-CNK00871, D2A368FX0NCK01464
6 पल्सर 160 सीसी काला PDXCPH74670, MD2B54DX4PCH56266
7 अपाचे काला  DE5LL2601438, MD637DE5XL2L01235
8 स्कूटी एक्टीवा सफेद JF50EW1018131
9 स्पेलेण्डर प्लस काला 00K18E01487, 00K20F01253
10 यामाहा आर-15, 1CK2012557, ME11CK02AC2012571

डीएसपी स्निग्धा सलामे को सम्मानित कर पुलिस परिवार सूरजपुर ने दी विदाई।

सूरजपुर। जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में शनिवार, 30 अगस्त 2024 को डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) सहित पुलिस अधिकारियों ने जिले के ट्रेनी डीएसपी स्निग्धा सलामे तथा पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक श्वेतनिशा पन्ना को विदाई दी। ज्ञात हो कि स्निग्धा सलामे का स्थानान्तरण उप पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव के पद पर हुआ है, वहीं महिला प्रधान आरक्षक श्वेतनिशा पन्ना का स्थानान्तरण तकनीकी सेवाएं शाखा, पुलिस मुख्यालय रायपुर में हुआ है।
             इस दौरान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि डीएसपी स्निग्धा सलामे जिले में ट्रेनी डीएसपी के रूप में कई पदों पर रहते हुए उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। थाना प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए निकाल की दिशा को तेज गति से लेकर गई। स्थानान्तरण पर दोनों को नई पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, नगर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र साय पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रितेश चौधरी, थाना-चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सूरजपुर के डीएसपी सिरिल एक्का व एएसआई साधराम के सेवानिवृत्ति पर हुआ विदाई सम्मान समारोह। डीएसपी 39 वर्ष 8 माह तथा एएसआई 42 वर्ष 8 माह तक पुलिस विभाग में दी अपनी सेवाएं।

सूरजपुर। पुलिस विभाग में लगातार 39 वर्ष 8 माह तथा 42 वर्ष 8 माह तक सेवा देकर 31 अगस्त 2024 को सेवा निवृत्त हुये सूरजपुर जिले में पदस्थ डीएसपी सिरिल एक्का व पुलिस लाईन में पदस्थ एएसआई साधराम के सेवानिवृत्ति पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। जहां डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने दोनों को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे दोनों ही अधिकारियों के परिजन भी मौजूद रहे।
              इस दौरान डीआईजी व एसएसपी श्री एम.आर.आहिरे ने कहा कि दोनों अधिकारी काफी लंबी अवधि तक पुलिस विभाग में लगन व तत्परता के साथ नौकरी करते हुए आमजनता की सेवा और बेहतरी के लिए कार्य करते रहे जिसका नजीता यह है कि दोनों स्वस्थ्य और फिट है। दोनों अधिकारी सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहकर अधिनस्थों को सहयोग व मार्गदर्शन देते हुए कर्तव्य निष्ठ रहते हुए अनुशासन को बनाए रखा। जिले में बेहतर कार्य किये, सदैव मार्गदर्शी रहे और अपने अधिनस्थों को बेहतर कार्य के प्रति प्रोत्साहित करते रहे। सेवानिवृत्त हो रहे दोनों अधिकारियों के स्वस्थ्य, सुखमय पारिवारिक जीवन जीने, दीर्घायु होने व सेवानिवृत्ति के बाद के नये जीवन के पड़ाव की बधाई दी। विदाई सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे दोनों अधिकारियों को पुलिस परिवार के द्वारा उपहार भेंट किया गया।
            इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि विभाग में अधिकारी व जवान जान हथेली पर लेकर घर से निकलते है और काफी विषम परिस्थितियों का सामना डटकर करते है। सदैव अच्छा कार्य करें, किसी के साथ गलत न करें, जब खुद की अंर्तआत्मा किसी किए काम को गुड कहे तो समझे की आपने उत्कृष्ट कार्य किया है और उसका प्रतिफल अच्छा ही मिलेगा। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे डीएसपी सिरिल एक्का ने कहा कि पुलिस विभाग दमदार है और लोगों की सेवा करने का एक अच्छा जरिया है। उत्कृष्ट कानूनी कार्यवाही कर अपराधियों को सजा दिलाए और लोगों की मदद करें। एएसआई साधराम ने भी अपने सेवा के अनुभवों के बारे में बताया।
             इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, नगर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र साय पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रितेश चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, थाना-चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने विशेष किशोर पुलिस ईकाई एवं बाल कल्याण अधिकारियों की ली बैठक। गुमशुदा/अपहृत बच्चों की बरामदगी, महिला व बालकों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश।

सूरजपुर। जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में शनिवार, 30 अगस्त 2024 को डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में जिले में कार्यरत् विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं थाना स्तर पर कार्यरत् बाल कल्याण अधिकारी का कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में बाल संरक्षण, पाक्सो एक्ट, जे०जे० एक्ट, इत्यादि विषयों के सम्बन्ध में वार्ता कर जानकारी दी गई। बैठक के दौरान पाक्सो एक्ट व महिला सम्बन्धी अपराधों में की जाने वाली कार्यवाहियों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया और पुलिस अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किया।
                 इस दौरान डीआईजी व एसएसपी श्री एम.आर.आहिरे ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया। विशेष किशोर पुलिस ईकाई व बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पास्को एवं किशोर न्याय अधिनियम बालकों के अधिकारों एवं उनकी रक्षा के लिए बनाया गया है। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की विवेचना तत्परतापूर्वक संवेदनशीलता से करते हुए आरोपी को सजा दिलाए, ताकि ऐसे अपराधों में कमी आए, बच्चों का लैंगिक शोषण बहुत गंभीर अपराध है, इसकी रोकथाम में मददगार बने। लोगों को जागरूक करें कि महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध की जानकारी पर निकटतम पुलिस थाने में सूचना दे इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाए। अपहृत/गुम इंसान बालक-बालिका की दस्तयाबी विशेष प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। बैठक में क्राईम रेट को कम करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए। डीआईजी/एसएसपी ने बालश्रम व महिला-बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराध से बचाव, नशामुक्ति सहित विविध जानकारी चलित थाना के दौरान देने के निर्देश दिए।
           एएसपी संतोष महतो ने महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध पर संवेदनशील होकर नियमानुसार  समुचित कार्यवाही करने कहा। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ होने वाले अपराध को छुपाना या सूचना ना देने पर भी दण्ड का प्रावधान है। पोस्को एक्ट एवं किशोर न्याय अधिनियम से जुड़े जरूरी नियमों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोई बच्चा शिकायत करने आए या किसी मामले में बच्चा आरोपी हो तो बाल कल्याण अधिकारी सादा कपड़ों में उस बच्चे से बात करें, ताकि बच्चों को थाने के माहौल से अलग सामान्य माहौल मिल सके। ज्ञात हो कि प्रत्येक थानों में 6 बाल कल्याण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
           सामाजिक कार्यकर्ता ओंकार पाण्डेय व अधिवक्ता राकेश गुप्ता ने कहा कि बालकों द्वारा किए किसी कृत्य के मामले पर कार्यवाही के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता की मौजूदगी रहे, विधिविरूद्ध संघर्षरत् बालक अथवा देखरेख की जरूरतमंद बालकों के प्रकरणों की जांच में सामाजिक कार्यकर्ता यथासंभव सहायता करेंगे साथ ही बच्चों के साथ होने वाली क्रूरता, उत्पीड़न व शोषण के विरूद्ध हर कदम पर पुलिस का साथ देंगे।
             इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र साय पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रितेश चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, थाना-चौकी प्रभारीगण, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता ओंकार पाण्डेय, अधिवक्ता राकेश गुप्ता, आयुष जायसवाल, दीपक गुप्ता, विशेष किशोर पुलिस ईकाई व बाल कल्याण पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल लेकर बिना पैसा दिए भागने वाले व्यक्ति को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। ग्राम पण्डोनगर थाना जयनगर निवासी शुभम प्रजापति ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम मदनपुर एनएच 43 स्थित चौदहा पेट्रोल पंप में यह काम करता है दिनांक 22.08.24 के रात्रि में पेट्रोल पंप में होण्डा अमेज सीजी 15 सीडब्ल्यू 2317 को लेकर एक व्यक्ति आया जो गाड़ी में 20 लीटर पेट्रोल डलवाया और गाड़ी के डिक्की में रखे जरकीन में 50 लीटर डीजल डलवाया और 7122.50 रूपये दिए बिना धोखाधड़ी व छल करके भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 185/24 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
             मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस मामले की विवेचना कर संदेही अभिषेक मण्डल को पकड़ा एवं पूछताछ पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि गाड़ी लेकर विश्रामपुर तरफ से सुभाषनगर जाते समय रास्ते में डिक्की में जेरीकेन में रखा हुआ रखा हुआ डीजल तेल गाड़ी का पहिया अचानक से गड्ढे में पढ़ने से अचानक ढक्कन खुलने से डीजल तेल गिर गया तथा गाड़ी में पीछे लगा नंबर प्लेट टेप से चिपकाया था जो गाड़ी तेज चलाते समय कहीं गिर गया और जरकिन को जंगल में ही फेंक दिया, होण्डा अमेज में सामने तरफ गाड़ी का वास्तविक पंजीकृत नंबर सीजी 15 डीयू 8105 लगा है तथा गाड़ी के पीछे तरफ जानबूझकर दूसरा गाड़ी का फर्जी नंबर प्लेट सीजी 15 सीडब्ल्यू 2317 लगाया था, गाड़ी को सुभाषनगर ले जाकर रिश्तेदार के घर के पास खड़ा करके रखना बताया। आरोपी के निशानदेही पर होण्डा अमेज वाहन जप्त कर आरोपी अभिषेक मण्डल पिता स्व. प्रदीप मण्डल उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 गांधीनगर, थाना गांधीनगर जिला सरगुजा को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर निरीक्षक  नरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्दर एक्का, आरक्षक नीरज झा, रवि राजवाड़े, सुरेश तिवारी व सैनिक दीपक मूर्ति सक्रिय रहे।


हत्या के मामले का खुलासा कर थाना ओड़गी पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 18.07.24 को ग्राम कुप्पा निवासी रामसेवक सिंह ने थाना ओड़गी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17 जुलाई 24 को बहनोई रामशरण सिंह निवासी जजावल से ससुराल कुप्पा आया था और खाने पीने के लिए घर से बाहर चला गया था दूसरे दिन उठाये तो नहीं उठा ठुडी जबड़ा के पास चोट का निशान दिखाई दे रहा था। जो गिरने या कठोर चीज से मारने से उसकी मृत्यु हुई है। सूचना पर मर्ग कायम किया और शव का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का लेख किए जाने पर अपराध क्रमांक 61/24 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
                मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने प्रकरण का खुलासा कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना ओड़गी पुलिस मामले की विवेचना के दौरान संदेही रामसेवक से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतक जजावल से अपने ससुराल कुप्पा आया था जहां खाने-पीने के बाद गाली-गलौज करने लगा, मना करने पर भी नहीं माना जिस कारण आवेश में आकर यह ने हथौड़ा से मारकर हत्या कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद फुलेश्वरी के साथ मिलकर लाश को जलाने की नियत से जजावल लेकर गए जहां मृतक के घर वाले पीएम कराने के बाद शव को जलाने की बात कहे।
            आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथोड़ा जप्त कर आरोपी रामसेवक पिता शिवमंगल सिंह उम्र 66 वर्ष ग्राम कुप्पा नवापारा, थाना ओड़गी व फुलेश्वरी पति स्व. रामशरण सिंह उम्र 52 वर्ष ग्राम जजावल बाजारपारा, थाना चंदौरा को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक लखेश साहू, रामाधीन श्यामले, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, अमरेन्द्र दुबे, हृदय लाल, बिजेश राजवाड़े, पन्नेलाल राजवाड़े व महिला आरक्षक सुकन्या सिंह सक्रिय रहे।

आस्था ज्वेलर्स से सोने का जेवर चोरी करने वाले आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी गए सोने का झुमका किया बरामद।

 

सूरजपुर। स्थानीय आस्था ज्वेलर्स संचालक प्रकाश सोनी ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.06.24 को एक अज्ञात व्यक्ति इसके दुकान में आया चांदी का ताबिज खरीदने की बात बोला और 230 रूपये में ताबीज को खरीदा और सोने का झुमका दिखाने को बोला तब यह सोने का झुमका दिखा रहा था उसी समय अज्ञात व्यक्ति एक नग सोने का झुमका और एक सोने का छोटा लॉकेट चोरी कर भागने लगा जिसे पकड़ो-पकड़ो बोलते हुए दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास किया किन्तु वह भाग निकला। थोड़ी दूर में उसका दूसरा साथी मोटर सायकल में था जो उसे बैठाकर बैकुण्ठपुर तरफ भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 366/24 धारा 380, 34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
                मामले की सूचना पर डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने ज्वेलरी दुकान में हुए वारदार को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर धरपकड़ करते हुए मामले का खुलासा करने पुलिस टीम गठित कर लगाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम लगातार विवेचना करते हुए आस्था ज्वेलर्स सहित सूरजपुर शहर के कई सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला और सूचना तंत्र को सक्रिय कर लगाया गया। विवेचना के दौरान विश्वस्त सूत्र से जानकारी मिली कि 2 इरानी व्यक्ति अम्बिकापुर में रूके है और सोने का सामान बेचने के फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम फौरन अम्बिकापुर पहुंची और दबिश देकर दो संदेही उड़ीसा निवासी किस्मत अली और कासीम अली को पकड़ा। बारीकी से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ सूरजपुर मोटर सायकल से आए और आस्था ज्वेलर्स से एक अन्य साथी के द्वारा एक नग सोने का झुमका व एक लॉकेट लेकर भागना बताया। कार्यपालिक दण्डाधिकारी की मौजूदगी में पहचान कार्यवाही भी कराई गई। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 1 नग झुमका कीमत 50 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी (1) किस्मत अली पिता मनौवर अली उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 पटेलनगर, मोहम्मद खरियार रोड, थाना जोंक, जिला नोपाडा उड़ीसा (2) कासीम अली पिता जवाहर अली उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 धोबी पाड़ा, थाना जोंक, जिला नोपाडा उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले में 1 अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एसआई मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, लक्ष्मी नारायण मिर्रे व रविराज पाण्डेय सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।