सूरजपुर। पुलिस विभाग में लगातार 39 वर्ष 8 माह तथा 42 वर्ष 8 माह तक सेवा देकर 31 अगस्त 2024 को सेवा निवृत्त हुये सूरजपुर जिले में पदस्थ डीएसपी सिरिल एक्का व पुलिस लाईन में पदस्थ एएसआई साधराम के सेवानिवृत्ति पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। जहां डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने दोनों को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे दोनों ही अधिकारियों के परिजन भी मौजूद रहे।
इस दौरान डीआईजी व एसएसपी श्री एम.आर.आहिरे ने कहा कि दोनों अधिकारी काफी लंबी अवधि तक पुलिस विभाग में लगन व तत्परता के साथ नौकरी करते हुए आमजनता की सेवा और बेहतरी के लिए कार्य करते रहे जिसका नजीता यह है कि दोनों स्वस्थ्य और फिट है। दोनों अधिकारी सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहकर अधिनस्थों को सहयोग व मार्गदर्शन देते हुए कर्तव्य निष्ठ रहते हुए अनुशासन को बनाए रखा। जिले में बेहतर कार्य किये, सदैव मार्गदर्शी रहे और अपने अधिनस्थों को बेहतर कार्य के प्रति प्रोत्साहित करते रहे। सेवानिवृत्त हो रहे दोनों अधिकारियों के स्वस्थ्य, सुखमय पारिवारिक जीवन जीने, दीर्घायु होने व सेवानिवृत्ति के बाद के नये जीवन के पड़ाव की बधाई दी। विदाई सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे दोनों अधिकारियों को पुलिस परिवार के द्वारा उपहार भेंट किया गया।
इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि विभाग में अधिकारी व जवान जान हथेली पर लेकर घर से निकलते है और काफी विषम परिस्थितियों का सामना डटकर करते है। सदैव अच्छा कार्य करें, किसी के साथ गलत न करें, जब खुद की अंर्तआत्मा किसी किए काम को गुड कहे तो समझे की आपने उत्कृष्ट कार्य किया है और उसका प्रतिफल अच्छा ही मिलेगा। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे डीएसपी सिरिल एक्का ने कहा कि पुलिस विभाग दमदार है और लोगों की सेवा करने का एक अच्छा जरिया है। उत्कृष्ट कानूनी कार्यवाही कर अपराधियों को सजा दिलाए और लोगों की मदद करें। एएसआई साधराम ने भी अपने सेवा के अनुभवों के बारे में बताया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, नगर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र साय पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी रितेश चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, थाना-चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।