सूरजपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मतदान केन्द्र की सुरक्षा, मतदान दल के साथ सुरक्षा हेतु लगे पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देने एवं चुनाव शांतिपूर्वक, निर्विध्न एवं निष्पक्ष कराये जाने हेतु प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे। जिसके परिपालन में मास्टर ट्रेनर डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी व डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय के द्वारा जिले में कार्यरत् होमगार्ड व वनरक्षकों के जवानों का एक दिवसीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार 25 फरवरी को रक्षित केन्द्र सूरजपुर में किया।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी ने होमगार्ड व वनरक्षक के जवानों को मतदान के पहले की तैयारी, मतदान दिवस एवं मतदान के पश्चात् की तैयारी के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने मतदान दल के साथ बेहतर तालमेल बनाकर चुनाव ड्यूटी करने, वनरेबल एरिया का मैप तैयार कर वनरेबल एरिया में विशेष सर्तकता बरतने, दुरस्थ क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान विशेष सावधानियां बरतने, पीठासीन अधिकारी के साथ स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम मशीन प्राप्त करने से लेकर चुनाव पूर्ण होने एवं वापस ईव्हीएम मशीन रिर्टर्निंग आफिसर को लौटाने तक सर्तक रहकर ड्यूटी करने, मतदान पार्टी को सुरक्षित मतदान केन्द्र तक ले जाने, मतदान केन्द्र पहुंचने की सूचना एवं मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक घण्टे की खैरियत रिपोर्ट देने, चुनाव ड्यूटी के दौरान परिचय पत्र अनिवार्य रूप से रखने, मतदान के दिन निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों, जिले के थाना/चौकी प्रभारियों के मोबाईल नंबर की जानकारी भी नोट कराया।इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय ने कहा कि मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की आकस्मिक परिस्थितियां निर्मित होती है तो तत्काल मोबाईल अथवा वायरलेस सेट के माध्यम से सीधे निकटतम पेट्रोलिंग पार्टी अथवा संबंधित थाना/चौकी को सूचना दें।इस दौरान रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, सहित वनरक्षक व होमगार्ड के 200 से अधिक जवान उपस्थित रहे।