शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

सीएसपी ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट को दी प्रशिक्षण व जानकारी







सूरजपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में पुलिस के द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट का गठन किया गया है जिन्हें पुलिस के कार्यो की जानकारी, यातायात नियमों से अवगत कराकर उसकी जानकारी दूसरों तक पहुंचाने, स्मार्ट पुलिसिंग के तहत् आम जनता से मधुर संबंध स्थापित करने, इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण देने सहित अन्य जानकारियां देने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे।
स्टूडेंट पुलिस कैडेट के नोडल अधिकारी सीएसपी डी.के.सिंह के द्वारा गत् दिवस जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, विश्रामपुर के स्टूडेंट पुलिस कैडेट को संबोधित करते हुए स्टूडेंट पुलिस कैडेट के कार्यो की व्यापक जानकारी दी और कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है, इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण में आपको पुलिस की सहायता किस प्रकार से करनी है बताया जाएगा, पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकती है ताकि उनकी की जीवन रक्षा हो सके। संदिग्ध कार्यो में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस तक पहुंचाए ताकि उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित हो सके, घटना-दुर्घटना की सूचना क्यों न रात 2 बजे हो मुझ तक अवश्य पहुंचाए आपकी सहायता के लिए पुलिस बल तत्काल पहुंचेगा, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाए आपको डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुशासन सीखे बिना शिक्षा अधूरी है, जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया, नशे की लत से दूर रहने, स्कूल छुट्टी होने पर समय पर घर जाने, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु बने कानून की जानकारी से अवगत कराते हुये अपना एवं पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नंबर नोट कराए। इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह ने कहा कि आप सभी कैडेटों को आगामी दिनों में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना-चौकी का भ्रमण कराई जायेगी। जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई की कक्षा 10वीं छात्रा आंचल गुप्ता के द्वारा मंच का संचालन अंग्रेजी में किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर, कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई विमलेश सिंह, बालक स्कूल सूरजपुर के प्राचार्य लेफ सिंह, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डी.के.साहू, कन्या स्कूल विश्रामपुर के प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य, बालक स्कूल विश्रामपुर के प्राचार्य सुचिता खलखो, शिक्षक सबाबे हुसैन, अनुराग सिंह बघेल, अजय उपाध्याय, सैयद मोहम्मद नसीम, मानसाय टोप्पो, ओमप्रकाश राजवाड़े, सरिता यादव, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुनील दत्त तिवारी, प्रवीण तिवारी, गुलाबचंद साहू, कमलेश पाण्डेय, प्रियंका तिवारी, नारद मिंज, शोभना रंजीत, रविपाल, अमर कुमार जैन, मिनी पणिकर, जयश्री विजय, रेहाना खान, प्रेमदान कुजूर, अन्य शिक्षकगण सहित स्टूडेंट पुलिस कैडेट की छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।